हमेशा कांग्रेस को ही घायल करते हैं अधीर रंजन के तीर
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया था। बीजेपी ने इस मामले को गुरुवार को संसद में उठाया। इरानी ने कहा कि राष्ट्रपति के अपमान पर संसद में और सड़क पर कांग्रेस और उनके नेताओं को देश की प्रथम नागरिक और देश से माफी मांगनी चाहिए।
adhir ranjan chowdhury on president draupdi murmu know when adhir ranjan embarrassed congress with his tweet and comment over pm modi and other
पीएम घुसपैठिया, वित्त मंत्री निर्बला…, विवादित बयान से कई बार कांग्रेस को फंसा चुके हैं अधीर रंजन चौधरी
नई दिल्ली 28 जुलाई: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। अधीर के विवादित बयानों की तीर उनकी ही पार्टी को लग जाते हैं। बाद में माफी और गलती की बात भी नुकसान की भरपाई नहीं कर पाते हैं। पीएम मोदी के प्लेन में स्वीमिंग करने से लेकर राजीव गांधी के ‘बड़ा वृक्ष गिरने…’ के बयान पार्टी की फजीहत करा चुके हैं। अधीर रंजन चौधरी को लेकर लोकसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया था। बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस के साथ ही अधीर रंजन चौधरी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ने कांग्रेस से राष्ट्रपति के इस अपमान को लेकर संसद में और सड़क पर कांग्रेस से माफी की मांग की।
Adhir Ranjan Comment on Draupadi Murmu: सोनिया गांधी ने कहा- अधीर ने माफी मांग ली है, अधीर बोले- कैसी माफी?
1-पीएम मोदी के नए प्लेन में स्विमिंग पूल
इस साल मई में राहुल गांधी के नेपाल टूर को लेकर जब बीजेपी ने सवाल उठाया था तब अधीर रंजन ने मोर्चा संभाला था। उस समय अधीर रंजन ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड़ रुपए के दो प्लेन खरीदे हैं। उस प्लेन में स्विमिंग पूल है और वह (मोदी) उसी में नहाते-नहाते विदेश जाते हैं और वहां भाषण देकर वापस आ जाते हैं। हालांकि, इस बयान को लेकर अधीर रंजन के खिलाफ संसद में खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिया गया था।
2-आप गंगा की तुलना नाली से कर रहे हैं
साल 2019 में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव के दौरान अधीर रंजन की पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी पर भी काफी बवाल मचा था। हालांकि, बाद में अधीर रंजन चौधरी ने इस पर माफी मांग ली थी। उस समय बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की थी। चौधरी ने स्वामी विवेकानंद और पीएम मोदी की तुलना की थी। उस तुलना पर अधीर रंजन ने कहा था कि भाजपा सांसद प्रधानमंत्री की तुलना विवेकानंद से करते हैं, क्योंकि उनके नामों में समानता है। इससे बंगाल की भावनाएं आहत होती हैं। मैंने कहा कि आप मुझे उकसा रहे हैं। अगर आप यह जारी रखेंगे तो मैं कहूंगा कि आप गंगा की तुलना नाली से कर रहे हैं।
3-जब पीएम मोदी ने अधीर रंजन को दी थी गारंटी
दादा उम्र के इस पड़ाव में बचपन का मजा ले रहे हैं
इस साल फरवरी में जब पीएम लोकसभा में बोल रहे थे उस समय अधीर रंजन चौधरी ने बीच में टोकाटोकी कर रहे थे। बार-बार उनके टोकने पर पीएम मोदी ने हंसते हुए उन्हें जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आप कहिए तो मैं बैठ जाऊं। फिर उन्होंने कहा कि दादा उम्र के इस पड़ाव में भी बचपन का मचा लेते रहते हैं। उन्हें टोकने का पूरा हक है। मोदी ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता इस तरह का बयान देते हैं जैसे 100 साल तक नहीं आना है। फिर तो मैंने भी यही तैयारी कर ली है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया कि इतने चुनाव हारने के बाद भी आपके (कांग्रेस) ‘अहंकार’ में कोई बदलाव नहीं आया है।
4-’जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है’
