वीडियो बना शक्ति नहर में डूब दे दी जान,कइयो पर आरोप, पुलिस ने कहा -शराबी था

इंसाफ की गुहार लगाकर युवक ने बनाया वीडियो और नहर में कूदकर दी जान, कहा- बीवी-बच्चों को मिले हक
गुडरिच निवासी अजीत (पुत्र सोहन लाल) ने शक्ति नहर किनारे जाकर वीडियो बनाया। नहर में कूदने से पहले वीडियो में अजीत ने कहा कि उसके मरने के बाद उसके बीवी बच्चों को उसका हिस्सा मिले। दो चाचा-चाची ने उसे काफी परेशान किया है। रविवार को पुलिस ने शक्ति नहर में डूबकर लापता युवक की तलाश कराई जिसका शव ढकरानी पावर हाउस के इंटेक से मिल गया।

वीडियो बनाने के बाद शक्ति नहर में कूदा युवक, मौत
मुख्य बिंदु
चाचा-चाची, भाई और एक पुलिसकर्मी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
वीडियो में कहा कि मरने के बाद उसके बीवी-बच्चों को मिले पूरा हक

विकासनगर (देहरादून)03 सितंबर: गुडरिच के एक युवक ने वीडियो बनाने के बाद शक्ति नहर में कूदकर जान दे दी। गुडरिच निवासी अजीत का शव शक्ति नहर में ढकरानी पावर हाउस के इंटेक से बरामद हो गया। वायरल वीडियो में युवक ने परिवार के चाचा-चाची, भाई, एक पुलिसकर्मी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी पर 20 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गुडरिच निवासी अजीत पुत्र सोहन लाल ने शक्ति नहर किनारे जाकर वीडियो बनाया। नहर में कूदने से पहले वीडियो में अजीत ने कहा कि उसके मरने के बाद उसके बीवी बच्चों को उसका हिस्सा मिले। दो चाचा-चाची ने उसे काफी परेशान किया है। उसने 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया। मौके पर आए पुलिसकर्मी ने भी विरोधियों का ही पक्ष लिया। पुलिसकर्मी पर बीस हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया।

वीडियो में कहा- भाई को माफ कर देना

वायरल वीडियो में कहा कि उसके भाई को माफ कर देना। हालांकि, उसके भाई ने भी परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो में अजीत ने अपने दादा की तारीफ की, लेकिन दादी पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया। उसने पुलिस कर्मी पर धमकाने का आरोप भी लगाया।

इंसाफ की गुहार लगा कर नहर में कूदा

युवक ने इंसाफ की गुहार लगाई। वीडियो वायरल करने के बाद उसने शक्तिनहर में छलांग लगा दी। वीडियो वायरल होने से पुलिस व मृतक के स्वजन में हड़कंप मच गया। रविवार को पुलिस ने शक्ति नहर में डूबकर लापता युवक की तलाश कराई, जिसका शव ढकरानी पावर हाउस के इंटेक से बरामद हो गया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार युवक अपने मां पिता के साथ मारपीट करता था, इसलिए मौके पर पुलिस भेजी जाती थी। वायरल वीडियो में लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।
सिपाही लाइन हाजिर
युवक ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया. जिसके बाद उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद युवक ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी. वीडियो में युवक ने कई रिश्तेदारों और पुलिस के एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
युवक ने वीडियो में बताया वह मजबूरी में आत्महत्या कर रहा है.
पुलिस के अनुसार अजीत (पुत्र सोहन लाल निवासी गुडरिच थाना विकासनगर) अपने घर से सब्जी लेने को कह विकासनगर बाजार आया था. लेकिन उसने शक्ति नहर किनारे सुसाइड करने से पहले वीडियो बना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.वीडियो में युवक ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाये.उसने बताया कि घरवालों और थाना विकासनगर मेंं तैनात एक सिपाही उसे प्रताड़ित कर रहा है जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है.

आत्महत्या की सूचना पर विकासनगर पुलिस,जल पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंची. जिसके बाद शक्तिनहर में सर्च अभियान चलाया गया. आज ढकरानी पावर हाऊस के इंटेक से युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक की पत्नी ने एक प्रार्थना पत्र अपने ससुराल पक्ष सोहन,लीला देवी,आकाश,सेवा राम,सुलोचना,रघुवीर व अन्य के उसके पति को उकसाने व खुद के पति अजीत के शक्तिनहर में कूद कर आत्महत्या करने के संबंध में दिया है. प्रार्थना पत्र व वायरल वीडियो के आधार पर सोहन,लीला देवी,आकाश,सेवा राम,सुलोचना,रघुवीर,आशा व अन्य के विरूद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.साथ ही विकासनगर में नियुक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन देहरादून अटैच किया गया है. साथ ही युवक के लगाये गये आरोपों की उच्चस्तरीय जांच भी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *