जमुई: हनुमान चालीसा से लौटती भीड पर मस्जिद से हमला,गाडियां तोड़ी

बिहार में हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे लोगों पर पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद: चश्मदीदों ने बताया- मस्जिद के पास हुआ हमला, 300+ की मुस्लिम भीड़ में शामिल थे औरत और बच्चे भी

पटना 18 फरवरी2025। बिहार के जमुई में हनुमान चालीसा पाठ करके लौट रहे हिन्दुओं पर हमला किया गया। भीड़ ने हिन्दुओं का काफिला घेर कर हमला किया और ईंट-पत्थर बरसाए। उन्होंने कई गाड़ियाँ तोड़ दीं। हिन्दू कार्यकर्ताओं ने बताया है कि हमला करने वाले मुस्लिम थे। इस हमले में महिलाएँ भी घायल हुई हैं। पुलिस के अधिकारी इस घटना के बाद मौके पर पहुँच गए हैं। जमुई में इंटरनेट बंद कर दिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमुई के बलियाडीह गाँव में रविवार (16 फरवरी, 2025) को हिन्दू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ को गए थे। हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद यह कार्यकर्ता जब वापस निकले तो मस्जिद के पास एक भीड़ ने इनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया।

यह हमला गाँव के मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरते हुए हुआ। हमला करने वाली भीड़ ने इनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और ईंट पत्थर चलाए। हमले में हिन्दू स्वाभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार और हिन्दू कार्यकर्ता खुशबू पाण्डेय समेत लभग 10 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

न्यूज 18 बिहार के अनुसार, बलियाडीह गाँव में हुए हमले में महिलाएँ और बच्चे तक शामिल थे। हमले में घायल एक कार्यकर्ता ने बताया, “हमलोग हनुमान चालीसा करके वापस लौट रहे थे, इतने में ही 300-400 लोगों ने हमला कर दिया।” एक और कार्यकर्ता ने बताया कि मुस्लिम इलाके में उन पर बिना किसी कारण के पथराव हुआ और गाड़ियाँ तोड़ी गईं।


हमले में घायल खुशबू पाण्डेय ने बताया, “बलियाडीह गाँव में भालेश्वर नाथ मंदिर में हनुमान चालीसा का कार्यक्रम था। प्रसाद ग्रहण करके वापस लौटने के दौरान मस्जिद से कुछ दूरी पहले ही अचानक से पथराव होना चालू हो गया। गाड़ी तोड़ी गई। वहाँ अल्लाह हू अकबर के नारे लग रहे थे।”

खुशबू पाण्डेय ने बताया कि उन्हें ढूंढ कर मारने की योजना चल रही थी और पुलिस पर भी हमला करने की बात हो रही थी। बताया गया है कि कई घंटे तक हिन्दू कार्यकर्ता इलाके में फंसे रहे। घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें पत्थरबाजी होती दिखती है।

मामले में स्थानीय स्तर के पुलिसकर्मियों के द्वारा लापरवाही की बात भी सामने आई है। हालाँकि, घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस बल ने शांति कायम करवा दी है। पुलिस ने जमुई में अफवाह फैलने से रोकने के लिए इन्टरनेट भी बंद करवा दिया है। जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया, “हनुमान चालीसा कर लौट रहे लोगों के खिलाफ नारेबाजी के बाद पुलिस पार्टी ने उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी। उन्होंने खुद ही मामला हैंडल करने की कोशिश की और रास्ता भी बदलने की बात की। हमने उनसे स्पष्टीकरण माँगा है और साथ ही निलंबित भी कर दिया है।”

पुलिस ने इस घटना के बाद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 8 लोगों को नामजद जबकि 50 लोगों को अज्ञात में आरोपित बनाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 उपद्रवी गिरफ्तार किये है। गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात  है.

नगर परिषद उपाध्यक्ष बोले- पुलिस एक्शन लेने की बजाए भाग गई; 4 थानों की पुलिस तैनात

जमुई में  तनाव बाद एक दिन को इंटरनेट बंद कर दिया गया है। दरअसल, रविवार शाम को हनुमान चालीसा पाठ के बाद मुसलमानों ने लौटते लोगों पर पथराव कर दिया जिसमें हिंदू स्वाभिमान प्रांत के नेता और जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग घायल हो गए थे।

इसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति कंट्रोल में रखने को SDO अभय तिवारी और SDPO सतीश सुमन कैंप कर रहे हैं। शहर के पुराने बाजार स्थित श्री रामकृष्ण गोशाला में 4 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।

नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि ‘प्रशासन की गाड़ी आगे-आगे थी। जैसे ही हमला हुआ एक्शन लेने की बजाए पुलिस भाग निकली।’ मामला जिले के झाझा प्रखंड के बालियाडीह गांव का है।

रविवार देर रात तक जिले के DM अभिलाषा शर्मा और SP मदन कुमार आंनद ने भी हालात का जायजा लिया है। झाझा SDPO राजेश कुमार ने बताया, ‘हमले के बाद दो समुदाय के बीच तनाव है। वहीं सोशल मीडिया की जरिए अफवाह न फैले इसे लेकर इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है।’

हमले में घायल जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार।
महिलाओं को बच्चों ने भी फेंके पत्थर

बालियाडीह गांव एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जहां रविवार को हिंदू स्वाभिमान के बैनर तले मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया था।

पाठ खत्म कर के लौटने के दौरान असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। विरोध करने पर खास समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडों से गाड़ियों पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। जिसके बाद स्थिति खराब हो गई। फिलहाल हालात सामान्य है।

पथराव में कई गाड़ियों की खिड़कियां टूट गईं। गाड़ी में पड़ा ईंट का टुकड़ा।
हमले के बाद पुलिस छोड़कर भागी

नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश साव ने बताया कि  हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। घटना के समय झाझा थाना पुलिस भी उसी रास्ते से गुजर रही थी, लेकिन पथराव को रोकने में नाकाम रही। पुलिस हमें छोड़कर मौके से भाग गई। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे फोड़े गए।

गाड़ी की पिछली सीट पर पड़ी ईंटें और कांच के टुकड़े।
8 लोगों को किये गये गिरफ्तार

झाझा SDPO राजेश कुमार ने बताया कि ‘पथराव और हमले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किये गये है।’

इस घटना के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक दिन व्यापार बंद रखने का आह्वान किया है। लक्ष्मीपुर के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह ने इस हमले को कायराना करार देते हुए जिला प्रशासन से आरोपितों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

 

Topics:Bihar jamui Hindu hanuman chalisa  Muslim attack बिहार जमुई मुस्लिमों की हिंसा हिन्दू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *