बागपत लस्ट जिहाद: नाबालिग को जेल से वीडियो काल कर शोएब धमका रहा कन्वर्जन और निकाह को

  ‘धर्म बदलो और शोएब से शादी करो, वरना अंजाम बुरा होगा…’ जेल से वीडियो कॉल कर युवती को दी धमकी

बागपत जिले में एक नाबालिग हिंदू लड़की ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद शोएब नाम का युवक अब भी उसे कन्वर्जन कर निकाह को दबाव डाल रहा है. लड़की को वीडियो कॉल पर धमकी दी जा रही है. हिंदू संगठनों ने इसे मतांतरण का सुनियोजित षड्यंत्र बताया है. पुलिस ने मुकदमा लिख जांच शुरू कर दी है.

जेल से वीडियो कॉल कर धर्म बदलने की धमकी (Photo: ITG)

बागपत ,04 अगस्त 2025,उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के सैदपुर गांव की रहने वाली एक हिंदू लड़की ने आरोप लगाया है कि शोएब नाम का युवक, जो फिलहाल जेल में बंद है, अब भी उसे मजहब बदलकर निकाह करने के लिए धमका रहा है.

पीड़िता ने बताया कि कॉलेज के दिनों में शोएब से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने अपनी असली पहचान छुपाई और प्रेम के झांसे में फंसा लिया. 3 जुलाई को वह उसे लेकर फरार हो गया. बाद में गाजियाबाद पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया और शोएब को जेल भेज दिया गया.

पहचान छुपाकर प्रेम जाल में युवती को फंसाया

अब पीड़िता का कहना है कि जेल से शोएब अपने दोस्तों और चाचा के जरिए उस पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव बनवा रहा है. एक वीडियो कॉल में कहा गया धर्म बदलो और शोएब से शादी करो, वरना अंजाम बुरा होगा. लड़की के भाई को उठाने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य आकाश त्यागी ने कहा कि यह एक षडयंत्र है, जिसकी जांच जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे छांगुर बाबा जैसे कंवर्जन नेटवर्क हो सकते हैं. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में जानकारी पुलिस के सरकारी X हैंडल पर साझा की गई ।

Baghpat Love Jihad Case Phone Call From Jail Threat Of Dire Consequences If Not Marry With Shoaib Here Detail
जेल से फोन कॉल, शोएब से शादी न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी… बागपत में गरमाया लव जिहाद का मामला
बागपत से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जेल गए युवक के परिजन युवती पर कन्वर्जन का दबाव बना रहे हैं। शोएब से शादी न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भरे कॉल के मामले ने माहौल गरमा दिया है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। खेकड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में लव जिहाद के एक ताजे मामले ने सनसनी मचा दी है। एक हिंदू युवती ने आरोप लगाया है कि शोएब  उसे निकाह की धमकी दे रहा है। शोएब अभी जेल में बंद है। जेल जाने के बाद भी उसके परिजन कॉल कर उस पर मजहब बदलकर निकाह करने को दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी भी दिला रहे हैं। लड़की के परिजन इस प्रकार की धमकी से परेशान हैं।

पीड़िता के अनुसार, कॉलेज के दिनों में उसकी मुलाकात शोएब से हुई थी। उसने अपनी पहचान छिपाकर प्रेम संबंध स्थापित किया। 3 जुलाई को उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बाद में गाजियाबाद पुलिस ने लड़की ढूंढ परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में आरोपित शोएब को जेल भेज दिया गया।

जेल में जाने के बाद भी दबाव
हालांकि, अब युवती का आरोप है कि जेल में होने के बावजूद शोएब ने अपने चाचा और दोस्तों से उस पर लगातार मुस्लिम बन निकाह का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। एक वीडियो कॉल के जरिए लड़की से कहा गया कि मुस्लिम बन शोएब से निकाह करो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। लड़की के भाई को अगवा करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य आकाश त्यागी ने इसे एक संगठित षड्यंत्र बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कन्वर्जन कराने वाले नेटवर्क के सदस्य हो सकते हैं। आकाश ने आशंका जताई कि ये लोग छांगुर बाबा जैसे गिरोह में सक्रिय हो सकते हैं।

पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस ने लड़की को कॉल कर धमकी दिए जाने का मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपित को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी साझा करते हुए भरोसा दिलाया है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

बागपत पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कहा कि थाना खेकड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि फानू( पुत्र हसिमू निवासी बडागांव, थाना खेकड़ा) युवती को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कन्वर्जन का दबाब बना रहा है। इस मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *