उरमिला-सुरेश राठौर कुश्ती में किस-किस की होगी दुर्गति?

अंकिता भंडारी VIP कंट्रोवर्सी: वीडियो पर दुष्यंत गौतम की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
उर्मिला सनावर के वीडियो पर पहली बार दुष्यंत कुमार गौतम का बयान आया है. गौतम ने अपना पक्ष रख बड़ी बात कही.
DUSHYANT KUMAR GAUTAM
दुष्यंत कुमार गौतम.

देहरादून /हरिद्वार/दिल्ली 26 दिसंबर 2025 : उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा फिर से छाया हुआ है. कारण खुद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करती उर्मिला सनावर का वो वीडियो है, जिसमें वो नए भेद खोलने का दावा कर रही है. उर्मिला सनावर के वीडियो के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का बयान भी आया है. उन्होंने उर्मिला सनावर के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है.

दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 47 वर्ष राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में दिए हैं. उनके अपने नैतिक मूल्यों, भारतीय जनता पार्टी की प्रमाणिकता को और समाज में महिलाओं व बेटियों के सम्मान को सर्वोपरि माना है. आज तक उनके चरित्र को लेकर ऐसी कोई घटना कभी भी नहीं उछाली गई है.

उर्मिला सनावर के वीडियो पर पहली बार दुष्यंत कुमार गौतम का बयान
आज बड़ा दुखी होकर मैं आपके सामने आ रहा हूं. कुछ असामाजिक और गलत प्रवृत्ति के लोग मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे सभी लोगों को मैं आगाह करना चाहता हूं. जिस प्रकार से मीडिया और सोशल मीडिया में वीडियो चल रही है, उनके नाम पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. यह मामला जहां से शुरू हुआ, उसकी जांच होनी चाहिए. उस व्यक्ति से तथ्य लेने चाहिए और उन तथ्यों की प्रमाणिकता को देखा जाना चाहिए. सब चीज के लिए मैं तैयार हूं.
– दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी –

दुष्यंत कुमार गौतम ने साफ किया है कि जिन लोगों ने भी उनकी छवि की धूमिल की है, उनकी सब की जांच होगी. इसके लिए उन्होंने गृह विभाग को भी पत्र लिखा है. साथ ही जिस व्यक्ति ने ये षड्यंत्र रचा है, उस पर मानहानि की मुकदमा भी होगा.

मेरे विरोध में एक भी शब्द या कार्य ऐसा दिखता हो तो उसे सबूत से साथ पेश करें. मैं अपने राजनीति, सामाजिक और धार्मिक सभी जीवनों से संन्यास ले लूंगा. लेकिन ऐसे षड्यंत्र जो बार-बार उस बेटी का नाम लेकर उसे बदनाम करने का काम कर रहे हैं, वो सही नहीं है. इससे मेरे भी चरित्र हनन का काम किया जा रहा है. ऐसे लोगों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
– दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी –

अभिनेत्री उर्मिला बाल संवारने वाले वीडियो से आई विवादों में, EX MLA सुरेश राठौर संग काठमांडू में शादी का किया दावा

अभिनेत्री उर्मिला सनावर 2024 में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ वीडियो से चर्चा में आई, जिसमें राठौर उनके बाल संवारते दिखे। उर्मिला ने काठमांडू में सुरेश राठौर से शादी का दावा किया और फेसबुक पर उन्हें अपना पति बताया। सुरेश राठौर ने उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। आरती गौड़ के आने से विवाद और बढ़ा, दोनों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाए। विवाद के चलते सुरेश राठौर को पार्टी से विदाई लेनी पड़ी।

अभिनेत्री उर्मिला सनावर 2024 में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ वीडियो से चर्चा में आई।

उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर का वीडियो वायरल।

आरती गौड़ की एंट्री से विवाद और बढ़ा।

हरिद्वार 26 दिसंबर 2025 : सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर सबसे पहले 2024 में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ वीडियो बनाकर सुर्खियों में आई। जिसमें राठौर कंघी लेकर अभिनेत्री के बाल संवारते नजर आए थे। इसके बाद से सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच आरोप-प्रत्यारोप और मुकदमेबाजी का दौर जारी है।

साल 2024 में ही अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने काठमांडू नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करते हुए सुरेश राठौर से शादी का दावा किया था। फोटो में सुरेश राठौर और उर्मिला के गले में माला भी नजर आ रही थी।

इसके बाद से उर्मिला फोटो, वीडियो और सार्वजनिक तौर पर सुरेश राठौर को अपना पति बताती आ रही हैं। इतना ही नहीं, उर्मिला ने अभी तक फेसबुक पर खुद को सुरेश राठौर की धर्म पत्नी लिखने के साथ ही अपने नाम के साथ भी सुरेश राठौर जोड़ा है, जबकि सुरेश राठौर ने पिछले साल उर्मिला सनावर व कुछ अन्य आरोपितों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

इसके बाद उर्मिला सनावर ने भी सुरेश राठौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके परिवार के सदस्यों तक पर गंभीर आरोप लगा डाले। पिछले दिनों कथित तौर पर पूर्व विधायक की बेटी से जुड़ा वीडियो प्रसारित होने के बाद विवाद और बढ़ गया।

राठौर की बेटी ने भी उर्मिला सनावर व अन्य के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। जबकि उर्मिला की भूमिका की जांच अभी चल रही है।

आरती गौड़ की एंट्री से बढ़ा विवाद
पौड़ी जिले के दुगड्डा से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य रही आरती गौड़ और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच सुरेश राठौर को लेकर कई महीने तक विवाद चला। इंटरनेट मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुआ विवाद तब और जोर पकड़ गया, जब आरती गौड़ अपनी कुछ समर्थकों के साथ सहारनपुर में उर्मिला राठौर के घर पहुंच गई।

अभिनेत्री अपने घर पर नहीं मिली, लेकिन शिकायत पर पुलिस ने आरती व अन्य महिलाओं को उर्मिला के घर से निकालकर हिरासत में लिया। ताजा मामले में फिर से उर्मिला, सुरेश राठौर और आरती गौड़ के बीच जबानी जंग जारी है।

आरती और उर्मिला दोनों ही फेसबुक पर लाइव आकर एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल और शब्दों की मर्यादा ही तार-तार कर चुकी हैं। विवाद ज्यादा बढ़ने और राजनीतिक क्षेत्र में इसक असर पड़ने पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर कई बार बैकफुट पर आ चुके हैं।

कई बार मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। मगर क्लेश के चलते उन्हें न सिर्फ अपने परिवार में तनाव झेलना पड़ा, बल्कि पार्टी से भी विदाई लेनी पड़ी।

हालांकि, पूर्व में राठौर एक बयान में बाल संवारने वाले वीडियो पर भी सफाई दे चुके हैं कि फिल्म अभिनेत्री जिस चित्र की बात करती हैं, वह भाभी जी विधायक फिल्म के रिहर्सल का सीन था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *