पति से झगड़ छोड़ा घर,बाहर बिक गई 50 हजार में,खरीरदार जा पहुंचा कोर्ट मैरिज को
hindi Newsstateuttar pradeshmeerutWoman Sold For Fifty Thousand In Saharanpur Revealed During Court Marriage
पति से झगड़ छोड़ा घर,बाहर बिकी 50 हजार में,खरीरदार लव मैरिज करने जा पहुंचा कोर्ट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पति से झगड़ा करके घर से निकली एक महिला को दो लोगों ने धोखे से अपने साथ ले जाकर 50 हजार हजार में बेचा.खरीदार चला कोर्ट मैरिज करने,पकड़ा गया
सहारनपुर 21 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति से विवाद के बाद घर छोड़कर गई महिला को दो लोगों ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया और फिर उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया। मामला तब उजागर हुआ जब खरीदार महिला को लेकर कोर्ट मैरिज कराने न्यायालय पहुंचा और पुलिस को उस पर शक हो गया।
थाना गंगोह क्षेत्र के खानपुर गांव की रहने वाली महिला की शादी कई साल पहले नानौता निवासी व्यक्ति से हुई थी। दंपति के दो बच्चे भी हैं। कुछ समय पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में महिला घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट नानौता थाने में दर्ज कराई थी।
इसी दौरान जड़ौदा पांडा और दुगचाड़ा के दो युवकों की नजर महिला पर पड़ी। बताया गया कि महिला सहारनपुर अस्पताल क्षेत्र में अकेली घूम रही थी। दोनों युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और देवबंद कोतवाली क्षेत्र के चंदेना कोली गांव के एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये में बेच दिया।
मंगलवार को यह व्यक्ति महिला को लेकर कोर्ट मैरिज के लिए सहारनपुर न्यायालय पहुंचा। कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को रोक लिया। पूछताछ में जब गहराई से जानकारी ली गई तो पूरा मामला सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, महिला के पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी की तलाश लंबे समय से थी। उसने पुलिस को बताया कि अचानक उसकी पत्नी का इस तरह बिक जाना बेहद चौंकाने वाला है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अन्य शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि समाज में महिलाओं की असुरक्षा को भी उजागर करती है।
