धामी
मुख्यमंत्री धामी BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में- कांग्रेस पर मंदिरों को लेकर लगाया बड़ा आरोप – BJP WORKERS CONFERENCE
देहरादून के भाजपा मेयर प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी शामिल हुए.
देहरादून 14 जनवरी 2025 । उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है. निकाय चुनाव को 23 जनवरी को मतदान होगा । इसलिए प्रत्याशी दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी जोरों-शोरों से प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी भी लगातार प्रदेश भ्रमण पर प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
धामी ने देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं का घर-घर जाकर प्रचार करने का आह्वान किया. धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत, समर्पण और निष्ठा ने हमेशा पार्टी को सफलता दिलाई है. इस बार भी कार्यकर्ता देहरादून नगर निगम चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने कहा कि देहरादून को आदर्श शहर बनाने और यहां के नागरिकों की समस्याओं के समाधान को भाजपा सरकार हर समय तत्पर रही है. निकाय क्षेत्र में ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनने पर विकास योजनाओं का तेजी से विस्तार होगा और देहरादून हर स्तर पर नए विकास की दिशा में अग्रसर होगा. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है. यह जनता पर निर्भर है कि उन्हें मंदिर वक्फ बोर्ड को सोंपने वाली कांग्रेस चाहिए या धर्म की रक्षा को समर्पित भाजपा चाहिए.
यही नहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर व्यंग्य कसा कि ‘यदि कांग्रेस सत्ता में आई, तो वे अगले पांच साल तक यही बहाना बनाकर देहरादून के विकास के नाम पर जनता को ठगते रहेंगे कि न उनकी राज्य में सरकार है, न ही केंद्र में’. मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे निकाय चुनावों में जीत सुनिश्चित करने को पूरी निष्ठा और जोश के साथ कार्य करें.
TAGGED:
देहरादून भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल
सीएम धामी का कांग्रेस पर आरोप
देहरादून मेयर चुनाव
BJP WORKERS CONFERENCE