फैक्ट-चेक:पूर्व CEC छोड़ भागे भारत? सफेद झूठ

Ex चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर राजीव कुमार कहां हैं? क्‍या कहीं और जाकर बस गए, ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच मचा हंगामा

पूर्व CEC राजीव कुमार पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच माल्टा जाने की अफवाहें फैलीं. करीबी सूत्रों ने बताया कि वे भारत में ही हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था.
‘वोट चोरी’ के आरोपों पर एक ओर देश में हंगामा मचा हुआ है, तो दूसरी ओर चुनाव आयोग के Ex चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर राजीव कुमार के देश छोड़कर जाने की खबरें फैल रही हैं. सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे क‍ि आख‍िर वे हैं कहां? कुछ लोग दावा कर रहे क‍ि राजीव कुमार देश छोड़कर माल्‍टा में जा बसे हैं. लेकिन अब उनके करीबी सूत्रों ने दावा क‍िया है क‍ि राजीव कुमार कहीं नहीं गए. वे भारत में ही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव राजीव कुमार की निगरानी में हुए थे. फरवरी 2025 में उन्‍होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था.

राजीव कुमार . फाइल फोटो

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए लोकसभा चुनावों में ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए, जिसके बाद राजीव कुमार चर्चा में आए. क्‍योंक‍ि उस वक्‍त राजीव कुमार ही मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त थे. इन आरोपों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी, जहां कुछ यूजर्स ने दावा किया कि राजीव कुमार भारत छोड़कर माल्टा में बस गए हैं और वहां की नागरिकता ले ली है. हालांकि, सूत्रों ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया.

कहां से उठी अफवाह
एक यूजर ने लिखा, पूर्व CEC राजीव कुमार के माल्टा जाने का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है. यह सोशल मीडिया की अफवाह मात्र है. उन्होंने यह भी बताया कि राजीव कुमार ने रिटायरमेंट से पहले हिमालय में समय बिताने की योजना का जिक्र किया था. एक अन्य यूजर ने लिखा, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत में हैं और देश छोड़कर नहीं गए. सोशल मीडिया की अटकलों का खंडन. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इन अफवाहों को हवा दी. एक यूजर ने लिखा, पूर्व CEC राजीव कुमार ने कथित तौर पर भारत छोड़कर माल्टा की नागरिकता ले ली. वे क्या छिपा रहे हैं?

हकीकत कहां से पता चली
एक अन्‍य यूजर ने लिखा, वाह! पूर्व CEC राजीव कुमार भारत छोड़कर माल्टा में बस गए. क्यों? क्या राहुल गांधी के वोट चोरी कैंपेन ने उनकी नींद उड़ा दी? इन अफवाहों का खंडन करते हुए एक फैक्ट-चेक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि राजीव कुमार के माल्टा जाने का दावा पूरी तरह झूठा है. रिपोर्ट में PTI के हवाले से कहा गया, राजीव कुमार भारत में ही हैं और माल्टा में नहीं बसे.

राजीव कुमार ने कराए 31 चुनाव
राजीव कुमार ने अपने 4.5 साल के कार्यकाल में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनावों की निगरानी की, जिसमें 2024 का लोकसभा चुनाव भी शामिल था. उनके नेतृत्व में कई सुधार लागू किए गए, जैसे वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए चार तारीखों का प्रावधान, ERONET 2.0 के जरिए वोटर लिस्ट का डिजिटलीकरण और मिसइन्फॉर्मेशन से निपटने के लिए ‘मिथ बनाम रियलिटी’ रजिस्टर की शुरुआत. राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों ने राजीव कुमार को विवादों में ला खड़ा किया. तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मांग की कि राजीव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की जाए, क्योंकि उनके कार्यकाल में कथित तौर पर दोषपूर्ण वोटर लिस्ट तैयार की गई थी.

दो धड़े में बंटा सोशल मीडिया
सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंटी हुए हैं. जहां कुछ लोग राजीव कुमार के खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर मानते हैं, वहीं अन्य का कहना है कि यह विपक्ष की सियासी चाल है. एक यूजर ने लिखा, चुनाव आयोग ने हमेशा निष्पक्षता दिखाई है. इन आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं. वहीं, एक अन्य ने तंज कसा, अगर राजीव कुमार सचमुच माल्टा भाग गए होते, तो अब तक विपक्ष ने संसद में बवाल मचा दिया होता! राजीव कुमार ने अपने विदाई भाषण में कहा था कि चुनाव आयोग लोकतंत्र का पूजा स्थल है और इसे उन लोगों ने बदनाम किया है जो चुनावी नतीजों को स्वीकार नहीं करते।

राजीव कुमार के देश छोड़ने की अफवाह निकली झूठी, खुद बताया कहां से अब तक?
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के देश छोड़कर माल्टा में बसने की अफवाह झूठी साबित हुई है। उन्होंने इन अफवाहों पर सफाई देने से इनकार करते हुए कहा कि कुछ लोग गंदगी फैला रहे हैं। चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वह अभी भी दिल्ली में अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं।

पूर्व चुनाव आयुक्त राजीव कुमार। (फाइल फोटो)

2024 का आम चुनाव कराने वाले देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के देश छोड़कर भागने व माल्टा में बसने की अफवाह झूठी निकली है। वह देश में ही है और उन्होंने इन अफवाहों पर किसी तरह की कोई भी सफाई देने से साफ इनकार किया है लेकिन यह जरूर कहा कि कुछ लोग गंदगी फैला रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में आगे आकर स्थिति साफ करनी चाहिए।

इस बीच जो जानकारी निकलकर सामने आयी है, उनमें वह मुख्य चुनाव आयुक्त रहते दिल्ली में आवंटित अपने सरकारी आवास में अभी भी रह रहे हैं। नियमानुसार वह सेवानिवृत्त के बाद अपने सरकारी आवास में छह महीने तक रह सकते हैं। यदि इसके बाद भी वह रहना चाहें तो वह उसकी अनुमति लेकर छह महीने और रह सकते हैं।

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थीं झूठी अफवाहें
मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से वह बीते 19 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे। गौरतलब है कि इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार रात से 2024 का आम चुनाव कराने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के देश छोड़कर भागने और माल्टा में बसने की अफवाह फैलाई जा रही थी।

कई बार फैलाई जा चुकी उनके लापता होने की अफवाह
आम चुनावों के दौरान भी उनके लापता होने की अफवाह फैलायी गई थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में चुनावी प्रक्रिया के सामने फेक नेरेटिव को सबसे बड़ा खतरा बताया था। साथ ही यह स्वीकार किया था चुनाव के दौरान इस खतरे को वह पहचानने में विफल रहे थे।

Fact Check: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का देश छोड़कर माल्टा में बसने का दावा झूठा, जानें सच

 

Fact Check: सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर एक दावा किया जा रहा है कि वह देश छोड़कर माल्टा चले गए हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों के दौरान “वोट चोरी” का आरोप लगाया था। ये चुनाव तब हुए थे जब राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त थे। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस आरोपों के बाद देश छोड़कर भाग गए हैं और माल्टा में बस गए हैं। उन्होंने माल्टा की नागरिकता भी ले ली है।

हमने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस तरह की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। साथ ही पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजीव कुमार भारत में ही हैं। वह माल्टा में बसने नहीं गए हैं।

क्या है दावा

इस पोस्ट को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के आरोपों के बाद राजीव कुमार देश छोड़कर भाग गए हैं। साथ ही वह माल्टा में बस गए हैं।

लिज़/बरशा (@debunk_misinfos) नाम के एक एक्स यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करके लिखा “पूर्व चुनाव आयोग प्रमुख राजीव कुमार (मई 2022 से फ़रवरी 2025) कथित तौर पर भारत छोड़कर माल्टा में बस गए हैं। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एक शीर्ष चुनाव अधिकारी इतने अचानक भारत क्यों छोड़ देंगे? क्या राहुल गांधी के #VoteChoriExposed के बाद उन्हें #VoteChori में फंसने का डर है? पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल

इस दावे का खंडन करते हुए हमें न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट मिली। पीटीआई की सूत्रों के हवाले से बताया है कि “पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत में हैं और देश छोड़कर नहीं गए हैं, उनके करीबी लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे विदेश में बस गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के वक्त कुमार देश के मुख्य चुनाव आयुक्त थे। उन्होंने इस साल फरवरी में पद छोड़ा है। कुमार के करीबी लोगों ने बताया कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त भारत में ही हैं और माल्टा में नहीं बसे हैं।”

पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि राजीव कुमार का देश छोड़कर माल्टा जाने का दावा गलत है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *