नवरात्रि पर बेहूदा ट्वीट पर दीपिका राजावत पर मुकदमा

ट्वीट को लेकर वकील पर FIR:कठुआ गैंगरेप पीड़िता का केस लड़ने वाली वकील दीपिका सिंह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप। दीपिका सिंह रजावत ने 2018 में कठुआ गैंगरेप पीड़िता का भी केस लड़ा था।
यह ट्वीट महिलाओं की सुरक्षा के बारे में है, प्राथमिकी में उन पर जो आरोप लगाए गए, उन्होंने वो किए ही नहीं: वकील
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजावत के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और मामले में कार्रवाई की मांग की थी

श्रीनगर 25 अक्तूबर। 2018 में कठुआ गैंगरेप पीड़िता का केस लड़ने वाली एडवोकेट दीपिका सिंह राजावत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया। उन पर आरोप है कि ट्वीट के जरिए उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में केस दर्ज करने की पुष्टि की और कहा कि कई लोगों की शिकायतों के बाद मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने कहा- दीपिका राजावत पर आईपीसी की धारा 295ए और 505(बी)(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। 295 (ए) जानबूझकर किसी समुदाय के लोगों के बीच घृणा पैदा करने, किसी की भावनाएं आहत करने, व्यक्तिगत हमले और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर विरोध

20 अक्टूबर को दीपिका ने महिला सुरक्षा को लेकर देवी दुर्गा को दिखाते हुए एक कार्टून ट्वीट किया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हुआ। लोगों ने उन्हें गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की। प्राथमिकी में उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गैर जमानती हैं।

बजरंग दल का प्रदर्शन

पुलिस ने कहा कि वे वकील के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने से पहले साइबर सेल से ट्वीट के सोर्स का पता लगा रहे हैं। इससे पहले, राकेश बजरंगी के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजावत के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और मामले में कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

यह कानून का दुरुपयोग: वकील

राजावत ने कहा कि यह कानून का सरासर दुरुपयोग है। भाजपा और अन्य भगवा संगठनों के दबाव में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट महिलाओं की सुरक्षा के बारे में है। प्राथमिकी में उन पर उन अपराधों के आरोप लगाए गए हैं जो उन्होंने किए ही नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *