बरेली बवाल: पुलिस ने खोले मुकदमे में 17 नए आरोपितों के नाम, सर्विलांस और फुटेज से पहचान; दो बंदी
बरेली बवाल: पुलिस ने मुकदमे में 17 नए आरोपितों के नाम खोले, सर्विलांस और फुटेज से हुई पहचान; दो गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित
बरेली में बवाल कराने के आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद गुर्गों पर शिकंजा कस रहा है। बवाल के वीडियो व फुटेज देखकर लगातार नए आरोपितों की नामजदगी की जा रही है। अब 17 नए आरोपितों की नामजदगी की गई है। दो और आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।
पुलिस के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को शहर में जो बवाल हुआ था, उसमें दस मुकदमों में 125 लोगों को नामजद करते हुए तीन हजार से ज्यादा अज्ञात आरोपितों को शामिल किया गया था। अब तक इनमें से 86 आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। विवेचना के दौरान पुलिस ने 17 और आरोपितों के नाम बढ़ाए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
इनके नाम बढ़ाए गए
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर निवासी रफीक बेग, मजीद बेग, रिजवान, नासिर खान, लईक अहमद, शफीले अहमद, जाफर, शकील, हसीन का उपद्रवी के रूप में नाम बढ़ाया गया है। थाना किला के गंदा नाला पंजाबपुरा निवासी दाऊद, बारादरी के कांकर टोला निवासी शानू उर्फ टैंपू, आरिफ, वलीद जिलानी, हजियापुर के आरिफ, चक सकलैन के नईम उर्फ लाली, फैजान और कोतवाली के आजमनगर निवासी अफजाल कुरैशी का नाम बढ़ाया गया है। आरोप है कि ये सभी भीड़ जुटाने, उपद्रव कराने के साथ दंगा कराने के षडयंत्र में शामिल थे। गिरफ्तारी बाद इनसे पूछताछ होगी। पुलिस इन पर और धाराएं बढ़ा सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया फुटेज, वीडियो और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने ये नाम बढ़ाए हैं। बवाल में शामिल आरोपितों व आईएमसी नेताओं की कॉल डिटेल से भी इसकी पुष्टि हुई है। इन आरोपियों की बवाल के वक्त लोकेशन भी शहर के उन्हीं प्वाइंट पर पाई गई है। इसे साबित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के फुटेज, डंप डाटा का मिलान किया गया है। पुलिस ने जो नए सॉफ्टवेयर खरीदे हैं, आरोपियों की पहचान में वे काफी कारगर साबित हो रहे हैं।