पाक की जीत पर जश्न पर ईशान मियां ने पत्नी पर किया मुकदमा
किस्तान जीता तो बीवी ने फोड़े पटाखे, वॉटसऐप स्टेटस देख पति ने किया मुकदमा
Reported by शादाब रिजवी
रामपुर 06 नवंंबर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले इशान मियां ने अपनी पत्नी राबिया और उसके मायके वालों पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने टी 20-वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया था।
हाइलाइट्स
यूपी के रामपुर में पाकिस्तान की जीत पर पत्नी ने मनाया जश्न
नाराज पति ने पत्नी और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया
पत्नी का कहना है कि पति बेवजह हंगामा खड़ा कर रहा है
पत्नी का आरोप, पति की मारपीट के चलते मायके में रह रही
क़्ट्स्ट्त्द्त्त्ट्क्क्क्क्ट्स्ट्स्ट्त्द
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पाकिस्तान की जीत पर पत्नी राबिया शम्सी ने आतिशबाजी की और भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया। इससे आहत पति ईशान मियां ने अपनी पत्नी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी। 29 अक्टूबर को दी गई शिकायत पर पुलिस ने पांच नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की है। एफआईआर में 153A (भड़काऊ बयान) और आईटी ऐक्ट की धारा 67 लगाई गई है।
घटना गंज थाना क्षेत्र की है। गांव सीगनखेड़ा निवासी इशान मियां ने 29 अक्टूबर को एसपी रामपुर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था। भारतीय टीम यह मैच पाकिस्तान से हार गई थी। इशान मियां ने शिकायत में लिखा था कि पाकिस्तान की जीत पर उसकी पत्नी राबिया शम्सी ने आतिशबाजी छुड़ाई थी। भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाकर अपने वॉटसऐप पर स्टेटस लगाए थे। इशान मियां ने पत्नी के वॉटसऐप स्टेटस के स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ एसपी रामपुर को सौंपे थे।
पत्नी की भाभी पाकिस्तानी, सबने मनाया जश्न: इशान मियां
शिकायत की जांच के बाद एसपी के आदेश पर शुक्रवार (5 नवंबर) को पुलिस ने राबिया और उसके मायके वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अपनी तहरीर में इशान मियां का कहना है कि उनकी पत्नी राबिया शम्सी का मायका रामपुर में ही है। राबिया की भाभी उरूज शम्सी पाकिस्तान की रहने वाली हैं। पाकिस्तान के हारने पर बीबी राबिया, उसकी भाभी और बाकी मायके वालों ने जश्न मनाया। उसकी बीवी और ससुराल वालों ने जिस तरह पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी की है, उससे लगता है कि उनके दिलों में भारत के लिए नफरत है।
पति की मारपीट के चलते मायके में रहती हूं: राबिया
इस बीच, राबिया ने मीडिया से सफाई दी है कि उनके फोन पर स्टेटस किसी बच्चे ने लगाए होंगे। पति बेमतलब स्क्रीन शॉट लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। राबिया के मुताबिक, उनकी और इशान मियां की शादी चार महीने पहले हुई थी। इशान दिल्ली में काम करता है। पति परेशान करता है। मारपीट कर घर से निकाल रखा है, इसलिए मायके में रहती ह।