झगड़े में हमलावर ब्लेडबाज हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूसरा पुलिस पकड़ में

देहरादून में पुराने वैर में मारपीट, ई-रिक्शा चालक की हत्या

देहरादून में एक ई-रिक्शा चालक की मारपीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश जारी है। यह घटना पुराने वैर का परिणाम बताई जा रही है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्रेमनगर  में हत्या के बाद जांच क़रती पुलिस।
सैलून के बाहर दो पक्षों में झगड़ा, ई-रिक्शा चालक ने पहले ब्लेड से किया आरोपित पर हमला

दोनों पक्षों में हुई मारपीट में औंधे मुंह गिरे ई-रिक्शा चालक की मौत

देहरादून 03 नवंबर2025 : प्रेमनगर के स्मिथनगर में पुराने वैर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार उर्फ डीके ने एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला किया। लेकिन संघर्ष में दूसरा व्यक्ति भारी पड़ा और ई -रिक्शा चालक अरुण कुमार औंधे मुंह गिर गया।

उसे आंतरिक चोट आईं। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया तौ चिकित्सक ने उसे मृत बताया। अभी तक मृत्यु के प्रामाणिक कारणों का पता नहीं लग पाया है।

पुलिस का कहना है कि अरुण कुमार के शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले, उसकी नाक से खून निकला था। आशंका है कि अरुण की गला घोंटकर हत्या हुई। प्रकरण में पुलिस ने ब्लेड लगने से घायल युवक पकड़ लिया है,उससे झगड़े की जानकारी ली जा रही है। हत्या स्थल से मृतक अरुण कुमार के हाथ में ब्लेड भी  मिला है।

सोमवार शाम करीब 5:30 बजे स्मिथनगर के न्यू पेरिस हेयर ड्रेसर दुकान के बाहर दो जनों में पुराने वैर में विवाद हुआ । इस बीच ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार उर्फ डीके ने दूसरे युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया।
इसमें दूसरे युवक ने डीके को पीट दिया । संघर्ष में अरुण कुमार उर्फ डीके जमीन पर गिर गया। मृतक का मुंह टी शर्ट से ढंक था। कहा जा रहा है कि डीके पर भी ब्लेड से हमला हुआ है। हालांकि, उसके शव पर कोई निशान नहीं मिले । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टयता गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम में हत्या के कारणों का पता चल सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पहाड़गंज (दिल्ली) का अरुण कुमार उर्फ डीके  काफी समय से स्मिथनगर, प्रेमनगर में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि डीके का किसी बात को लेकर दूसरे व्यक्ति से झगड़ा हुआ था।

मारपीट में वह सड़क पर गिर गया तो दूसरा व्यक्ति वहां से भाग गया। मृतक अरुण कुमार उर्फ डीके की नाक से खून बह रहा था। फारेंसिक टीम ने हत्यास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।

पुलिस ने पकड़ा ब्लेड से घायल 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह  ने बताया कि पुलिस ने झगड़े में ब्लेड से घायल हुआ व्यक्ति पकड़ा  है । उसने बताया कि डीके से पहले भी झगड़ा हुआ था, इसी से उनमें वैर था। वह दोनों सैलून के पास मिल गए और दोनों में झगड़ा-मारपीट हुई। पकड़े  गए व्यक्ति के शरीर में ब्लेड से कई जगह पर घाव हैं। उसके कपड़ों में भी खून लगा था।

दो माह पूर्व ही जेल से छूटा था डीके
10 जनवरी 2022 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विंग नंबर पांच में बाबी सूद अपने दोस्त डीके व अन्य तीन युवकों के साथ पार्टी कर रहा था।  चारों घनिष्ठ थे। इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और डीके ने बाबी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बाबी के गले पर चाकू से वार किए गए थे। घायल बाबी प्रेमनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से दून मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले में बाबी बच गया। डीके के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा हुआ, तब से डीके व उसके दो अन्य साथी जेल में थे। दो माह पहले ही वह जेल से छूटा।

आरोपित जाते हुए बोला, पुलिस को बुलाओ
घटनास्थल पर पता चला कि डीके सोमवार शाम सैलून गया और वहां पर दाढ़ी कटवा बालों पर कलर करवाया। बाहर आया तो आरोपित से उसका आमना-सामना हो गया। तब अरुण कुमार उर्फ डीके के हाथ में ब्लेड था और उसने ब्लेड से आरोपित पर हमला कर दिया।

आरोपित हमले के बाद पैदल ही वहां से भागा और लोगों को पुलिस बुलाने को चिल्लाया। घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी  रीना राठौर, थानाध्यक्ष कुंदन राम व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को पूछताछ की। पुलिस सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी साथ ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *