‘अपहृत’ पांचों जिला पंचायत सदस्यों ने कहा ‘हम भाजपा के’

नैनीताल: ‘लापता’ पांचों जिला पंचायत सदस्यों का भाजपा में स्वागत, किडनैपिंग पर किया चौंकाऊ अनावरण  – NAINITAL ZILA PANCHAYAT ELECTION

हल्द्वानी 19 अगस्त2025 : नैनीताल जिला पंचायत सदस्यों के कथित किडनैपिंग केस में रोज नया ट्विस्ट आ रहा है. गायब सभी जिला पंचायत सदस्य आज मीडिया के सामने आए, जिनका भाजपा ने सम्मान किया. इस बीच गायब हुए जिला पंचायत सदस्य तरुण कुमार शर्मा ने बड़ा अनावरण भी किया है.

तरुण कुमार शर्मा उन्हीं पांच जिला पंचायत सदस्यों में से एक है, जिनके कथित अपहरण की बात कही जा रही थी. तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि हम जितने भी जिला पंचायत सदस्य है, सभी पिछले दस सालों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े है. वो पहले भी भाजपा के युवा मोर्चा में रहे है. सभी लोग पहले भी पार्टी में थे, है और रहेंगे.

कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब: वहीं कांग्रेस के किडनैप करने के आरोप पर तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वो न तो कभी कांग्रेस के साथ थे और न हीं उनकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है. तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि वो सभी पुष्पा नेगी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप गए थे, लेकिन जब 11 अगस्त को पुष्पा नेगी कांग्रेस में गई तो उन्हें बहुत दुख हुआ. इसीलिए उन्होंने भाजपा का रुख किया और अब भाजपा के साथ ही रहेंगे.

चुनाव के दिन गायब होने सवाल पर दिया जवाब: 14 अगस्त को चुनाव के दिन पांचों जिला सदस्य बिना मतदान किए क्यों गायब हो गए थे और वो कौन लोग थे, जो उन्हें लेकर गए थे, उसका वीडियो भी सामने आया था. इस सवाल के जवाब पर तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोग उन्हीं के थे. वो हमें लेकर आए थे. उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है, जैसा बोला जा रहा है. वो वोट देने भी गए थे, लेकिन वहां पार्टियों के बीच आपस में कुछ हो रहा था. उन्होंने वहां का वातावरण खराब देखा, इसीलिए वो वहां से आ गए.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 अगस्त हुए नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के मतदान और मतगणना का आज 19 अगस्त को रिजल्ट घोषित किया जिसमें अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल एक वोट से जीती तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी बिष्ट जीती हैं. नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद हल्द्वानी में भाजपा ने प्रेस वार्ता कर पांचों कथित अपहृत सदस्यों (दीपक बिष्ट, तरुण शर्मा, विपिन जंतवाल, प्रमोद कोटलिया और डिगर सिंह मेवाड़ी) का माला पहनाकर स्वागत किया.

पूरा मामला जानिए: 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव के समय नैनीताल में जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने उनके पांच जिला सदस्यों को किडनैप कर लिया है. इसी तरह का आरोप भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर लगाया गया था. पांचों सदस्यों को पोलिंग सेंटर के पास से जबरदस्ती ले जाने का वीडियो भी सामने आया था. इससे पांचों सदस्य वोट भी नहीं डाल पाए थे. पुलिस ने दोनों पार्टियों के नेताओं की लिखित शिकायत पर मुकदमा भी लिखा था.

कांग्रेस इस मामले को उत्तराखंड हाईकोर्ट भी लेकर गई थी. उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने 14 अगस्त को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम नहीं जारी किया है. बल्कि चुनाव परिणाम को सीलबंद लिफाफे में रखकर डबल लॉकर में रख दिया था, जिसे आज मंगलवार 19 अगस्त को जारी किया गया.

TAGGED:

BJP WELCOMED MISSING MEMBERS
NAINITAL PANCHAYAT ELECTION
नैनीताल जिला पंचायत सदस्य
नैनीताल चुनाव अपडेट
NAINITAL ZILA PANCHAYAT ELECTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *