महिला पॉलीटेक्निक जयपुर दुराचारी प्रिंसिपल मश्कूर अली गिरफ्तार

पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज प्रताप नगर का मामला: प्रधानाचार्य मश्कूर अली पर छात्राओं ने लगाया देहशोषण का आरोप, हंगामा

जयपुर, 13 मार्च 2025। पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज प्रताप नगर में साेमवार सुबह छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्राओं ने प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर अभद्रता और देहशोषण के आराेप लगाए। छात्राओं और स्टाफ ने करीब सवा महीने पहले 3 फरवरी काे तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव काे इसकी शिकायत की थी। सचिव की गठित जांच कमेटी ने प्रिंसिपल काे दोषी पाया तो निलंबित कर दिया गया।

प्रिंसिपल के विरोध के बाद दूसरी बार जांच के लिए कमेटी सोमवार को कॉलेज पहुंची थी। छात्राओं ने इसका विरोध किया। उनका आराेप था कि प्रिंसिपल को बचाने के लिए मिलीभगत कर दूसरी बार जांच करवाई जा रही है। छात्राओं का आराेप है कि 2023 में सैयद मश्कूर अली की नियुक्ति हुई थी। तब से वह छात्राओं के साथ अभद्रता कर रहा था। छात्राओं का कहना है कि पुलिस व परिजनाें काे सूचना देने पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। इसी के चलते छात्राओं ने अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी।

ताले-चेन काे तोड़कर बाहर आईं छात्राएं

विरोध की सूचना पर कुछ छात्राओं के परिजन कॉलेज पहुंच गए। इस पर कॉलेज प्रशासन ने मेनगेट के चेन लगाकर ताला लगवा और गार्ड तैनात कर दिए। छात्राओं काे किसी से बात नहीं करने दी गई। इससे गुस्साई छात्राएं मेनगेट पर लगी चेन व ताले तोड़कर बाहर अा गईं। बाद में जांच करने आई कमेटी ने छात्राओं से बात कर उनकी शिकायतें सुनीं।

बड़े लोगों से मिलाने के बहाने खुद की कार में ले जाकर करता था अभद्रता: छात्राएं

छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल मश्कूर ने कॉलेज में ही छात्राओं का देहशोषण किया है। बेसमेंट में लाइब्रेरी के काेने में अलमारी के पीछे बैठता था। वह एरिया सीसीटीवी कैमरे में कवरेज नहीं हाेता। वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था। खुद का कॉलेज छात्राओं का पर्सनल वाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था।

वह छात्राओं काे बड़े लाेगाें से संपर्क हाेने का झांसा देकर उनसे मिलवाने के बहाने बिना महिला हॉस्टल वार्डन व बिना माता-पिता की अनुमति के अपनी कार में ले जाता था। फिर चलती कार में अभद्रता करता था। क्लास में इंस्पेक्शन के नाम पर छात्राओं व महिला स्टाफ काे धमकाकर खाैफ पैदा करता था। फिर छात्रा काे ऑफिस में बुलाकर अनर्गल बातें करता था।

3 फरवरी काे शिकायत दी ताे निलंबित कर दिया

3 फरवरी काे छात्राओं व स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग काे शिकायत की ताे विभागीय कमेटी जांच करने पहुंची। कमेटी ने प्रिंसिपल काे दाेषी माना। इसके बाद प्रिंसिपल काे निलंबित कर दिया गया। छात्राओं व शिकायत करने वाले स्टाफ का आरोप है कि उन्होंने प्रिंसिपल की शिकायत राज महिला आयोग अध्यक्ष, विशेष सचिव मुख्यमंत्री राज सरकार, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी। सब जगह निराशा हाथ लगी। प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

दूसरी कमेटी जांच को आई तो विरोध: कार्य. प्रिंसिपल

कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल विनाेद जांगिड़ का कहना है कि छात्राओं के पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर लगाए अभद्रता के आराेपाें की जांच करने कमेटी आई थी, जिसका छात्राओं ने विरोध किया। बाद में पुलिस काे बुलाकर छात्राओं की बातचीत करवाई गई। छात्राओं ने पुलिस काे शिकायत दी है। थानाधिकारी प्रताप नगर मनाेज बेरवाल ने बताया कि कॉलेज की करीब 20 छात्राओं ने हस्ताक्षर कर रिपोर्ट दी है, जिसमें प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर दुराचरण का आराेप लगाया है। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर रेखा काे साैंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *