मोहम्मद रिजवी को जेल,इंडी मंच से मोदी को दी थी ‘गाली’,NRC विरोध में भी था ये पंक्चर वाला 

Who Is Mohammad Rizvi Darbhanga Man Arrested For Abused Pm Narendra Modi Nrc Connection Revealed
कौन है मोहम्मद रिजवी? जिसने मोदी को कहे थे ‘अपशब्द’,  NRC विरोधी आंदोलन का था कार्यकर्ता
बिहार के दरभंगा जिले में पंक्चर लगाने वाले मोहम्मद रिजवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाली देने में बंदी किया गया है। रिजवी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है, लेकिन ओवैसी प्रशंसक बताया जाता है। पुलिस ने उसे पकड़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरभंगा 30 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अपशब्द’  मामले में पुलिस ने दरभंगा जिले के मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को पकड़ जेल भेज दिया है। जांच में स्पष्ट हो गया है कि मोहम्मद रिजवी न तो कांग्रेस का है और न ही राजद का। असदुद्दीन ओवैसी का प्रशंसक जरुर है और अक्सर AIMIM के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा है। पुलिस ने रिजवी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रिजवी ने दरभंगा जिले में एनआरसी विरोधी आंदोलन में भी भाग लिया था। पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कौन हैं मोहम्मद रिजवी …Who Is Mohammad Rizvi मोहम्मद रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे थे।

कौन है मोहम्मद रिजवी?
मोहम्मद रिजवी दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के भपुरा गांव निवासी है। वह पंक्चर बनाने और ड्राइविंग करता है। उसके पिता मोहम्मद अनीस की पोठिया गाछी में पंक्चर की दुकान है, जबकि रिजवी खुद रधिया कुटी गांव में चौक पर पंक्चर बनाता है और बाइक की छोटी-मोटी मरम्मत करता है। समय मिलने पर वह दूसरों की गाड़ी भी चलाता है। मोहम्मद रिजवी चार भाइयों में सबसे छोटा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि उसने दरभंगा में ही एनआरसी विरोधी आंदोलन में भी भाग लिया था।

क्यों चर्चा में आया मोहम्मद रिजवी?
बुधवार को कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सिमरी क्षेत्र में स्वागत मंच तैयार कराया था। इसी मंच से मोहम्मद रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को संबोधित अपशब्द कहे थे। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पूरे राज्य में हलचल मच गई। शुक्रवार को पुलिस ने रिजवी को पहचान कर पकड़ लिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एक पंचर बनाने वाले को मंच से पब्लिक को संबोधित करने का अधिकार मिल जाता है। और वो किसी पार्टी मे शामिल भी नही है…..🤔🤔🤔<br/>सबको अपने जैसा बेवकूफ समझ रखा है क्या…?…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *