भुक्तभोगियों ने खोली उत्तराखंड एप्पल मिशन की पोल
एपल मिशन की हकीकत।
“एप्पल मिशन” राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य राज्य में सेब उत्पादन को बढ़ाना तथा किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है, साथ ही राज्य को सेब उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना जिससे एक मजबूत सेब उद्योग स्थापित हो सके।
हिमाचल प्रदेश में सेब की औसत उत्पादकता 7 मैट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है जबकि उत्तराखंड में 4 मैट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है। प्रति इकाई क्षेत्र फल में सेब की उत्पादकता बढ़ाने हेतु आवश्यक है सेब की सघन व अति बागवानी।
सेब की सघन बागवानी –
पारम्परिक सीडलिंग पर आधारित सेब के बागीचे को लगाने में सेब के पेड़ों को काफी दूरी में लगाया जाता है। यह इसलिए किया जाता है क्योंकि पेड़ जैसे- जैसे बड़े होते हैं, वह काफी फैलाव लेने लगते हैं। इसके साथ ही पेड़ों की जड़ें भी इसी अनुपात में फैलती हैं। पेड़ का फैलाव अधिक भूमि में होता है। एक हैक्टेयर क्षेत्र फल में सीड लिंग पर ग्राफ्ट किये 250-300 ही लग पाते हैं।
वही ‘‘सेब की सघन बागवानी’’ में पेड़ से पेड़ की दूरी बमुश्किल कुछ फीट होती है। इस तकनीक में रूट स्टॉक वाले पौंधों का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण जड़ों का फैलाव कम होता है और इसमें मूसला जड़ तो होती ही नहीं।
पारम्परिक बगीचे में जितनी भूमि में 1 सेब का पेड़ लगाया जाता है वही सघन बागवानी में 10 पेड़ लगते हैं ।पारम्परिक बागीचों में लगने वाली सेब की प्रजातियों के बजाय ‘‘सेब की सघन बागवानी’’ में लगाई जाने वाली प्रजातियाँ भिन्न होती हैं, ‘‘सेब की सघन बागवानी’’ में उत्पादन कई गुना अधिक होता है।
बर्ष 2020-21में एप्पल मिशन योजना के निर्धारित मानक एक एकड़ याने 20 नाली भूमि में 1000 सेब पौध रोपण हेतु (बाद के बर्षो में संशोधन किया गया) –
1- नवीन प्रजाति के उच्च संघनता वाले हाईडेन्सिटी पौधे अधिकतम 1000 पौधे रुपए – 1,50,000
2 – डिप सिंचाई व्यवस्था रुपए – 65,000 ।
3- प्लास्टिक मल्चिंग स्थापित करना रुपए- 50,000
4- एन्टी हैलनेट विद ट्रेलिस सिस्टम रुपए – 3,40,000
5- हैल नेट ऑन टॉप कवर रुपए- 1,50,000
6- चैन लिंग फैन्सिग रुपये – 1,60,000
7- दवा एवं खाद रुपए- 15,000
8- औजार संयत्र रुपए – 10,000
9- इन्सटालेशन चार्ज इनक्लूडिंग लेवर चार्ज रुपए – 50,000
10- प्राईमरी सर्वे, सलेक्शन आफ बेनिफीशरी , लेआउटस , मौनिटरिंग एक वर्ष हेतु रुपए -60,000
योग- 12,00,000(बारह लाख)
नोटः स्वीकृत अनुदान 80%, कृषक अंश 20%
08 अक्टूबर को पर्वतीय कृषक बागवान उद्यमी संगठन की बागवानों के साथ हुई बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जिन बागवानों ने वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021 -22, 2022- 23, 2023- 24 एवं 2024-25 में मिशन एप्पल योजना के अंतर्गत सेब के बगीचे लगाए, उन्हें आज तक सरकार से राज्य सहायता की 80% धनराशि नहीं दी गई है।
योजना की स्वीकृति के समय सरकार ने किसानों से 20% कृषक अंश जमा करवाया था, किंतु चार वर्ष बीत जाने के उपरांत भी शेष 80% राज्य अंश न तो किसानों को दिया गया और न ही सेवा प्रदाताओं को उनके बकाए का भुगतान किया गया, इस कारण आज किसान और सेवा प्रदाता दोनों भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
योजना में सरकार ने 80% अनुदान देने का वादा किया था, जिसके आधार पर किसानों ने ₹1,20,000 से लेकर ₹12,00,000 तक की लागत से अपने बगीचे स्थापित किए। अधिकांश किसानों ने यह कार्य या तो ऋण लेकर या सेवा प्रदाताओं को विश्वास में लेकर यह सोचकर कि जब राज्यांश मिलेगा तो वे कर्जमुक्त हो जाएंगें। परंतु चार वर्ष बीत जाने के उपरांत भी न तो भुगतान हुआ और न ही सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई।
वहीं दूसरी ओर समाचार पत्रों और मीडिया में मिशन एप्पल एवं मिशन कीवी की सफलता के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, जबकि वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है।
संगठन को प्राप्त सूचना के आधार पर पांच सौ से अधिक बागवानों एवं सेवा प्रदाताओं का 35 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि का भुगतान होना है। साथ ही छह करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि बागवानों की विभाग के पास कृषक अंश के रूप में जमा है।
इस प्रकरण पर संगठन ने पूर्व में तीन बार उद्यान मंत्री गणेश जोशी के अतिरिक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं सचिव कृषि से मिलकर यह विषय उठाया, किंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिले।
वर्तमान में अधिकारीगण इस मामले को CBI जांच के नाम पर टाल रहे हैं, CBI के नाम पर किसानों के बकाया भुगतान को अनावश्यक रूप से रोका जा रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि यह सब उद्यान विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण बागवानों के बिलों का समय पर भुगतान न करना रहा है। कई जनपदों में कमिशन के चक्कर में बिना बजट आवंटन के ही बागवानों को योजना आवंटित कर दी गई, कई जनपदों के अधिकारियों ने कमिशन न मिल पाने के कारण आवंटित बजट ही सरेन्डर कर दिया ।
https://www.facebook.com/share/v/1Fy7jgQwz9/
कई सेवा प्रदाताओं से मिलीभगत कर योजना में चयनित बागवानों की योजना पूर्ण होने से पहले ही बागवानों को बहला फुसलाकर दस रुपए के स्टांप पेपर योजना पूर्ण होने के प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये ।फिर विवाद होने पर भुगतान नहीं हो पाये।
https://www.facebook.com/share/v/1BcJU58PQh/
अधिकारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण CBI जांच से बचने हेतु बिलों का भुगतान रोके रहे या आवंटित बजट ही लैप्स होने दिया।
आज किसान एपल मिशन योजना अंतर्गत लगे बागों के अनुदान की धनराशि के लिए भटक रहे हैं।
