लस्ट जिहाद:मुस्लिम बन निकाह करो मुझसे, मुसलमान बनो…’, नही मानी तो रॉड से हमला
Uttar pradesh Bareilly Marry me become Muslim harassed girl for 7 months also attacked with iron rod police took this action woman was attacked middle market for opposing love jihad and her four year old daughter was also tried to be kidnapped
‘निकाह करो, मुसलमान बनो…’, बरेली में 7 महीने तक युवती को करता रहा परेशान, लोहे की रॉड से भी किया हमला, पुलिस ने लिया ये एक्शन
उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज मामला आया है. यहां एक युवक ने धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाने को युवती पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे पूरे इलाके में तनाव है. पुलिस ने आरोपित पकड़ लिया है. पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट लिखी गई ।
पुलिस पकड़ में आरोपित
देश में धर्मांतरण को दबाव के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. पुलिस एक्शन भी लेती है. बरेली में भी धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाने वाले रेहान ने युवती पर लोहे की रोड से हमला कर दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित रेहान उर्फ बिट्टू सात महीने से उसे फोन कॉल कर परेशान कर रहा था. वह बार-बार फोन करके युवती से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की जिद करता था- मुझसे निकाह करो और मुसलमान बनो. युवती ने उसे कई बार मना किया, लेकिन आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. युवती ने बताया कि आरोपित के परिवार वाले भी इस साजिश में शामिल थे और लगातार उस पर दबाव बना रहे थे. परेशान होकर युवती ने रविवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राइयान को 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.
दुकान पर आई युवती पर किया हमला
आरोपित पुलिस पूछताछ में बताया कि वह शास्त्री मार्केट, जवाहर होटल वाली गली में रहता है. उसकी पढ़ाई कक्षा पांच तक ही हुई है और वह मिक्सी रिपेयरिंग का काम करता है. आरोपित बताया कि कुछ महीने पहले जब युवती अपनी मिक्सी ठीक कराने उसके पास आई थी, तो उसने बहाने से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था. इसके बाद से वह फोन पर बातचीत करके युवती को परेशान करता रहा. छह सितंबर को युवती फिर उसकी दुकान पर पहुंची तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान आरोपित गुस्से में आकर लोहे की रॉड से युवती पर हमला कर दिया.
युवती ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और हमले में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली. कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी राइयान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा जाएंगा.
युवती के समर्थन में खड़े हुए हिंदू संगठन
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने पीड़िता के पक्ष में कोतवाली पर पहुंचकर धरना दिया. उन्होंने आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और युवती को सुरक्षा देने की मांगकी . संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में असुरक्षा का वातावरण पैदा करती हैं, इसलिए दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अगर परिवार के अन्य सदस्यों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार लव जिहाद का मामला सामने आया है. देहात के बाद अब शहर के अंदर युवक ने अपना नाम और पहचान बदल कर पहले हिंदू लड़की के साथ दोस्ती की. लड़का हिंदू नहीं है ये बात लड़की को तब पता चली जब वग उसपर निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा.
सिर फाड़ दिया, काटे कान और उंगली
जानकारी के अनुसार निकाह के लिए नहीं मानने पर वह उसे धमकी देने लगा. इस पर बात नहीं बनी तो मुस्लिम युवक ने लड़की का पीछा करके बेरहमी से पिटाई कर दी. उसका सिर फाड़ दिया, उसे कान और उंगली तक काट दी. पिछले दो दिनों से थाने चौकिया के चक्कर काट रही है हिंदू संगठन के विरोध के बाद पुलिस अधिकारी को निर्देश पर थाना कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
6 से 7 महीने से था अफेयर
बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक युवती 6 से 7 महीने पहले पडोस की दुकान पर मिक्सी ठीक कराने गई थी. वहां काम करते युवक ने उससे दोस्ती कर ली. युवक ने अपना नाम बिट्टू बताया तो लड़की को लगा कि वह हिंदू है और उसने उसे अपना फोन नंबर दे दिया. कई महीनों दोनों में फोन पर बातचीत होती रही । एक दिन लड़की को पता चला कि युवक हिंदू नहीं मुसलमान है और उसका नाम रेहान है तो लड़की ने बात करना छोड़ दिया.
