डील पर मुहर: मोदी-बायडन में आमने सामने क्या बात हुई?
India America Bilateral Talks Pm Modi Joe Biden Big Deal
डील पक्की… आमने-सामने बैठकर प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन के बीच क्या हुई बात
भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हम सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। जनरल इलेक्ट्रिक की ओर से भारत में जेट इंजन बनाने का एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है।
नई दिल्ली /वाशिंगटन 23 जून: भारत और अमेरिका के बीच गुरुवार कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच चर्चा में कई मुद्दों को शामिल किया गया। मीटिंग में खासतौर पर व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, जलवायु कार्रवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन के अलावा दोनों देशों के और दूसरे प्रतिनिधि भी इस बातचीत में शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत और अमेरिका वर्ष 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं।
सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियां भारत का सहयोग करेंगी। अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने बयान में कहा कि माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर परीक्षण और असेंबली संयंत्र लगाएगी। साथ ही कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश होगा। बाइडेन ने कहा कि कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों के परीक्षण एवं उपचार के नये रास्ते तैयार करने के लिए गठजोड़ स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि हमने अंतरिक्ष सहयोग में नया कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं। भारत पहला मानव युक्त अंतरिक्ष यान गगनयान भेजने की योजना बना रहा है जो वर्ष 2024 के अंत या 2025 के प्रारंभ में हो सकता है।
दोनों देशों की ओर से कहा गया कि हम साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाजे खोल रहे हैं। ग्रीन एनर्जी, क्वांटम कंप्यूटिंग पर सहयोग की जरूरत है। एयर इंडिया के बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका की व्यापार की निवेश साझेदारी दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। आज अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। हमने निर्णय लिया है कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को समाप्त कर नई शुरुआत की जाएगी। आज का दिन भारत और अमेरिका के संबंधों के इतिहास में एक विशेष संबंध रखता है।