नहीं मिली डूबी महिला अधिकारी, रेंजर समेत सभी चार मृतकों का हरिद्वार में अंतिम संस्कार
सर्चिंग में ली जा रही डीप डायवर्स की मदद, तलहटी तक में जाकर हो रही महिला अधिकारी की तलाश, रेंजर्स समेत चारों मृतकों का हरिद्वार में अंतिम संस्कार
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में वाहन के ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना में एक महिला अधिकारी नदी में गिर गई थी जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। लापता वन्य जीव प्रतिपालक की तलाश को एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया था। सुबह से ही एसडीआरएफ घटनास्थल तथा इससे आगे नहर डूबी अफसर को ढूंढ रही है।
ढूंढ में ली जा रही गोताखोरों की सहायता, तलहटी तक में जाकर हो रही महिला अधिकारी की तलाश
ऋषिकेश नौ जनवरी 2024 । राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में वाहन ट्रायल के समय दुर्घटना में लापता महिला अधिकारी की तलाश को एसडीआरएफ का ढूंढ अभियान बिना परिणाम चल रहा है। एसडीआरएफ ने अब गोताखोरों को भी अभियान में उतारा है।
कल सांय चीला पावर हाउस के निकट राजाजी टाइगर रिजर्व का इंटरसेप्टर वाहन टेस्टिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें वन क्षेत्र अधिकारी व उप वन क्षेत्र अधिकारी समेत चार जनों की मौत हो गई थी।
पांच लोग घायल हो गए थे जबकि टाइगर रिजर्व की वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी देवी चीला शक्ति नहर में गिर लापता हो गई थी। सभी पांच घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी है।
एसडीआरएफ ने जारी रखा खोज अभियान
उधर, दुर्घटना के बाद से ही लापता वन्य जीव प्रतिपालक की तलाश को एसडीआरएफ ने ढूंढना शुरू कर दिया था। मंगलवार सुबह से ही एसडीआरएफ घटनास्थल तथा इससे आगे नहर में खोज में जुटी है।
चीला शक्ति नहर को देर रात बंद कर दिया गया था। मगर, अभी तक नहर का पानी कम नहीं हो पाया। इसे देखते हुए एसडीआरएफ ने अब गोताखोरों को सर्चिंग ऑपरेशन में शामिल किया है।
नहर की तलहटी में की जा रही खोज
गोताखोर नहर की तलहटी में जाकर खोज रहे हैं। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वाहन दुर्घटना में लापता महिला अधिकारी की तलाश में देर रात तक खोज अभियान चलाया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण मूल्यांकन कर प्रभावी खोज अभियान को महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहाँ खोज में सफलता की संभावना है।
Rishikesh Chilla Road Accident Four Including Ranger Funeral Held In Haridwar
रेंजर समेत चारों मृतकों का हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
टीम को वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था। सोमवार को ट्रायल के दौरान वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया था।
चीला रेंज में ट्रायल को बुलाए गए इलेक्टि्रक वाहन (ईवी) हादसे में मृतक रेंजर समेत चारों कर्मचारियों का मंगलवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इसमें बड़ी संख्या में वन विभागीय अधिकारी, परिजन और क्षेत्रवासी कर्मचारियों को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
बता दें कि सोमवार को ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी,वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, वन उप क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी,चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह,हिमांशु गोसाई,सैफ अली खान, अंकुश,अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे। वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चीला विद्युत गृह से कुछ आगे अचानक अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराया और फिर चीला शक्ति नहर के पैराफिट से जा टकराया।
पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को खाई से निकाल कर उपचार को एम्स पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी),प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर),सैफ अली खान (पुत्र खलील उल रहमान) और कुलराज सिंह को मृत घोषित कर दिया।
फॉरेंसिक टीम ने लिए सैंपल
आज देहरादून से टेक्निकल एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम दुर्घटनास्थल पहुंची। टीम ने नमूने एऊ कर साथ-साथ दुर्घटना का मैप भी तैयार किया।
चीला मार्ग पर हुई घटना की जांच करेंगे प्रमुख वन संरक्षक
चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना की जांच प्रमुख वन संरक्षक को दी गई है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस संबंध में भुवनेश्वर से फोन पर प्रमुख वन संरक्षक को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।