पोल खुली को देने लगा धमकी
थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित लड़की ने बताया कि तब युवक धमकी देने लगा. उसे इस्लाम कबूल कर उससे निकाह करने को कहने लगा. पीछा करने लगा. कुछ दिन पहले युवती घर से बाहर दवा लेने गई तो युवक ने उसे सर पर लोहे का डंडा मार हमला कर दिया. उसकी उंगली और कान काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
लड़की के सिर में कई गहरे घाव
रेहान के हमले में लड़की के सिर में कई जगह गहरे घाव हैं. वह दो दिनों से युवक की शिकायत करने को पुलिस चौकी के चक्कर काट रही है.कार्रवाई नहीं होने पर युवती ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से शिकायत की। तब हिंदू संगठन के लोग थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की तो अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोतवाली में मुकदमा लिखा गया.
woman was attacked middle market for opposing love jihad and her four year old
चार साल की बेटी को उठा ले जाने की कोशिश
बरेली से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मिक्सी रिपेयरिंग कराने आई तलाकशुदा युवती से समुदाय विशेष के मैकेनिक ने जान पहचान बढ़ाई और धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाने लगा।
यूपी के बरेली से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मिक्सी रिपेयरिंग कराने आई तलाकशुदा युवती से समुदाय विशेष के मैकेनिक ने जान पहचान बढ़ाई और धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाने लगा। युवती ने इनकार किया तो बीच बाजार आरोपी ने धारदार हथियार से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया और उसकी चार साल की बेटी को उठा ले जाने की कोशिश की। मगर भीड़ जमा होने पर आरोपी को भागना पड़ा। इस मामले में सात आरोपियों पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
किला क्षेत्र निवासी युवती का पति से तलाक हो गया है और वह चार साल की बेटी के साथ अपने माता-पिता के साथ रहती है। युवती का आरोप है कि करीब छह-सात महीने पहले वह कोहाड़ापीर पुलिया पर शास्त्री मार्केट निवासी राइयान उर्फ बिट्टू की दुकान पर मिक्सी की मरम्मत कराने गई थी। तभी आरोपी ने युवती का मोबाइल नंबर लिया और फोन करके परेशान करने लगा। युवती ने मना किया लेकिन उसने कॉल करना बंद नहीं किया और कुछ दिन बाद शादी का दबाव बनाने लगा। युवती ने दोनों के अलग समुदाय होने की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया।
धमकी देकर बुलाया और निकाह का बनाया दबाव
युवती का आरोप है कि चार सितंबर को राइयान ने कॉल करके दुकान पर बुलाया। उसने मना किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस पर वह अपनी मां के साथ वहां पहुंची। आरोपित उन लोगों को अपने घर लेकर गया, जहां उसकी बहन रिंकी, सिन्हा, शिमपी, बब्बू, बहनोई वसीम और मां अज्जो उस पर धर्मांतरण कर निकाह का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी गई।
घटना के अगले दिन दर्ज हुई रिपोर्ट
युवती का आरोप है कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी चार साल की बेटी के साथ घी मंडी में जा रही थी। इसी बीच राइयान ने पीछे से किसी धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिरी तो आरोपी उनकी बेटी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने उन्हें बचाकर बेटी को छुड़ाया। इस मामले में उन्होंने किला थाने में तहरीर दी तो मामला कोतवाली क्षेत्र का बताया गया। इस पर रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक युवती को लेकर कोतवाली पहुंचे तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पंकज ने बताया कि युवती के सिर गंभीर चोट आई है और कई टांके लगाए गए हैं।