नूपुर प्रकरण: सलमान के बाद,अब अजमेर दरगाह अंजुमन कमेटी सचिव की धमकी
पैगंबर विवाद में अब अजमेर दरगाह की भी एंट्री, सचिव सरवर चिश्ती ने हिंदुस्तान को दी ये धमकी
Salman Chishti and Sarwar Chishti: देश में धर्मनिरपेक्षता और शांतिपूर्ण संबंधों की बात कहने कट्टरपंथियों के असली चेहरे पैगंबर विवाद के बाद सामने आने लगे हैं. अब अजमेर दरगाह के पदाधिकारियों ने पैगंबर विवाद में हिंदुस्तान को हिला देने की धमकी दी है.
पैगंबर विवाद में अब अजमेर दरगाह की भी एंट्री, सचिव सरवर चिश्ती ने हिंदुस्तान को दी ये धमकी
हमारे देश में बाढ़, बारिश और खराब सड़कों से बड़ा मुद्दा है धर्म. आज भारत में धर्म के नाम पर कई दुकानें खुली हुई हैं. इस बात को आप सरवर चिश्ती (Sarwar Chishti) के इस बयान से समझ सकते हैं, जो अजमेर दरगाह की अंजुमन कमेटी के सचिव हैं. सरवर चिश्ती ने कहा है कि अब एक ऐसा आन्दोलन किया जाएगा, जिससे पूरा हिन्दुस्तान हिल जाएगा. ये वही सरवर चिश्ती हैं, जो PFI यानी Popular Front of India नाम के संगठन का समर्थन कर चुके हैं. इस संगठन पर 2020 में दिल्ली दंगों में शामिल होने के आरोप हैं.
सरवर और सलमान चिश्ती दे चुके हैं जहरीला बयान
इससे पहले अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) ने भी एक भड़काऊ बयान दिया था. सलमान चिश्ती ने कहा था कि जो नूपुर शर्मा का सर तन से जुदा करेगा, वो उसे अपना मकान और दुकान ईनाम में दे देंगे. इस बयान के बाद सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी हो गई थी. अगर आप देखेंगे तो इस समय पूरे देश में कट्टरवाद का माहौल तैयार किया जा रहा है और ये बताने की कोशिश की जा रही है कि जो व्यक्ति पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान करेगा या नूपुर शर्मा का समर्थन करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इस सोच को काफ़ी अरसे से पूरी दुनिया पर थोपने की कोशिश की जा रही है.
सलमान चिश्ती को बचाने में लगी राजस्थान सरकार!
सलमान चिश्ती को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार उसे बचाने में लगी हुई है. सलमान चिश्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान पुलिस बुधवार को उसे गिरफ्तार करके ले जा रही थी. इस वीडियो में राजस्थान पुलिस के अधिकारी चिश्ती को कहते दिख रहे हैं कि वह बोल दे कि नशे में उसने ये बयान दिया था. इस पर सलमान चिश्ती कहता है कि वह नशा नहीं कर करता है. फिर पुलिस अधिकारी उसे समझाते हैं कि अगर ऐसा नहीं बोलेगा तो जेल में लंबा चला जाएगा. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने उसे 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
अजमेर दरगाह जाते हैं लाखों हिंदू
इससे बात स्पष्ट हो रही है कि कुछ लोगों के दिलोदिमाग में मजहब का जहर किस हद तक भर चुका है कि वे दूसरे लोगों को मरवाने के लिए अपना मकान और दुकान तक देने को तैयार हैं. सलमान चिश्ती और सरवार उसी अजमेर की दरगाह (Ajmer Dargah)के पदाधिकारी हैं. जहां पर मुसलमानों के साथ ही हर साल लाखों हिंदू भी दर्शन करने जाते हैं. अब वे पैगंबर के कथित अपमान के नाम पर उन्हीं हिंदुओं को धमकी देने में लगे हैं और इस काम में राजस्थान की कांग्रेस सरकार भी उनका साथ बखूबी निभाती नजर आ रही है.
DSP ने खादिम को कहा- बोलना नशे में दी धमकी:गिरफ्तारी के बाद पुलिस की हमदर्दी का VIDEO सामने आया, DSP का तबादला
यह फाेटो मंगलवार रात का है। जब दरगाह के खादिम हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया गया था।
नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती से हमदर्दी DSP को भारी पड़ गई। बचने की टिप्स देने का वीडियो सामने आने के बाद DSP संदीप सारस्वत को बुधवार रात हटा दिया गया। सारस्वत को APO कर जयपुर भेज दिया गया है। इधर, पुलिस गुरुवार को खादिम के घर पहुंची और मोबाइल बरामद कर लिया। इस सिलसिले में एडिशनल एसपी ने गुरुवार को दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, वीडियो नशे में बनाया या नहीं, एफएसएल रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। आरोपित से हर एंगल पर पूछताछ की जा रही है।
सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एक VIDEO सामने आया था। VIDEO गिरफ्तारी के दौरान का था। इसमें सलमान चिश्ती के साथ चल रहे पुलिसकर्मी की आवाज आ रही है कि ऐसा कौन सा नशा कर रखा था धमकी का वीडियो बनाते समय। DSP संदीप सारस्वत सलमान चिश्ती के कंधे पर हाथ रखकर उसे बचने की सलाह दे रहे हैं। कह रहे हैं कि तुम बोलना कि धमकी देते वक्त नशे में था।
यह VIDEO पूर्व शिक्षा मंत्री और BJP विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार दोपहर को ट्वीट किया। देवनानी ने आरोप लगाया कि पुलिस नूपुर शर्मा की हत्या की मांग करने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को बचा रही है।
DSP की सफाई- मरने की धमकी देने लगा, इसलिए समझाया था
तबादले के बाद DSP सारस्वत ने भी अपनी सफाई दी। सारस्वत ने कहा कि आरोपित नशे का आदी है। जब पकड़ा तो जोर-जोर से रोने लगा। मरने की धमकी देने लगा। ऐसे में उसे समझा बुझा कर लाना पुलिस की जिम्मेदारी थी। थाने तक लाने के लिए उसे दिलासा देने के लिए ऐसा बोला गया।
DSP संदीप सारस्वत की नसीहत का VIDEO सामने आने के बाद बुधवार देर रात उन्हें अजमेर से हटा दिया गया। APO कर जयपुर लगाया गया है।
चिश्ती के घर पर तलाशी, मोबाइल बरामद
गुरुवार को दरगाह थाना पुलिस आरोपित हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को लेकर खादिम मोहल्ला स्थित उसके घर पहुंची। जहां उससे मौका तस्दीक करवाई गई। पुलिस ने कमरे की भी जांच की, जहां यह VIDEO बनाया गया था। पुलिस ने घर से मोबाइल भी बरामद किया है, जिसे लेकर साइबर टीम भी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मोबाइल में कई और VIDEO भी हो सकते हैं।
अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का घर। यहां गुरुवार सुबह पुलिस ने छापा मारा। चिश्ती के से कई और वीडियो मिलने की संभावना है।
वीडियो कब बनाया, कैसे वायरल किया, सबकी जांच होगी- एडिशनल एसपी
इस सिलसिले में एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सलमान चिश्ती ने जिस मोबाइल से वीडियो बनाया और वायरल किया गया, उसे बरामद कर लिया गया है। अब जांच की जा रही है कि वीडियो कब बनाया और कैसे वायरल हुआ। वीडियो नशे में बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, एफएसएल रिपोर्ट आने पर यह स्पष्ट होगा।
बुधवार को सिविल लाइन स्थित जज अजंता अग्रवाल के निवास के बाहर पेशी के दौरान थंब दिखाते हुए आरोपी सलमान चिश्ती।
पुलिस के सामने मीडिया कैमरे पर थम्ब दिखाने पर सांगवान ने कहा कि आरोपित का बिहेवियर ही ऐसा है, उसके परिवार वाले भी यह बात कहते रहे हैं कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं। हालांकि इसकी भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी पर डीएसपी संदीप सारस्वत द्वारा आरोपित सलमान चिश्ती को समझाते हुए वायरल वीडियो को लेकर सांगवान ने बताया कि आरोपित को जिस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लाया जा रहा था, उस दौरान वहां पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया था। इस पर स्थिति को देखते हुए आरोपित को सांत्वना देते हुए थाने लाया गया।
एडिशनल एसपी विकास सांगवान के दावा किया कि पुलिस आरोपित को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं कर रही।
उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं निकालना चाहिए कि पुलिस आरोपित को सपोर्ट कर रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। आरोपित से उसके यूट्यूब चैनल के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले के पीछे कोई और शामिल है या नहीं, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।
पूर्व शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया था VIDEO, कहा- पुलिस अपराधी को समझा रही
VIDEO सामने आने के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने ट्वीट किया। राजस्थान सरकार की पुलिस एक अपराधी को समझा रही हैं। बोल देना नशे में था, ताकि बच जाए। यह गहलोत सरकार की पुलिस खादिम को बचा रही है। हमें लगा अपराधी को सजा होगी। अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने भी ट्वीट कर अजमेर पुलिस को दयालु बताया।