गौहत्या
गौहत्या, थाने का घेराव, बवाल… Moradabad में बजरंग दल के नेता समेत 4 गिरफ्तार, रोमहर्षक अनावरण
पुलिस के मुताबिक, विरोधी को फंसाने को गौहत्या की गई थी . इसमें स्थानीय बजरंग दल का नेता भी शामिल था. मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुरादाबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपित
मुरादाबाद ,01 फरवरी 2024, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने गोकशी की दो घटनाओं को लेकर रोमहर्षक अनावरण किया है. पुलिस के मुताबिक, इसमें बजरंग दल का नेता भी शामिल था. मामले में आरोपित नेता सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, दो लोग अभी भागे हुए हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.
दरअसल, मामला 16 जनवरी का है जब थाना छजलैट इलाके के कांवड़ पथ पर गोवंश के अवशेष मिले थे. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. इसके कुछ दिन बाद फिर इसी तरह की घटना थाना छजलैट में हुई. 28 जनवरी को चेतरामपुर गांव में गोवंश पड़ा मिला. इसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया था.
गौरतलब है कि दोनों ही घटनाओं की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पुलिस को दी थी. कार्यकर्ताओं ने मामले का अनावरण ना होने और आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर बवाल काटा था. इसकी अगुवाई बजरंग दल के नेता मोनू विश्नोई ने की थी.
पुलिस तत्परता से इस केस को सुलझाने में लगी हुई थी. तभी पता चला कि विरोध-प्रदर्शन करने वाले भी इस क्राइम में शामिल हैं. बीते दिन पुलिस ने सभी को पकड़ केस का अनावरण कर दिया.
गोकशी केस में हुआ सनसनीखेज खुलासा
मामले में गिरफ्तार एक आरोपित शहाबुद्दीन ने कबूला की उसके भाई की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. इसलिए अपने विरोधियों को फंसाने के लिए उसने अन्य आरोपितों से मिलकर एक योजना बनाई. क्योंकि, कथित तौर पर छजलैट थाना प्रभारी ने उसकी बात नहीं सुनी थी इसलिए उनके थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम देना तय हुआ.
शहाबुद्दीन ने अपने साथी नईम (निवासी सिकरी छजलैट) को रुपये देकर कांवड़ पथ पर गोवंश के अवशेष रखवा दिए. इस घटना के बाद बजरंग दल के जिला प्रमुख सुमित विश्नोई उर्फ मोनू, प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने साथियों के साथ मिलकर छजलैट थाना प्रभारी को हटाने के लिए कांठ तहसील में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आरोपितों ने दोबारा से वारदात को अंजाम दिया.
शहाबुद्दीन ने 28 जनवरी की रात दूसरे साथी जमशेद के साथ मिलकर चेतरामपुर गांव में घर के बाहर बंधी गाय को चोरी कर लिया. इसके बाद जंगल में जाकर दोनों ने उसकी जान ले ली. इस दौरान आरोपित सुमित उर्फ मोनू, राजीव चौधरी और रमन चौधरी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया. इसके बाद उसे पुलिस अधिकारियों को एक्स प्लेटफॉर्म पर टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की.
चार आरोपित गिरफ्तार
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 4 आरोपितों शहाबुद्दीन, रमन चौधरी, मुख्य आरोपित मोनू विश्नोई उर्फ सुमित और राजीव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीती 16 और 28 जनवरी को थाना छजलैट से दो गोहत्या के मामले सामने आए थे. दोनो घटनाएं अपराधिक रूप से संदिग्ध मालूम हो रही थीं. पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल की तो मालूम हुआ कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी को जेल भिजवाने को पूरी साजिश रची गई थी.