इंदौर लव जिहाद:प्रेमजाल में होटल में दुष्कर्म, सुल्तान की मां भी धमकाती रही मतांतरण को

madhya pradesh Indore Love Jihad Case Sultan Changed His Name And Trapped Hindu Girl In Love Raped Her Accused Mother Had Also Threatened Her
प्रेमजाल में फंसाकर होटल में दुष्कर्म, हिंदू युवती को धमकाती रही ‘सुल्तान’ की मां, 7 साल से चल रहा लव जिहाद का मामला
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपित युवक की मां भी इस लव जिहाद में शामिल थी। युवती ने बताया है कि यह काम 7 साल से चल रहा है।

इंदौर 21 जुलाई 2025। : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक ने नाम बदलकर एक युवती से दोस्ती की और फिर बाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपित मुस्लिम युवक को पकड़ लिया है।
Indore Love Jihad Case
इंदौर में लव जिहाद का मामला

दरअसल, युवती मूल रूप से हरियाणा की है। वह इंदौर की एक आईटी कंपनी में काम करती है। युवती के मुताबिक, उसी कंपनी में साथ में काम करने वाला युवक सुल्तान रोशन नागोरी ने अपनी असली पहचान छिपाकर दोस्ती की। पहले तो दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन 2018 में सुल्तान ने उसे घुमाने के बहाने स्कीम नंबर 136 स्थित गोल्डन फार्म बुलाया और वहां उसे शराब पिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि उस दौरान आरोपित की फोटो और वीडियो भी बना लिए। बाद में ब्लैकमेल कर शादी को दबाव बनाने लगा।

डरा- धमकाकर कई बार किया दुष्कर्म
युवती ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि वह हिंदू है और धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है। इस पर आरोपित ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसी से ब्लैकमेल करते हुए अजमेर और नखराली ढाणी में भी युवती से दुष्कर्म किया। आरोपित सुल्तान ने युवती को डरा-धमका कर दो दिन तक होटल में लगातार कई बार रेप किया।

हिंदू जागरण मंच से आरोपित को दबोचा
पीड़िता के अनुसार, परेशान होकर वह 2019 में चंडीगढ़ चली गई, लेकिन मार्च 2025 में इंदौर लौटने के बाद आरोपित ने उसका फिर से पीछा करना शुरू कर दिया। हाल ही में उसने युवती को होटल में बुला नशीला पदार्थ खिलाकर फिर से दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और आरोपित को पकड़ लसूड़िया थाना पुलिस को सौंप दिया। संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लव जिहाद का सुनियोजित मामला है।

सुल्तान की मां और उसके दोस्त भी मेरे पर लगातार दबाव बना रहे हैं। सुल्तान की मां ने काले जादू की धमकी दी और कहा कि अगर मैने सुल्तान से निकाह नहीं किया तो मेरी जान ले लेगी। सुल्तान का दोस्त आरिफ भी लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।

पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर लिख ली है। आरोपित और पीड़िता एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और यह जांच भी की जा रही है कि कहीं कोई संगठित गिरोह तो इसमें शामिल नहीं है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *