भूमि ठगी में आहत किसान ने की आत्महत्या

 

4 करोड़ की ठगी से टूटा किसान, होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर दी जान

उत्तराखंड के काठगोदाम में जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की ठगी से परेशान किसान ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर जान दे दी. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोपियों के नाम बताए. पत्नी और बेटा कमरे से बाहर गए, तभी उसने दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.

किसान ने की खुदकुशी 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान 40 साल के सुखवंत सिंह के रूप में हुई है, जो ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के पैगा गांव का रहने वाला था. alt=”अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग पर उत्तराखंड में प्रदर्शन

अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग… सड़कों से बाजार तक सन्नाटा, उत्तराखंड बंद को कई जिलों में काल पर अनसुनी
अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच से सामने आएगा ‘VIP’ का सच? देखें वारदात

पुलिस के अनुसार, सुखवंत सिंह अपनी पत्नी प्रदीप कौर और 14 साल के बेटे गुरसहज सिंह के साथ नैनीताल घूमने आया था. लौटते समय परिवार ने काठगोदाम क्षेत्र के एक होटल में कमरा लिया. इसी कमरे में सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मार ली.

मृतक की पत्नी प्रदीप कौर ने पुलिस को बताया कि रात करीब तीन बजे उन्हें अचानक सिर पर कुछ लगने का एहसास हुआ और उनकी नींद खुल गई उन्होंने देखा कि पति बेहद उत्तेजित अवस्था में थे. डर के कारण उन्होंने अपने बेटे को जगाया और दोनों होटल के रिसेप्शन पर मदद मांगने चले गए. इसी दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हो गया और कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई.

होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई, जहां सुखवंत सिंह खून से लथपथ हालत में पड़े मिले. उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी और बेटे को भी सदमे की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की चोटों का इलाज किया गया.

होटल के कमरे में बंद होकर मारी गोली

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत टीसी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है और घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने पुष्टि की कि मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो पोस्ट किया था.

वीडियो में सुखवंत सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे बक्सौरा गांव में सात एकड़ जमीन दिखाकर दूसरे प्लॉट का रजिस्ट्रेशन करा दिया. उसने दावा किया कि उसने इस सौदे में तीन करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये बैंक के जरिए दिए थे. वीडियो में उसने यह भी कहा कि उसने इस मामले की शिकायत पहले पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *