विवेक बनकर कमरुल हक दो साल रहा घर जमाई,अब गायब
लखनऊ में विवेक बनकर कमरूल हक ने की शादी:सामाजिक कार्यकत्री ने थाने में दी लिखित शिकायत, गिरफ्तार
लखनऊ 24 जुलाई 2025। लखनऊ में रहीमाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ धोखाधड़ी कर शादी करने और फिर भाग जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख गिरफ्तार कर लिया है ।
पीड़िता सामाजिक कार्यकर्ता है। उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 में एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर आर्य समाज मंदिर में उससे शादी की। युवक ने नाम विवेक कुमार रावत पुत्र रामपाल बताया और शादी के बाद वह लखनऊ में किराए के मकान में उसके साथ रहने लगा।
कोरोना महामारी में जब पीड़िता ने युवक से उसके घर चलने की बात कही, तो वह लॉकडाउन का बहाना बनाकर टालता रहा। बाद में वह पीड़िता के मायके में ही रहने लगा और करीब दो वर्षों तक वहीं रहा। जब पीड़िता ने बार-बार उसके घर चलने का दबाव बनाया, तो युवक आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर लखनऊ चला गया और फिर कभी लौटकर नहीं आया।
युवक के घर पहुंची तो पता चला सच्चाई
करीब एक वर्ष तक इंतजार करने के बाद भी जब युवक नहीं लौटा और फोन पर भी टालमटोल करता रहा, तो पीड़िता को शक हुआ। जब उसने खुद आरोपित के गांव पिहानी, जिला हरदोई जाकर उसकी सच्चाई जाननी चाही, तो हैरान रह गई। वहां पता चला कि युवक का असली नाम कमरूल हक (पुत्र रहमतुल्लाह) है और वह मुस्लिम है। उसने मजहब व पहचान छिपाकर युवती से हिंदू बनकर शादी की थी।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह 9 जून को आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी और उसके परिजन उस पर हमलावर हो गए और जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह भागकर उसने खुद को बाथरूम में बंद किया और 1090 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाना पिहानी ले जाकर पूछताछ की, लेकिन पिहानी पुलिस ने घटनास्थल लखनऊ होने की बात कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। बाद में पीड़िता ने रहीमाबाद थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी है।

