युवा होनहार पत्रकार आशुतोष ममगाईं दिवंगत
देहरादून 01 सितंबर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के होनहार युवा पत्रकार आशुतोष ममगाईं का आज यहां देहावसान हो गया।वे 30 वर्ष के थे। आशुतोष ममगाईं मासिक प्रेमांजलि तथा साप्ताहिक चुनावी बिगुल के संपादक और टीवी चैनलों तहलका न्यूज और हिमालय न्यूज के एसोसिएट एडिटर और संपादक तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार थे। वे अपने पीछे वृद्ध माता-पिता,पत्नी और दो वर्ष का पुत्र छोड़ गए हैं। उन्हे कुछ महीने पहले टाइफाइड हुआ और उदर में संक्रमण के चलते आज उन्होंने नश्वर देह छोड़ दी। शाम चार बजे चंद्रबनी शमशान घाट में मित्रों और परिजनों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
आशुतोष कोरोना काल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हजारों गरीब-असहायों की मदद के लिए यश कमा कर गये हैं। वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के स्थानीय मीडिया प्रभारी के अलावा नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ऋषिकेश और रोहतक सम्मेलनों में सक्रिय रहे। वे छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। आशुतोष देहरादून के श्री गुरू रामराय डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के महामंत्री और गढ़वाल मंडल छात्र महासंघ के अध्यक्ष भी रहे ।
उनके असामयिक निधन पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र, महामंत्री सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुनील दत्त पाण्डेय,प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, महामंत्री रवीन्द्र नाथ कौशिक, राजकमल गोयल, राजकुमार राणा,प्रभा वर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आशुतोष से समाज को बहुत आशायें थी। ््र््र्््र््र्म््र््र्््र्््र्््र््र््््र््र