इस साल मई में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट किया था। अधीर ने ट्वीट में लिखा था, ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है’। बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। अधीर के इस ट्वीट को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के नरसंहार से जोड़ कर देखा गया था। हालांकि, अधीर ने कहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस ट्वीट पर बीजेपी ने कांग्रेस और अधीर रंजन को बुरी तरह से घेरा था।
5-मोदी सरकार ने ईडी को ‘इडियट’ बना दिया
नैशनल हेरल्ड से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से हो रही कार्रवाई से नाराज अधीर ने ईडी को लेकर भी विवादित बयान दिया था। अधीर रंजन चौधरी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मौजूदा मोदी सरकार ने ईडी को ‘इडियट’ बना दिया है। हालांकि, इस बयान पर बीजेपी नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने अधीर रंजन की फजीहत कर दी। स्वामी ने ट्वीट कर अधीर रंजन को ‘सुपर इडियट’ बता दिया। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, अधीर चौधरी ने ईडी को इडियट्स का नेतृत्व करने वाला बताया है। ऐसा लगता है कि वह भूल गए हैं कि ईडी डायरेक्टर का चयन तीन सदस्यों की एक कमिटी द्वारा किया जाता है। जिसमें सीजेआई (रमना), पीएम (मोदी), और लोकसभा में विपक्ष के नेता (अधीर चौधरी) होते हैं। इस प्रकार अधीर एक सुपर इडियट है।
6-पीएम, अमित शाह को कहा था घुसपैठिया
साल 2019 में एनआरसी के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी विवादित बयान दिया था। एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, ‘हिंदुस्तान सबके लिए है। ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिये हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। आप खुद माइग्रेंट हैं। वैध-अवैध बाद में पता चलेगा।’ बाद में इस बयान पर जमकर हंगामा मचा था और बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग पर अड़ गई थीं।
7-वित्त मंत्री को कहा था- निर्बला सीतारमण
साल 2019 में कॉरपोरेट टैक्स पर लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर भी विवादित बयान दिया था। चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, ..कभी-कभी मुझे आपको, बहुत सम्मान तो करते हैं आपको हालात देखकर मुझे कहने को दिल करता है कि आपको निर्मला सीतारमण के बदले ‘निर्बला सीतारमण’ कहना ठीक होगा या नहीं, क्योंकि आप मंत्री पद पर हैं लेकिन आप जो चाहते हैं वो आप कर भी पाती हैं या नहीं, मुझे मालूम नहीं। बाद में अधीर रंजन ने निर्मला सीतारमण को बहन बताते हुए माफी मांग ली थी।
8-सत्यपाल मलिक पर साधा था निशाना
अगस्त 2019 में अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर तंज कसा था। अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को वहां का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, क्योंकि उनके व्यवहार के साथ-साथ उनके बयान भी बीजेपी नेता की तरह हैं। इस बयान पर मलिक ने पलटवार किया था। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि अधीर जी ने अपनी पार्टी को कब्र में लिटा दिया है। उन्होंने (अधीर) संसद में जो कुछ भी कहा था, भविष्य में जब कभी भी चुनाव होंगे, उनकी उस बात का उल्लेख होगा।
9-कश्मीर पर सोनिया की कराई थी फजीहत
अगस्त 2019 में ही अधीर रंजन चौधरी ने सदन में कश्मीर के मुद्दे पर सोनिया गांधी समेत कांग्रेस की किरकिरी करा दी थी। सदन में अधीर रंजन ने पूछा था कि 1948 से ही कश्मीर मामले की मॉनिटरिंग यूएन करता आ रहा है तो यह हमारा आंतरिक मामला कैसे हो गया? उन्होंने अपनी बात दोहराई और कहा कि जब शिमला समझौता, लाहौर समझौता हुआ और माइक पॉम्पियो से हमारे विदेश मंत्री ने कहा कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है तो यह अचानक आंतरिक मसला कैसे हो गया? अधीर के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कश्मीर को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करने की बात कही थी।