पटना लव जिहाद: बेटी के प्रेमी शोएब ने मरवा डाले वकील जितेंद्र मेहता

बिहार Lawyer Murder Case: बेटी के आशिक ने करवा दी पिता की हत्या, पटना में वकील हत्याकांड का 48 घंटे में उद्भेदन
Patna Police: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा  ने बताया कि हत्या की शुरुआत से ही हमें जानकारी मिल गई कि मृतक जितेंद्र मेहता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह अपने बेटी के बॉयफ्रेंड से जरुर नाराज थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा

बिहार के पटना में सुलतानगंज थाना से मात्र 300 गज दूर वकील जितेंद्र मेहता की दिनदहाड़े मारकर हत्या मामले को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा दिया है. हत्या में पुलिस ने आठ गिरफ्तारियां की है. इसके साथ ही एक पिस्तौल और एक मैगजीन भी पुलिस ने ढूंढ निकाली है।

 

मामले का पुलिस ने किया अनावरण?

हत्यारा कोई और नहीं बल्कि वकील की बेटी का बॉयफ्रेंड था, जिसने शूटर को डेढ़ लाख रुपये सुपारी दे अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को मरवा दिया.  पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जब हत्या हुई थी, तभी से हम लोग अनुसंधान में जुटे थे. 24 घंटे में इस हत्या में शामिल सभी लोगों की जानकारी इकट्ठा कर ली गई और 48 घंटे में इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ लिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि हत्या की शुरुआत से ही हमें जानकारी मिल गई थी कि मृतक जितेंद्र मेहता की किसी से कोई शत्रुता नहीं है, लेकिन वह अपने बेटी के बॉयफ्रेंड से नाराज थे. इसके लिए वह बेटी को भी हमेशा भला बुरा कहते थे. इसके बाद हमारी टीम ने सघन छापेमारी कर पकडधकड की तो उनकी बड़ी बेटी का बॉयफ्रेंड मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू, जो एसी मैकेनिक है, से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह संबंध काफी पुराना था.

बताया गया है कि इन्होने 2022 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन जितेंद्र मेहता इसे मानने को  तैयार नहीं थे. वह इसका विरोध कर रहे थे, इसी को लेकर शोएब ने अपने रास्ते का कांटा बने जितेंद्र मेहता को हटाने का प्लान बनाया. हालांकि सोनू के इस प्लान में वकील साहब की बेटी थी या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी बातें सामने नहीं आ रही है कि उनकी बेटी भी इस में शामिल थी. यह सारी प्लानिंग सोनू की रची हुई थी.

उन्होंने बताया कि सोनू ने अपने दोस्त आकाश उर्फ कल्लू और मोहम्मद अली से इसे लेकर सम्पर्क साधा और उन दोनों के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड का षडयंत्र रचा. इन दोनों ने ही दो शूटर निरंजन और आदित्य को डेढ़ लाख में सुपारी दी. 10000 अग्रिम राशि दी गई . वकील पर गोली आदित्य ने चलाई थी.

कांड में आठ लोगों की गिरफ्तारी

निरंजन बाइक पर बैठा हुआ था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना में उपयोग की बाइक भी ढूंढ ली गई है. यह पांच लोग मुख्य रूप से थे, इसके अलावा भी तीन लोग सहयोगी थे । कुल मिलाकर इस पूरे कांड में आठ जने पकड़े जा चुके हैं और पूरे मामले का उद्वेदन हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *