लॉर्स ब्रोरसन बताने पर फालोअर्स को ब्लॉक क्यों कर रही है महुआ मोइत्रा?
कौन हैं लॉर्स ब्रोरसन, क्यों जुड़ रहा महुआ मोइत्रा के साथ नाम, आखिर नाम लेने वालों को ब्लाॅक क्यों कर रहीं TMC सांसद: जानिए सब कुछ
उत्तर प्रदेश में असद-गुलाम के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘अजय बिष्ट’ और ‘मिस्टर ठोंक दो’ कहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ट्विटर पर अपना पुराना नाम पढ़कर लोगों को ब्लॉक कर रही हैं। उनकी इस हरकत का खुलासा ट्विटर यूजर्स ने ही किया है।
दरअसल, 13 अप्रैल को असद के एनकाउंटर के बाद से महुआ मोइत्रा लगातार सीएम योगी को ‘अजय बिष्ट’ कह रही हैं। उन्होंने एनकाउंटर के कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सीएम के लिए कहा था, “उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री अजय बिष्ट तो खुद कहते हैं कि गाड़ी पलट जाती है।” इसके बाद महुआ ने कहा था, “उनका नाम अजय बिष्ट है लेकिन वह खुद को योगी कहते हैं।”
#WATCH | "The other name for Mr Ajay Bisht was 'Mr Thok Do'….so this kind of complete lawlessness, jungle raj, encounter killings always flourished under the gentleman&contiue to do so," says TMC MP Mahua Moitra on police encounter killing of Umesh Pal murder accused today. pic.twitter.com/MS7fy0l4g6
— ANI (@ANI) April 13, 2023
इसी तरह अतीक की हत्या के बाद भी वो बार-बार ट्वीट में योगी आदित्यनाथ को ‘अजय बिष्ट’ कहकर बुलाती रहीं।
उनके ऐसे ट्वीट देखकर जब एक ट्विटर यूजर ने उन्हें उनके ट्वीट पर पुराने नाम ‘महुआ मोइत्रा लार्स ब्रोरसन’ लिखा तो वो भड़क गईं और उस यूजर को ब्लॉक कर दिया।
कौन है लॉर्स ब्रोरसन?
बता दें कि महुआ मोइत्रा ने साल 2002 में डेनमार्क के एक फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी और वह स्कैंडेनेविया में उनके साथ रहती थी। लोगों को उनके रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। बस ये जानकारी है कि बाद में उनका तलाक हो गया था।
इसी आधार पर हिम्स नाम के यूजर ने महुआ के लिए लिखा, “तुम्हें थोड़ा शांत रहना चाहिए महुआ मोइत्रा लार्स ब्रोरसन।” इसके बाद ही महुआ ने उसे ब्लॉक किया। हालाँकि यूजर ने ब्लॉक करने की जानकारी देते हुए लिखा,
“तो पाखंडी रानी महुआ मोइत्रा मुझे ब्लॉक करके भाग गई क्योंकि मैंने उन्हें उनके पुराने नाम महुआ लार्स ब्रोरसन से बुलाया था। ये औरत योगी आदित्यनाथ को उनके पुराने नामों से बुलाती है तब इसे दिक्कत नहीं होती। ये टीएमसी वाले इतने पाखंडी क्यों होते हैं। “
इस घटना के बाद और यूजर्स भी महुआ को उनके पुराने नाम से बुलाने लगे और अजीब बात यह देखने को मिली कि महुआ लगातार सबको ब्लॉक करने लगीं। कई यूजर ने इस संबंध में ट्वीट करके बताया कि महुआ मोइत्रा को ‘लार्स ब्रोरसन’ कहने के बाद उन्हें महुआ ने ब्लॉक कर दिया.
So @MahuaMoitra 's previous name was Mahua Lars Brorson okie!
If Yogi Adityanath is addressed as Ajay Bisht then Mahua Moitra should be Mahua Lars Brorson! https://t.co/Ad83GuHJjl— KishoreIyer (@KishoreIyer5) April 18, 2023