उत्तराखंड में वर्षा-बाढ़ से 15 जनहानि, देहरादून में ही 13 ने गंवाये प्राण,16 अभी भी गुम

उत्तराखंड में वर्षा और बाढ़ से 15 जनों की मृत्यु, देहरादून में ही 13 ने गंवाये प्राण, 16 अभी भी लापता
देहरादून में आज वर्षा ने जो विनाश किया है, वो बड़ा ही भयावह है. अभी तक 13 लोगों की मृत्यु चुकी है.

देहरादून 16 सितंबर2025 : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विगत रात से हो रही वर्षा ने जमकर विनाश किया है.  इस बार देहरादून जिले में जनधन की बहुत हानि हुई है. जैसे-जैसे नदियों को पानी उतर रहा है, विनाश के दृष्य भी स्पष्ट दिख रहे हैं. देहरादून पुलिस-प्रशासन के अनुसार रात से हो रही वर्षा और बाढ़ में 13 जनों की मृत्यु हो चुकी है, जिनके शव पुलिस को मिले हैं. ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि कई लोग अभी भी नहीं मिले हैं. पूरे प्रदेश 15 जनों की मृत्यु की पुष्टि प्रशासन ने की है.

प्रेम नगर क्षेत्र में आठ मौतें: देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को टोंस नदी बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कई मजदूर फंसे थे. सभी मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए . इनमें पुलिस को अभी तक आठ शव मिले है. मृतकों में चार महिलाएं और चार पुरुष है. इसके अलावा भी अलग-अलग क्षेत्रों पांच शव मिले हैं.

इसी तरह DIT कॉलेज के पास दीवार गिरने से एक छात्र के दबने  की सूचना थी. खोज हुई तो एसडीआरएफ को छात्र का शव मिल गया. इसके बाद सहस्रधारा में जन्मदिन मनाने पहुंचे तीन जनों के बह गये, उनके शव भी मिल गए . इनमें वह युवक भी है जिसका जन्मदिन था. एक मजदूर की मौत वर्षा से मसूरी में भी हुई .

देहरादून पुलिस के अनुसार जनपद में अभी तक 13 शव मिले है. अभी भी कई जगहों से लोगों के लुप्त होने की खबरें है, जिनकी खोज चल रही है. वर्षा से सबसे ज्यादा हानि मालदेवता और सहस्रधारा क्षेत्र में हुई. यहां नदियों ने भयंकर विनाश मचाया है.

इसके अलावा शहर के बीचों-बीच बहती रिस्पना और बिंदाल नदियां भी उफान पर है. नदी के पास बने घर खतरे में है. वर्षा से देहरादून-हरिद्वार हाईवे भी नेपाली फार्म और डोईवाला बीच क्षतिग्रस्त हो गया. ऋषिकेश में भी इसी तरह की स्थिति  बनी है. यहां भी गंगा और अन्य वर्षाकालीन  नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया .

मुख्यमंत्री धामी उतरे ग्राउंड जीरो : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून शहर और आसपास के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों विशेषकर मालदेवता गये. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर की बात: आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री  मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. दोनों ने मुख्यमंत्री धामी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

15 की मौत, 900 बचाए गए: उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून के अनुसार प्राकृतिक आपदा से देहरादून में 13 जनों की मृत्यु हुई. जबकि एक पिथौरागढ़ और एक जन की मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है.  16 लोग अभी भी गुमे हैं.  3 जन घायल हैं जिनका उपचार हो रहा है. लगभग 900 जन बचाए गये  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *