दनकौर प्रेम विवाह

ग्रेटर नोएडा: मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, परिजनों से जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा, Video
ग्रेटर नोएडा में एक मुस्लिम युवती ने अपनी मर्जी से हिंदू युवक राहुल से दिल्ली के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इसके बाद युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि उसके परिवार से उसे और राहुल को जान का खतरा है. धमकियों के कारण दोनों छिपकर रहने को मजबूर हैं. युवती ने दनकौर पुलिस और कमिश्नरेट से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दिल्ली के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.(Photo: Arun Tyagi/ITG)

ग्रेटर नोएडा,10 दिसंबर 2025,ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक मुस्लिम युवती के अपनी मर्जी से हिंदू युवक राहुल से शादी करने का मामला चर्चा में आ गया है. युवती ने दावा किया है कि वह वयस्क है और उसने किसी भी दबाव बिना 8 दिसंबर को दिल्ली के एक मंदिर में सनातन परंपरा से शादी की है.

विवाह का वीडियो और युवती का बयान सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह स्पष्ट कहती दिखी जा सकती है कि उसने अपनी इच्छा से यह शादी की है.

परिवार से खतरे का आरोप, पुलिस से सुरक्षा की मांग

युवती का कहना है कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज हैं और उसे व उसके पति राहुल को जान का खतरा है. युवती ने बताया कि परिवार से मिल रही धमकियों के चलते दोनों डर में जी रहे हैं और इसी से वह परिजनों से छिपकर रह रहे हैं. सुरक्षा की चिंता के चलते युवती ने दनकौर पुलिस और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा मांगी है. उसका कहना है कि उसे आशंका है कि उसके परिजन किसी भी समय अनहोनी कर सकते हैं,इसलिए पुलिस संरक्षण बेहद जरूरी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती की अपील

वायरल वीडियो में युवती पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसे और राहुल को पूरी सुरक्षा दी जाए,ताकि वे बिना डर अपना वैवाहिक जीवन जी सकें. वीडियो में युवती यह भी कहती है कि वह स्वयं निर्णय लेने की आयु में है और कानून उसे अपनी पसंद के साथी से विवाह करने का पूरा अधिकार देता है. युवती की यह अपील सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चाओं का विषय बनी है.

देखें वीडियो…

पुलिस का बयान और स्थानीय वातावरण

दूसरी ओर, दनकौर पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. थाना पुलिस का कहना है कि जैसे ही लिखित शिकायत मिलती है, जांच शुरू होगी और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई होगी. घटना के बाद पूरे कस्बे में चर्चायें हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर लगातार इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *