इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दिकी भी था छांगुर गैंग मेम्बर,
उत्तर्रा प्रदेश इम ब्रांच का इंस्पेक्टर भी छांगुर बाबा के गैंग का था मेंबर! 2019 के अपहरण मामले से खुला राज
UP Crime Branch Inspector: यह मामला तब सामने आया जब क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के चलते लड़की के परिवार को पता चला कि उसका कार्ड बदर अख्तर सिद्दीकी इस्तेमाल कर रहा है। इसी के बाद उन्होंने नई शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी पर छांगुर बाबा के सहयोगी बदर अख्तर सिद्दीकी के साथ मिले होने और उसे बचाने का आरोप लगा है
यूपी क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर भी छांगुर बाबा के गैंग का था मेंबर! 2019 के अपहरण मामले से खुला राजयूपी क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर भी छांगुर बाबा के गैंग का था मेंबर! 2019 के अपहरण मामले से खुला राज
जांच में छांगुर बाबा की मदद करने में बदर अख्तर सिद्दीकी और क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी की भूमिका भी सामने आई
