शादी के झांसे में नरेंद्र शर्मा बनाये मुसलमान, करोड़ों की भूमि हडपी, यामीन समेत छह को जेल
शादी के झांसे पर मुसलमान बन गए नरेंद्र शर्मा!
खतना भी करवा लिया… सवा तीन करोड़ की जमीन भी चली गई
सार-संक्षेप मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव में नरेंद्र शर्मा के शादी के झांसे में मुसलमान बना संपत्ति हड़पने का सनसनीखेज मामला है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपित यामीन समेत छह जने पकड़े हैं. यामीन ने जुर्म कबूला है. पुलिस ने धर्म परिवर्तन कानून 2021 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा कर गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्ती शुरू कर दी है.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने नरेंद्र शर्मा का धर्मांतरण करने वालों को धर दबोचा
मुजफ्फरनगर,29 अगस्त 2025, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी है. शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव में एक हिंदू अधेड को शादी के झांसे में नशा देकर धर्म परिवर्तन करा उसकी संपत्ति हड़पने का मामला पता चला है.पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में मुख्य आरोपित समेत छह जने गिरफ्तार कर जेल भेज दिये हैं.
नशा देकर धर्म परिवर्तन, संपत्ति हड़प ली
गांव किनौनी निवासी नरेंद्र शर्मा (52 वर्ष) ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसके ही गांव के यामीन ने लालच और षड्यंत्र से उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. यही नहीं, यामीन ने नशे की हालत में नरेंद्र को दबोच जबरन खतना करवा उसकी चोटी कटवा दी. बाद में धीरे-धीरे उसकी जमीन-जायदाद अपने और अपने परिजनों के नाम करा ली. नरेंद्र शर्मा
का कहना है कि यामीन ने पहले दोस्ती गांठी, फिर नशीली दवाइयां खिलाकर कागजात पर दस्तखत करवा लिए. नरेंद्र को होश आया और हकीकत सामने आई, तो उसने थाने का रुख किया.
यामीन ने स्वीकारा अपराध
शाहपुर पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले को गंभीरता से ले तुरंत कार्रवाई की. पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित यामीन के साथ गुलजार, इकराम, हाफिज, नईम मुरसिद और यामीन का नाबालिग बेटा गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में यामीन ने माना कि उसने नरेंद्र शर्मा की संपत्ति हड़पने को धर्म परिवर्तन कराया था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नरेंद्र की करीब पौना बीघा जमीन यामीन ने अपनी पत्नी हफीजन के नाम करवाई. दो बीघा जमीन बेचकर उससे प्लॉटिंग कराई और वाहन खरीदे. इस संपत्ति से एक आर्टिगा गाड़ी और ट्रैक्टर खरीदे गए, जबकि बाकी संपत्ति रिश्तेदारों के नाम कर दी गई.
वपुअ वर्मा ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फर नगर संजय कुमार वर्मा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि किनौनी गांव के नरेंद्र शर्मा ने शिकायत दी थी कि उनका धर्म परिवर्तन कराकर जमीन-जायदाद हड़प ली गई है. जांच में आरोप सही मिला. मुख्य आरोपित यामीन ने पूछताछ में अपराध मान भी लिया है. अब तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और आगे गैंगस्टर एक्ट समेत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी होगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वर्मा ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं में कोई छोड़ा नहीं जाएगा.पुलिस इस मामले को ‘टेस्ट केस’ मानकर हर पक्ष से जांच रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
पीड़ित की आपबीती
वहीं पीड़ित ने मीडिया से बातचीत में रोते हुए बताया कि मैं नरेंद्र कुमार हूं, गांव किनौनी का रहने वाला. यामीन ने मुझे बहला-फुसलाकर पहले पौना बीघा जमीन अपनी पत्नी के नाम कराई. फिर मेरी दो बीघा जमीन बिकवा दी. ट्रैक्टर और गाड़ी भी मेरे नाम से निकाल कर अपने रिश्तेदारों के नाम कर लिए. एक दिन मुझे खिला-पिलाकर जबरन खतना कराया, मेरा जनेऊ और चोटी कटवा दी.
हाफिज ने कहा कि अब तुम्हारा निकाह कराएंगे, मुसलमान बना देंगे. मुझे कुरान पढ़ाई गई, मगर मेरी समझ में कुछ नहीं आया. जब मुझे घर में कैद कर लिया, तो मोहल्लेवालों ने आ मेरी जान बचाई. तब मैं थाने पहुंचा और रिपोर्ट कराई. पुलिस कार्रवाई से मैं संतुष्ट हूं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शाहपुर थाना पुलिस ने किनौनी के मूल निवासी और अभी सांझक में रहने वाले यामीन, उसके भाई गुलजार, साले तितावी के गांव अलीपुर के मूल निवासी व अभी शहर कोतवाली के मिमलाना रोड निवासी इकराम व परिचित तावली के हाफिज शहनवाज व बुढ़ीना खुर्द तितावी के नाई मुर्शीद को पकड़ा है। एक बाल अपचारी भी मददगार निकला। किनौनी के पीड़ित नरेंद्र शर्मा ने बुधवार रात में शिकायत की थी कि यामीन उसके गांव का है। अब वह सांझक में परिवार सहित रहता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वर्मा से बताया कि जांच कराकर सभी छह आरोपियों को पकड़कर पीड़ित के दोनों वाहन व उस्तरा बरामद कर लिया।
किन धाराओं में मुकदमा हुआ?
पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है. इनमें हत्या के प्रयास से जुड़ी धाराओं के साथ धर्म परिवर्तन कानून 2021 की धारा 3/5(1) भी है, जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा है. इसके अलावा धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपित गिरोहबद्ध तरीके से काम कर रहे थे, इसलिए गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा अंकित किया जायेगा. पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में न्यायालय से भी कठोर सजा दिलाने की पूरी कोशिश होगी. संपत्ति की जब्ती की रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है और आगे गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के बाद आरोपितों की अन्य संपत्तियों की भी जांच होगी.

