अल्ताफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकली फांसी,
Kasganj Case: मृतक अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जानें मौत की वजह क्या है?
अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. अल्ताफ की कासगंज कोतवाली की हवालात में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने टॉयलेट जाने के बाद हवालात की टॉयलेट में ही सुसाइड कर लिया.
टंकासगंज में पुलिस हिरासत के दौरान अल्ताफ की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में अल्ताफ के मौत की वजह फांसी बताई गई है. वहीं एसपी कासगंज रोहन बोत्रे के मुताबिक, पुलिस हिरासत में युवक ने टायलेट में सुसाइड कर लिया. इस मामले में 5 पुलिसकर्मी ससपेंड किए गए हैं. एएसपी को विभागीय जांच सौंपी गई है. वहीं एसडीएम पटियाली मजिस्ट्रेरियल जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे.
मामले को लेकर राजनीति जारी
गौरतलब है कि कासगंज के थाना कोतवाली में पुलिस हिरासत में मौत मामला ने अब तूल पकड़ लिया है. साथ ही मामले को लेकर अब राजनीति भी हो रही है. यूपी की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं मृतक के परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है.
अल्ताफ की मां शबनम का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की है. अल्ताफ घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था. कभी पुलिस से वास्ता नहीं पड़ा है. जिस घर से लड़की गायब है, उसमें कई महीने पहले उसने टाइल्स लगाई थी. इसके बाद कभी उधर नहीं जाना हुआ. अचानक पुलिस उसे घर पूछताछ के लिए ले गई. अल्ताफ खुदकुशी नहीं कर सकता है, उसकी हत्या हुई है. अल्ताफ के पिता अनपढ़ हैं और उनसे बच्चे का शव देने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया गया.
वहीं आज मृतक के पिता चांद मिया ने कहा, “मुझे डॉक्टरों ने बताया कि आपके बच्चे ने फांसी लगाई है. मेरे सामने पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए लाए आखिर में वह नहीं बचा. मैं कार्रवाई से संतुष्ट हूं.
कासगंज SDM के दबाव में पिता ने बदला था बयान: मृतक अल्ताफ की मां बोली- थाने में मेरे बेटे की हत्या हुई, CBI जांच हो
कासगंज की सदर कोतवाली की हवालात में बंद युवक अल्ताफ की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। जहां विपक्षी दल कासगंज पहुंच रहे हैं। वहीं अब पीड़ित परिवार ने भी न्याय की मांग की है। मृतक अल्ताफ की मां ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। मां फातिमा ने कहा कि अभी तक हमें हमारे बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं मिली है। वहीं, एक बार फिर अल्ताफ के पिता ने अपना बयान बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है।
पिता ने कहा- दबाव में दिया था बयान
अल्ताफ के पिता चांद मियां ने गुरुवार को एक बार अपना बयान बदल दिया है। उन्होंने रोते रोते कहा कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। मुझे बस इंसाफ मिल जाए। मेरे लिए यही बहुत है। पीड़ित पिता ने कहा कि मेरे बच्चे के जाने से मेरा दिमागी संतुलन खराब हो गया है। मैंने एसडीएम साहब के कहने से अपना ये बयान दिया था कि मेरे बेटे ने आत्महत्या की थी। क्योंकि एसडीएम ने मुझसे कहा था कि अगर ये नही कहोगे तो हम तुम्हारे बेटे का शव नहीं देंगे।
इससे पहले बुधवार को अल्ताफ के पिता का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वो ये कह रहे थे कि मैंने मीडिया के सामने गुस्से में हत्या करने वाली बात बोल दी थी। डॉक्टर से बात करने के बाद पता चला कि बेटे ने आत्महत्या की है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा था। पुलिस बेटे को इलाज करवाने के लिए लाई थी, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।
मां-बाप की तबीयत बिगड़ी
अल्ताफ की मां फातिमा और पिता चांद मियां की तबीयत खराब है। अल्ताफ की बहन कहती है कि अम्मी-अब्बू की तबीयत नहीं सही है। दोनों को भाई की मौत का गहरा सदमा लगा है। बहन ने बताया कि जब से भाई की मौत की खबर सुनी है तब से दोनों ने कुछ खाया भी नहीं है।
अखिलेश ने न्यायिक जांच की मांग की
समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय डेलिगेशन गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा। बुधवार को अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत का मामला बेहद संदेहास्पद है। लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है। इस मामले में इंसाफ और भाजपा के राज में पुलिस में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए।
भाजपा ने किया पलटवार
अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को टोंटी का बड़ा ज्ञान है। उन्होंने कहा कि एक प्रक्रिया में कार्यवाई की गई है। एक मुस्लिम की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है और विपक्ष उस पर राजनीति कर उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।
प्रियंका जायेंगी कासगंज
वहीं प्रियंका गांधी ने भी अल्ताफ की मौत पर सवाल खड़े किये हैं। बुधवार को प्रियंका ने यह मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया था। कहा था कि कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं। यूपी पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। माना जा रहा है कि वह कासगंज भी जायेंगी। बहरहाल, इससे पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल दल ने मृतक परिवार से मुलाकात की है।
अल्ताफ की मौत पर सलमान खुर्शीद बोले- हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अल्ताफ के परिवार वालों से मुलाकात की।
कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद बुधवार देर रात कासगंज पहुंचे। उन्होंने पुलिस कस्टडी में मारे गए अल्ताफ के परिवार वालों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। ऐसे मामलों में सबसे पहले FIR दर्ज होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का भी यही आदेश है। जब FIR ही दर्ज नहीं होगी तो क्या कार्यवाही होगी और क्या विवेचना होगी।
सलमान ने कहा कि वह यहां पर पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी जताने आए थे। आगे की कार्रवाई में जो कदम उठाने की जरूरत होगी, वो उठाएंगे। सलमान खुर्शीद ने कहा मुझे खासकर इस बात को लेकर यहां भेजा गया है कि कानूनी कार्रवाई में कोई दिक्कत न हो।
क्या है पूरा मामला?
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि 9 नवंबर को एक नाबालिग हिंदू लड़की को कथित रूप से बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के मामले में पूछताछ के लिए अल्ताफ (22) को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान अल्ताफ ने हवालात के अंदर बने बाथरूम में जाने की इच्छा जताई। वहां उसने जैकेट के हुक में लगी डोरी से बाथरूम के नल में फंसा कर अपना गला घोंटने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि देर तक नहीं लौटने पर पुलिसकर्मी बाथरूम में गए और अल्ताफ को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।