लाखामंडल के शिवमन्दिर तक सड़क बनाने का विरोध कर रहे हैं क्षेत्रवासी
देहरादून 02 अक्तूबर। जनपद के चकराता , जौनसार बावर क्षेत्र में पौराणिक लाखामंडल के शिवमन्दिर तक पहुंच को पर्यटन विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़क का क्षेत्रवासी विरोध कर रहे हैं।
क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता बचना शर्मा ने जिला पर्यटन अधिकारी को क्षेत्रवासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पर्यटकों के क्षेत्र में ठहराव पर निर्भर स्थानीय व्यवसाय पर सड़क बनाने से विपरीत असर पड़ेगा क्योंकि तब श्रद्धालु आयेंगे और बिना रूके चले जायेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग ने बाजार में पार्किंग बनाई है जहां से घोड़ों और पालकी की व्यवस्था करने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में पुरातत्व विभाग के दो कर्मचारी तैनात हैं लेकिन उनकेे रहते हुए भी दो बार चोरी हो चुकी। सड़क चोरी के लिए भागने की सुविधा बन जायेगी।
बचना शर्मा ने बताया कि बनाई जा रही सड़क के रास्ते में लोगों के खेत,बाग और पेड़ आ रहे हैं जिसके चलते लोग सड़क निर्माण का विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को बजट खर्च करना ही है तो धर्मशाला, शौचालय,पैदल मार्ग, गुफाओं और देवप्रतिमाओं की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण में खर्च करें।
ज्ञापन के हस्ताक्षरकर्त्ताओं में दत्तराम, निकिता, केशवानंद, मोनिका, तोता राम,बालक राम शर्मा,आशा, संतराम, सुभाष,महिमानंद और केशव शर्मा आदि थे।
बचना शर्मा ने बताया कि जिला पर्यटन अधिकारी ने ज्ञापन की मांग अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।