सैनिक स्कूल में बच्चे पढ़ाने को कितनी आय होनी चाहिए आपकी?
सैनिक स्कूल में चाहिए बच्चों का दाखिला, तो जानें कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी, कितना है पढ़ाई का सालाना खर्च
सैनिक स्कूल में चाहिए बच्चों का दाखिला, तो जानें कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी, कितना है पढ़ाई का सालाना खर्च
Admission Process and Fees Structure of Sainik School: सैन्य अधिकारी बनने की चाहत रखने वाले ज्यादातर बच्चों की चाहत होती है कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सैनिक स्कूल में ही हो. इसी चाहत को पूरा करने के लिए हर साल करीब पौन दो लाख बच्चे सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं.
हमारे देश में 33 सैनिक स्कूल और 18 नए अनुमोदित सैनिक स्कूल हैं, जिनमें दाखिले के लिए हर साल करीब पौने दो लाख बच्चे अपनी किस्तम आजमाते हैं. इन पौने दो लाख बच्चों में करीब आधे बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें कैडेट कहलाने का सौभाग्य नसीब होता है. आपको बता दें कि सैनिक स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों को कैडेट कहकर बुलाया जाता है.
अब सैनिक स्कूल में दाखिले से जुड़ा एक अहम सवाल यह भी है कि क्या सैनिक स्कूल में दाखिला सिर्फ बच्चों की योग्यता के आधार पर होता है, या फिर दाखिले में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति और उनके वेतनमान की भी कोई भूमिका होती है. इसके अलावा, सैनिक स्कूल में बच्चों के दाखिले के बाद उनकी पढ़ाई में सालाना कितना खर्च आता है और वहां अलग से किन किन खर्चों का भुगतान करना पड़ता है.
सैनिक स्कूल में पढ़ाई का सालाना खर्चचलिए, अब सबसे पहले बात करते हैं सैनिक स्कूल में पढ़ाई के सालाना खर्च की. तो, इस सवाल का जवाब है कि हमारे देश में कुल 33 सैनिक स्कूल और 18 नए अनुमोदित सैनिक स्कूल हैं और लगभग हर स्कूल का फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग है. औसतन फीस की बात करें तो सैनिक स्कूल में एक साल की पढ़ाई का खर्चा करीब डेढ़ लाख रुपए के आस-पास आता है. इन खर्चों में बच्चों की पढ़ाई के साथ उनके हॉस्टल, मेस सहित कुछ अन्य जरूरी खर्चे शामिल हैं.
उत्तराखंड के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल की बात करें तो यहां 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए छठवीं कक्षा के कैडेट को सालाना फीस 1 लाख 42 हजार 271 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले कैडेट को कुछ छूट भी मिलती है. इस सत्र में, एससी एण्ड एसटी श्रेणी के बच्चों को 1 लाख 40 हजार 771 रुपए की सालाना फीस का भुगतान करना होगा.
सालाना फीस में कौन-कौन से मद हैं शामिल
क्रम संख्या मद शुल्क
1. ट्यूशन फीस 96,631 रुपए
2. डायटरी चार्जेज 26,550 रुपए
3. क्लोदिंग अलाउंस 1,500 रुपए
4. पॉकेट मनी / इंसीडेंटल चार्जेज 14590 रुपए
5. सिक्योरिटी मनी (रिफंडेबल) 3,000 रुपए
(यह फीस स्ट्रक्चर उत्तराखंड के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल का है.)
क्या अभिभावकों का वेतन भी है दाखिले का आधार?सामान्यतय: यह धारणा है कि देश के बड़े स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावकों की सेलरी स्लिप भी देखी जाती है. लेकिन, सैनिक स्कूल में ऐसा नहीं है. सैनिक स्कूल में बच्चों के दाखिले का सिर्फ एक ही आधार है और वह है योग्यता. बच्चों को अपनी योग्यता साबित करने के लिए सबसे पहले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) द्वारा आयोजित लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होता है. इन दोनों पड़ावों को पार करने वाले बच्चों को सैनिक स्कूल में दाखिला मिल जाता है. आपको बताते चलें कि ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 में कुल 1 लाख 79 हजार 809 बच्चों ने हिस्सा लिया था. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, AISSEE द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 1 लाख 24 हजार 467 बच्चों से सफलता हासिल की है.
Tags: Education news, Indian army, Sainik School, School Admission