बीएल संतोष और राधामोहन ने लिया उप्र में आकर फीडबैक

 

यूपी में बीजेपी के मंत्रियों और पदाधिकारियों की फीडबैक के बाद क्या होगा

बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने लखनऊ में डेरा डाल दिया है. दोनों आज दिन भर यूपी के मंत्रियों से एक एक कर मिलते रहे

नई दिल्ली 01जून। बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष थर्मामीटर लेकर लखनऊ में चुनावी तैयारी का टेमपरेचर नाप रहे हैं. पहले पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया. फिर योगी सरकार के मंत्रियों से वन टू वन फ़ीडबैक ली गई. अगले हफ़्ते अयोध्या में आरएसएस के प्रचारकों की बैठक बुलाई गई है. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी इसमें शामिल होंगे. हफ़्ते भर पहले भी उन्होंने लखनऊ का दौरा किया था.

एक के बाद एक मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई बात

 

हमारी चुनावी तैयारी कैसी है ? आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेता ये जानने में जुटे हैं. योगी सरकार के सभी मंत्रियों से वन टू वन फ़ीडबैक ली गई. बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने लखनऊ में डेरा डाल दिया है. दोनों आज दिन भर यूपी के मंत्रियों से एक एक कर मिलते रहे. सोमवार को छहमंत्रियों संग बैठक हुई. मंगलवार को डिप्टी सीएम से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.


सबसे पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुुख्यमंत्री केशव प्रसाद मिले. मुलाकात के बाद मौर्य ने कहा कि हम बीजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सौ सीटें जीतेंगे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में चुनाव जीतने का दावा किया, लेकिन अध्यक्ष का नाम नहीं बताया. अब यहीं से चर्चा शुरू हो गई. स्वतंत्र देव सिंह ही अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर किसी और को ये जिममेदारी जी जा सकती है. अटकलों के बाज़ार में केशव मौर्य का भी नाम चल रहा है. योगी सरकार के मंत्री दिन भर एक एक कर पार्टी ऑफिस आते रहे. अपने मन की बात बी एल संतोष को बताते रहे.

  • चार सवाल सबसे पूछे गए

1. कोरोना की दूसरी लहर में आप लोगों ने क्या-क्या किया ?
2. विधानसभा चुनाव के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए?
3 कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे बढ़ाया जाए ?
4. वोटरों को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए आपका क्या सुझाव है?


यूपी की बीजेपी में इस तरह से फ़ीडबैक लेने का काम पहली बार हो रहा है. वो भी दो तरीके से. पहले पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से फीडबैक ली गई. फिर सरकार में शामिल मंत्रियों से.

राज्य में चुनाव अब बस सात महीने दूर हैं. बंगाल में हार के बाद से पार्टी किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती है. बीजेपी जानती है अगर यूपी गड़बड़ हुआ तो अगला लोकसभा चुनाव भी फंस सकता है. इसीलिए अब एक्शन का समय आ गया है. कोरोना की दूसरी लहर थमते ही पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है. बीजेपी उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह कहते हैं कि हम तो बस अपनी तैयारी में जुटे हैं, किसी भी तरह के बदलाव की कोई चर्चा नहीं है. बीती रात सीएम योगी आदित्यनाथ के घर डिनर हुआ. अगले हफ्ते अयोध्या में यूपी के संघ प्रचारकों की बैठक बुलाई गई है. दत्तात्रेय होसबोले भी इसमें शामिल होंगे. खबर है कि जल्द ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखनऊ का दौरा करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *