बिना गेंद डाले पाक विश्वकप क्रिकेट से बाहर,सेफा भारत-न्यूजीलैंड,आस्ट्रेलिया-द.अफ्रीका में

Sports Cricket Icc World Cup News Icc Odi World Cup 2023 Semi Final Schedule Date Qualifier Teams List Fixtures Venue
पाकिस्तान बाहर, इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, जानें कब और कहां खेलें जाएंगे नॉकआउट मैच
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही खेल हो गया, जिसका डर था वही हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया।

नई दिल्ली 11 नवंबर: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज यानी 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में बिना कोई गेंद डले ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।

दरअसल, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को काफी बड़े मार्जिन से हराना था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें अंग्रेजों को करीब 287 और चेज करते हुए 284 गेंद पहले मैच जीतना था। यानी इंग्लैंड जो टारगेट देगी वो उन्हें 3 ओवर के अंदर-अंदर कम्पलीट करना होगा, जोकि नामुमकिन है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 4 टीमें अब मिल गई हैं। भारत समेत सेमीफाइनल के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई कर लिया है।

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई हुई ये 4 टीमें-
वर्ल्ड कप 2023 में 8 में से 8 मुकाबले जीतने वाली मेजबान टीम भारत ने सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। उनके बाद दूसरी टीम साउथ अफ्रीका बनी, जिन्होंने 9 में से 7 मैच अपने नाम किए। वहीं अफगानिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया भी टॉप 4 के लिए क्वालिफाई कर गई थी। लेकिन सारा सस्पेंस चौथे स्पॉट के लिए बना हुआ था। हालांकि अब वो भी क्लियर हो गया है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म होने से पहले ही क्वालिफाई कर गई है, क्योंकि पाकिस्तान का इतने बड़े मार्जिन से जीतना अब असंभव है। 2019 के वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यही हुआ था। कीवी टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच गई थी।

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का शेड्यूल

– भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 नवंबर- मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम

दूसरा सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 16 नवंबर- कोलकाता, ईडन गार्डन्स

फाइनल- 19 नवंबर, अहमदाबाद- नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Cricket Icc World Cup News Pakistan Knocked Out From World Cup Failed To Reach Semifinal Eng Vs Pak Highlights
बड़े बेआबरू होकर निकले हमारे कूचे से… बची इज्जत भी अंग्रेजों से गंवाई, पाकिस्तान आखिरी मैच भी हारा
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लेकर इंग्लैंड के खिलाफ उतरी थी। लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर पाकिस्तान को करारी हार मिली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करते हुए पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना था। लेकिन पाकिस्तान की टीम मैच में 287 रन भी नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान की बैटिंग पूरी तरह फेल रही और उनकी पारी 244 रनों पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान को 93 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जगह बना ली।

इंग्लैंड vs पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों की फिफ्टी

इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था। यह संभव नहीं था लेकिन पाकिस्तान के पास जीत के साथ सफर खत्म करने का मौका था लेकिन वह फेल रहे।

आखिरी 10 ओवर में बनाए 97 रन

इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद दो विकेट पर 240 रन था। उसने अंतिम 10 ओवर में 97 रन बनाए लेकिन इस बीच सात विकेट भी गंवाए। शाहीन अफरीदी ने रिवर्स स्विंग लेती गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड करके उन्हें शतक नहीं बनाने दिया। उन्होंने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इससे पहले बेयरस्टो और डेविड मलान (39 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर इंग्लैंड को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड पहले पावरप्ले में 72 रन बनाने में सफल रहा। मलान के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गोता लगाकर उनका कैच लपका। बेयरस्टो अपने अर्धशतक को शतक में नहीं तब्दील कर पाए। उन्होंने रऊफ को अपना विकेट इनाम में दिया। बटलर ने 18 गेंद पर 27 जबकि ब्रुक ने 17 गेंद पर 30 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की बैटिंग रही फेल

पाकिस्तान की बैटिंग शुरुआत से ही पटरी पर नहीं दिखी। अपना आखिरी वनडे खेल रहे डेविड विली ने दूसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाल फखर (1 रन) का भी बल्ला नहीं चला। कप्तान बाबर आजम (38रन) और मोहम्मद रिजवान (36रन) को स्टार्ट मिला लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सउद शकील ने 29 रनों का योगदान दिया। आगा सलमान ने एक छोर से तेजी से रन बनाए। लेकिन अर्धशतक बनाकर उनके आउट होते ही पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद खत्म हो गई। सलमान ने 45 गेंद पर 51 रन बनाए।

191 रन पर 9 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 53 रनों की साझेदारी बनाई लेकिन टीम की पारी 44वें ओवर में सिमट गई। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 जबकि आदिल रशीद और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। इसी के साथ डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *