बिहार चुनाव’25 :3.45%राजपूतों के 34 विधायक,3.65%ब्राह्मणों के 14,यादव सबसे ज्यादा घाटे में

बिहार चुनाव 2025: जो राजपूत केवल 3.45 प्रतिशत, विधानसभा में होंगे उसके सबसे अधिक विधायक,ब्राह्मण घाटे में तो यादव सबसे घाटे में

इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधनों ने राजपूत जाति के 49 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. इनमें से 37 को एनडीए और 12 को महागठबंधन ने टिकट दिया था. इनमें से 35ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली 19 नवंबर2025 :बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं.  इन नतीजों में पांच दलों के गठबंधन एनडीए ने छप्पर फाड़ सफलता पाई है. इस गठबंधन ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीटें कब्जाई है. वहीं विपक्षी महागठबंधन को केवल 35 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.एनडीए की इस जीत में सामाजिक समीकरणों का भी योगदान सबसे अधिक है. एनडीए और महागठबंधन ने सवर्णों में सबसे अधिक टिकट राजपूतों को दिए थे. दोनों गठबंधनों ने 49 राजपूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. इनमें से 37 को एनडीए और 12 को महागठबंधन ने टिकट दिया था.इनमें से 34 ने चुनाव जीता है. इनमें से 33 एनडीए से हैं. इस बार की विधानसभा में सबसे अधिक संख्या राजपूत विधायकों की होगी.

कहां कहां से जीते हैं राजपूत विधायक

गौरा बौराम सीट से सुजीत कुमार सिंह (भाजपा), दारौंधा से कर्णजीत सिंह (भाजपा), लालगंज से संजय कुमार सिंह (बीजेपी), छातापुर से नीरज सिंह बबलू  (भाजपा) तरैया से  जनक सिंह (भाजपा), बनियापुर से केदारनाथ सिंह (भाजपा), बरूराज से अरुण सिंह (भाजपा), साहेबगंज से राजू सिंह  (भाजपा), मधुबन से राणा रणधीर सिंह (भाजपा), महुआ से संजय कुमार सिंह (लोजपाआर), बरौली से मंजीत सिंह  (जेडीयू), गोपालगंज से सुभाष सिंह  (भाजपा), औरंगाबाद से त्रिविक्रम सिंह (भाजपा), मोहीउद्दीननगर से राजेश कुमार सिंह ( भाजपा  ), वजीरगंज से बिरेंद्र सिंह(भाजपा),  जमुई से श्रेयशी सिंह (भाजपा), रफीगंज से प्रमोद सिंह(जेडीयू), रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह (भाजपा), गैघाट से कोमल सिंह (जेडीयू), देहरी से सोनू सिंह (लोजपाआर), धमदाहा से लेशी सिंह (जेडीयू), बेलसंड से अमित कुमार रानू (लोजपाआर), लौरिया से बिनय बिहारी सिंह (भाजपा), डुमरांव से राहुल सिंह (जेडीयू), सोनपुर से विनय सिंह (भाजपा), डुमरांव से आलोक कुमार सिंह(आरएलएम), नवीनगर से चेतन आनंद (जेडीयू), बाढ़ से सियाराम सिंह (भाजपा), मांझी से रणधीर सिंह (जेडीयू), आरा से संजय सिंह टाइगर (भाजपा), बरहरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह (भाजपा), कस्बा से नितेश सिंह (लोजपाआर), सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह (लोजपाआर).

बिहार विधानसभा के चुनाव में भाजपा, जेडीयू, हम (सेक्युलर), लोजपाआर और रालोम ने 202 सीटों पर कब्जा जमाया है.
बिहार में कितनी है राजपूतों की आबादी

इस बार की बिहार विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायक राजपूत जाति के ही चुने गए हैं.बिहार की जनसंख्या में राजपूत केवल 3.45 प्रतिशत है.वहीं बिहार  में 3.65 प्रतिशत ब्राह्मणों के केवल 14 विधायक चुने गए हैं. इस बार की विधानसभा में यादवों की संख्या में कमी आई है. उनकी संख्या पिछली बार की तुलना में करीब आधी रह गई है.पिछली विधानसभा में यादव विधायक 55 थे. यह इस बार घटकर 28 रह गये है. इनमें से 15 एनडीए से जीते हैं. बाकी राजद और दूसरे दलों के हैं. बसपा से जीता एकमात्र विधायक भी यादव ही है. यादवों की बिहार की जनसंख्या सबसे अधिक है, जाति सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार में यादव जनसंख्या करीब 14 प्रतिशत है.

किस जाति के कितने विधायक चुने गए हैं

इस बार राजपूत, यादव और ब्राह्मणों के अलावा 25 कुर्मी, 23 कुशवाहा,26 बनिया, 23 भूमिहार, तीन कायस्थ, अन्य पिछड़ी जातियों के 13 विधायक चुने गए हैं. वहीं इस बार 10 मुसलमान विधायक चुने गए हैं. इनमें एआईएमआईएम के पांच, राजद के तीन, कांग्रेस के दो और जेडीयू का एक विधायक शामिल है.

वहीं अगर 2020 में चुनी गई विधानसभा की बात करें तो उसमें 55 यादव, 10 कुर्मी, 16 कुशवाहा, 22 वैश्य, 18 राजपूत, 17 भूमिहार, 12 ब्राह्मण, तीन कायस्थ, ओबीसी की अन्य जातियों के 21 विधायक थे. वहीं 14 मुस्लिम विधानसभा के लिए चुने गए थे. मुस्लिम जनसंख्या का अब लगभग 17.7 % हैं. 2011 जनगणना के अनुसार मुस्लिम जनसंख्या 17,557,809 थी, जो कुल 10.41 करोड़ जनसंख्या का 16.9% था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *