दुनिया के सबसे वृद्ध 125 वर्षीय बाबा शिवानंद ने भी लगवाई वैक्सीन
उम्र 125 साल, उबला खाना, हरदिन योग… दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
वाराणसी में 125 साल के बाबा शिवानंद ने कोरोना का टीका लगवाया। सेंटर पर लोगो ने जब बाबा की उम्र सुनी तो हैरत में पढ़ गए। हालांकि आधार कार्ड पर उनका उम्र देख वॉक इन रजिस्ट्रेशन के जरिए उन्हें टीका लगाया गया।
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी 09 जून।उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स स्वामी शिवानंद ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की लगवाई। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वॉक इन रजिस्ट्रेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें कोविशिल्ड की पहली डोज दी। 125 साल के स्वामी शिवानंद वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के कबीरनगर में रहते हैं।
हमसे ऑनलाइन से बातचीत में वैक्सीन सेंटर पर वॉलंटियर्स के तौर पर काम कर रही एबीवीपी की प्रदेश मंत्री साक्षी सिंह ने बताया की बाबा शिवानंद के आधार कार्ड के मुताबिक, उनकी उम्र 125 साल थी,लेकिन वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान 121 वर्ष की आयु पर उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें वैक्सिनेट कराया गया।
सिर्फ उबले भोजन का करते हैं सेवन
बाबा शिवानंद वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के कबीर नगर कालोनी में रहते हैं। बाबा 125 साल की उम्र में भी इतने ऐक्टिव हैं कि हर रोज सुबह तीन बजे उठने के बाद घंटों योग करते हैं। इसके बाद अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। स्वामी शिवानंद तेल-मसाले वाला आहार नहीं लिया बल्कि सिर्फ उबला भोजन पसंद करते हैं, वह भी आधा पेट। बाबा के आधारकार्ड के मुताबिक, 8 अगस्त, 1896 को उनका जन्म बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में हुआ था। उनके माता-पिता बेहद गरीब थे और भीख मांगकर अपना जीवनयापन करते थे। भूख के कारण उनके माता-पिता का निधन हो गया था, तभी से बाबा ने आधा पेट ही भोजन करने का प्रण लिया।
वृंदावन में दीक्षा फिर आए काशी
स्वामी शिवानंद ने 1977 में वृंदावन रहकर दो साल तक दीक्षा ली। उसके बाद बाबा 1979 में काशी आए और फिर यहीं बस गए। बाबा की दिनचर्या को देख कोई भी उनकी उम्र पर विश्वास नही करता है। बाबा की शिष्या प्रज्ञा मोरोन ने बताया कि जब भी कोई बाबा को देखता है तो उसकी उम्र 70 से 80 साल तक ही बताता ह, लेकिन असल में बाबा की उम्र 125 साल है।
गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है नाम
125 साल के बाबा शिवानंद का नाम जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के तौर पर दर्ज हो सकता है। बाबा के भक्त लगातार इसके लिए प्रयासरत है। वर्तमान में ये रेकॉर्ड जापान के चित्तेसु वतनबे के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।ब्दििि