आपरेशन नंदी प्रहार में भरतपुर पुलिस रेंज में 40 गौतस्कर बंदी

Rajasthan Bharatpur Rajasthan Police Operation Nandi Against Cow Slaughter 24 Accused Arrested
गौतस्करी पर खिलाफ राजस्थान पुलिस का एक्शन तेज, ‘ऑपरेशन नंदी’ के जरिए मेवात इलाके से दबोचे 24 तस्कर
राजस्थान में गौतस्करी के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन नदी शुरू किया है। इस ऑपरेशन में कई गौतस्करों के ठिकानों की पहचान कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ऑपरेशन नंदी के तहत तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुट गई है। इसी क्रम में मंगलवार को 24 तस्करों को अरेस्ट किया गया।

भरतपुर/ डीग 20 फरवरी 2024: राजस्थान में गौतस्करी के खिलाफ पुलिस कड़ी एक्शन लेने में जुट गई है। पुलिस ने गौ तस्करों पर शिकंजा कसने को ‘ऑपरेशन नंदी प्रहार’ शुरू किया है । इस ऑपरेशन में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को 24 गौ तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है | इस ऑपरेशन में आठ पुलिस टीम ने भाग लिया था।

3 पुलिस चौकियां शुरू, गौतस्करी के खिलाफ करेगी काम
पुलिस के मुताबिक,डीग जिले में गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक राहुल प्रकाश के अनुसार मेवात इलाके में गौतस्करी एवं गौ वध पर रोकथाम के लिए पुलिस ने ऑपरेशन शुरू कर कार्रवाई की। इसमें 24 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 8 थानों की पुलिस और डीएसटी टीम ने भाग लिया था। इलाके में 3 पुलिस चौकियां शुरू कर दी गयी है जो गौतस्करी के खिलाफ काम करेंगी।

पुलिस ने ठिकानों की पहचान दबिश देना किया शुरू
इस तरह की कई चौकियां पहले भी चलती थी मगर दुर्भाग्य से बंद हो गई | मगर फिर से इनको शुरू किया जा रहा है । फिलहाल पुलिस गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एक्शन मोड़ में आ गई है । जानकारी के मुताबिक गौतस्करी गौवंश को हरियाणा के लिए तस्करी करते है, लेकिन अब पुलिस इनके ठिकानों की पहचान कर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ऑपरेशन नंदी प्रहार आगे भी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *