सोशल मीडिया में घमासान:भाजपा की उत्तराखंड का सौहार्द न बिगाडने की अपील
संगठन के मंत्री को निर्देश, संयम और उचित शब्दावली का करे प्रयोग
वस्तु स्थिति की जानकारी देने प्रदेश अध्यक्ष और महामन्त्री संगठन से मिले संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल
देहरादून 23 फरवरी। भाजपा ने राज्य का वातावरण बिगाड़ने की कोशिशों पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सबका है और उसका सद्भाव बनाए रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने के निर्देश दिए है। वहीं सभी से सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से होने वाली अनर्गल बयानबाजी पर अंकुश लगाने की अपील की हैं।
पार्टी मुख्यालय में आज संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार से मुलाकात की। संगठन के अनुसार नेताओं कार्यकर्ताओं को दिशा देना पार्टी का कर्तव्य है और इसी संदर्भ में यह मुलाकात हुई हैं। इसी में श्री अग्रवाल ने उनके सम्मुख कुछ दिन से उन्हे लेकर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष स्पष्ट किया। इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि विधानसभा के अंदर कार्यवाही के संबंध में संसदीय कार्य मंत्री अग्रवाल से हमारी यह बातचीत हुई है। हमने उन्हें कहा है कि तमाम गलतफहमी या अन्य कारणों से राज्य में जिस तरह का वातावरण बना है वह उचित नहीं है। पार्टी उनसे सही शब्दों के चयन और संयमित व्यवहार की अपेक्षा करती है। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने बताया कि जो कुछ सामने आ रहा है ऐसा मेरा भावार्थ दूर- दूर तक नहीं था। फिर भी यदि गाली वाला शब्द भी है तो वह मेरे वक्तव्य से पहले का है, ना वह पहाड़ या मैदान को लेकर कुछ कहा गया है। श्री भट्ट ने कहा,कि श्री प्रेमचंद ने इस पूरे विषय पर पहले भी खेद जताया है और आज भी पार्टी के सम्मुख माफी मांगी है। उन्होंने कहा,कि मंत्री का जन्म भी उत्तराखंड में हुआ है, पुराने कार्यकर्ता है, राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े और आंदोलनकारी रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि मंत्री ने खेद प्रकट करते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में वह शब्दों के चयन में विशेष ध्यान रखेंगें। इस दौरान पार्टी ने भी सावधान किया है कि राजनीतिक क्षेत्र का कोई भी कार्यकर्ता हो या जनप्रतिनिधि सबको संयम रखना होगा। लेकिन जिस प्रकार यह विषय समाज के बीच में दुष्प्रचार के रूप में आया है। पार्टी ने उसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, कि अब इस प्रकार वातावरण बिगाड़ने की कोशिशों पर लगाम लगनी चाहिए क्योंकि इसी तरह एक पक्ष बोलेगा, फिर दूसरा प्रतिक्रिया देगा तो राज्य का वातावरण खराब होगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी अपील की कि जिस तरह सोशल मीडिया में देवभूमि के सौहार्द पर चोट पहुंचाई जा रही है उस पर अंकुश लगना चाहिए। इस सबके लिए कोई एक व्यक्ति दोषी नहीं है . आज सोशल मीडिया में जिस प्रकार से तमाम टिप्पणी लिखी जा रही है तमाम पोस्ट की जा रही हैं, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इससे राज्य का सद्भाव ख़राब होगा । इसे बनाये रखना हरेक प्रदेश वासी का नैतिक कर्तव्य है ।
वहीं उन्होंने इस पूरे विवाद पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सबका है और इसका सद्भाव बनाए रखना हम सबका दायित्व है। कुछ लोग इसे खराब कर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। विशेषकर राजनीतिक लोगों के बयान सामने आ रहे हैं वह बेहद गैरजिम्मेदाराना हैं। निकाय चुनावों में जिस तरह ऋषिकेश में जाति और क्षेत्रवाद के विषय को उठाया गया, कांग्रेस के एक विधायक साथी जनप्रतिनिधि को जूता मारने की बात कह रहे हैं । इस प्रकार का वातावरण खड़ा करने वाले वही लोग हैं जो देवभूमि में एकता पसंद नहीं करते.
BJP विधायक चुफाल भी प्रेमचंद अग्रवाल विवाद से चिंतित, सोशल मीडिया पर छाए लखपत PREMCHAND AGARWAL CONTROVERSY
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर सड़कों और सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. भाजपा के सीनियर विधायक भी इसमें कूद गए है.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर घमासान
विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट कर दिया है. इसके बाद भी सोशल मीडिया और सड़कों पर विरोध दिख रहा है. इस सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने यह कहकर मौजूदा स्थिति की गंभीरता को बयां कर दिया है कि मंत्री प्रेमचंद की बयानबाजी से पहाड़ी मूल के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. उन्हें लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा फोन किया जा रहा है. इतना ही नहीं सीनियर विधायक बिशन सिंह ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में जो कहा वह गलत था. ऐसे में अपनी बात रखते समय संयम बरतना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खेद प्रकट कर चुके हैं, इसलिए यह चैप्टर यहीं पर खत्म हो जाना चाहिए.भले ही संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना वक्तव्य सदन के अंदर रखा हो, लेकिन इसकी गूंज पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक भी सुनाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी भी जानती है कि यह मामला उसके लिए राजनीतिक रूप से बड़ा नुकसान कर सकता है. इसलिए इस पर पार्टी स्तर से भी सफाई दी जा रही है. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जिस तरह लोगों द्वारा भड़ास निकाली जा रही है, उससे यह साफ है कि सत्र खत्म होने के बाद भी यह मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर मचा घमासान
एक तरफ धामी सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन में दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत बना हुआ है तो दूसरी तरफ सदन में ही प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का विरोध करने वाले कांग्रेस के विधायक लखपत सिंह बुटोला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विधायक लखपत सिंह बुटोला के पक्ष में लोग खुलकर लिख रहे हैं और उनकी हिम्मत की भी दाद दी जा रही है. सोशल मीडिया के अलावा आम आम लोग विधायक के घर पर भी पहुंचने लगे हैं. इन सभी स्थितियों के बीच कांग्रेस के विधायक ने उन विधायकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जिन्होंने विधानसभा में रहते हुए भी आपत्तिजनक टिप्पणी का प्रतिकार नहीं किया.चिंता केवल ऋषिकेश विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर ही नहीं है, बल्कि प्रदेश के पर्वतीय मूल से जीत कर आने वाले विधायक भी इस मामले पर लोगों की भावनाओं को लेकर खासे चिंतित हैं. दरअसल जिस तरह यह मामला पर्वतीय क्षेत्रों की विधानसभा में चर्चाओं का विषय बना हुआ है, उसके बाद इन क्षेत्रों से जीतकर आए विधायक भी इस पर भविष्य में राजनीतिक बदलाव को लेकर नजर बनाए हुए हैं.
BJP विधायक भी मान रहे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की गलती, सोशल मीडिया पर छाए लखपत, घर पर लगा लोगों का तांता PREMCHAND AGARWAL CONTROVERSY
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर सड़कों और सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है.
विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट कर दिया है. इसके बाद भी सोशल मीडिया और सड़कों पर विरोध दिख रहा है. इस सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने यह कहकर मौजूदा स्थिति की गंभीरता को बयां कर दिया है कि मंत्री प्रेमचंद की बयानबाजी से पहाड़ी मूल के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. उन्हें लगातार क्षेत्र के लोग फोन कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीनियर विधायक बिशन सिंह ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में जो कहा वह गलत था. ऐसे में अपनी बात रखते समय संयम बरतना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खेद प्रकट कर चुके हैं, इसलिए यह चैप्टर यहीं पर खत्म हो जाना चाहिए.भले ही संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना वक्तव्य सदन के अंदर रखा हो, लेकिन इसकी गूंज पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक भी सुनाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी भी जानती है कि यह मामला उसके लिए राजनीतिक रूप से बड़ा नुकसान कर सकता है. इसलिए इस पर पार्टी स्तर से भी सफाई दी जा रही है. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जिस तरह लोगों द्वारा भड़ास निकाली जा रही है, उससे यह साफ है कि सत्र खत्म होने के बाद भी यह मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर मचा घमासान
एक तरफ धामी सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन में दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत बना हुआ है तो दूसरी तरफ सदन में ही प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का विरोध करने वाले कांग्रेस के विधायक लखपत सिंह बुटोला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विधायक लखपत सिंह बुटोला के पक्ष में लोग खुलकर लिख रहे हैं और उनकी हिम्मत की भी दाद दी जा रही है. सोशल मीडिया के अलावा आम आम लोग विधायक के घर पर भी पहुंचने लगे हैं. इन सभी स्थितियों के बीच कांग्रेस के विधायक ने उन विधायकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जिन्होंने विधानसभा में रहते हुए भी आपत्तिजनक टिप्पणी का प्रतिकार नहीं किया.चिंता केवल ऋषिकेश विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर ही नहीं है, बल्कि प्रदेश के पर्वतीय मूल से जीत कर आने वाले विधायक भी इस मामले पर लोगों की भावनाओं को लेकर खासे चिंतित हैं. दरअसल जिस तरह यह मामला पर्वतीय क्षेत्रों की विधानसभा में चर्चाओं का विषय बना हुआ है, उसके बाद इन क्षेत्रों से जीतकर आए विधायक भी इस पर भविष्य में राजनीतिक बदलाव को लेकर नजर बनाए हुए हैं.