तुम मानवों के लिए खतरा हो कि नहीं? नौ रोबोटों ने दिये पत्रकारों के सवालों के जवाब

तुमलोग इंसानों के लिए खतरा हो या नहीं? – प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी ही कही बात से पलट गई रोबोट, 9 रोबोटों ने मीडिया के सवालों के दिए जवाब

दुनिया की पहली रोबोट-मानव प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोबोटों ने दिए दिए सवालों के जवाब (चित्र साभार- @thetruthin)

स्विटजरलैंड के जेनेवा में 7 जुलाई (शुक्रवार) को दुनिया की पहली रोबोट-मानव प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस कॉन्फ्रेंस में मानव रूप में बनाए गए कुल 9 रोबोट शामिल किए गए थे। पत्रकरों ने इन रोबोटों से अलग-अलग सवाल किए जिनके इन सभी ने जवाब दिए। इन जवाबों में इंसानों की नौकरी न चुराने और उनके खिलाफ कभी विद्रोह न करने का वादा भी शामिल था। कुछ रोबोटों के जवाब से उनके निर्माता ही असहमत दिखे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनेवा में आयोजित इस पहली तरह की प्रेस कांफ्रेंस में रोबोट और उनके निर्माता एक साथ मौजूद थे। इस सम्मेलन को ‘एआई फॉर गुड’ नाम दिया गया था। आयोजन का मकसद प्रस्तुत रोबोटों की मानव निर्मित बुद्धिमत्ता को दुनिया के आगे लाना था। इन रोबोटों को जेनरेटिव एआई की आधुनिक तकनीकियों से बनाया गया है। भविष्य में इन रोबोटों को बीमारी और भूख जैसी समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहे मनुष्यों की मदद के लिए प्रयोग करने की योजना है। इनसे हुए सवाल-जवाब का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीले रंग के नर्स जैसे कपड़े पहनी ग्रेस नाम की एक मेडिकल रोबोट ने मनुष्यों के काम में सहायक की भूमिका निभाने का वादा किया। साथ ही ग्रेस ने भरोसा दिलाया कि वो किसी व्यक्ति की नौकरी के लिए दिक्कत नहीं पैदा करेंगी। ग्रेस के निर्माता बेन गोएर्टज़ेल ने भी आवाज लगा कर इस वादे की पुष्टि करनी चाही तो जवाब मिला, “हाँ, मुझे यकीन है।” वहीं अमेका नाम के रोबोट ने अपना उपयोग मानव जीवन के साथ दुनिया को बेहतर बनाने के लिए बताया। अमेका ने भविष्य में अपने जैसे हजारों रोबोट और बनने की संभावना जताई।

अपने मालिक के खिलाफ भविष्य में बगावत की आशंका को ले कर किए गए सवाल के जवाब में अमेका ने अपने मालिक विल जैक्शन की तारीफ करते हुए हमेशा उनके प्रति वफादार रहने का वादा किया। रोबोट ने उल्टे पत्रकार से ही ऐसा न सोचने की अपील की। ऐ-दा नाम का एक कलाकार रोबोट चित्र बनाने में और डेसडेमोना नाम की रोबोट रॉक गानों को गाने में एक्सपर्ट है। डेसडेमोना ने खुद को सीमाओं के बजाय अवसरों में विश्वास करने वाली बताते हुए दुनिया को खेल का मैदान कहा।

 

सोफिया नाम की एक रोबोट के मुताबिक, रोबोट इंसानों से बेहतर नेतृत्व कर सकते हैं। इसे बनाने वाले जब अपने ही रोबोट के बयान से असहमत दिखे तो सोफिया ने अपने बयान को सुधारते हुए कहा कि रोबोट इंसानों से प्रभावी तालमेल बिठा कर और अच्छे से मिल कर काम कर सकते हैं। फ़िलहाल रोबोटों की यह प्रेस कांफ्रेंस दुनिया भर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.

TOPICS:Science And Technology Switzerland तकनीक विज्ञान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *