अविमुक्तेश्वरानंद का यू-टर्न,बदले स्वर,हम मोदी के प्रशंसक

Swami Avimukteshwaranand Saraswati Who Raised Questions On Ram Mandir Pran Pratishtha Said We Are Fans Of Modi
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बदले सुर, बोले- हम मोदी के प्रशंसक
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आ गया है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अब मोदी के समर्थन में आ गए हैं।

अयोध्या 22 जनवरी: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शुरू से लगातार सवाल उठाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के सुर अब बदलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जहां रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नजदीक है तो वहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम मोदी विरोधी नहीं उनके प्रशंसक हैं। सच्चाई ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं को आत्म-जागरूक बनाया है, जो छोटी बात नहीं है।

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का यूं छलका दर्द, बोले- जहां प्रेम होगा वहां किसी को नाराज नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से हमने कहा कि हम मोदी विरोधी नहीं, बल्कि उनके प्रशंसक हैं। देश में दूसरे पीएम का नाम बताइए, जिन्होंने मोदी की तरह हिंदुओं को मजबूत किया हो। कई पीएम रहे हैं और वे अच्छे रहे हैं। हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं। सवाल उठाते हुए अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब अनुच्छेद 370 हटाया गया तो क्या हमने उसका स्वागत नहीं किया? जब नागरिकता कानून आया तो क्या हमने इसकी प्रशंसा नहीं की? उन्होंने कहा कि जब भी हिंदू मजबूत होते हैं तो हमें खुशी होती है और मोदी वह काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *