स्वच्छता नागरिकता का मूल कर्तव्य:गामा, ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून’ अभियान पहुंचा वार्ड 24-25-26 में

 

*स्वच्छता का प्रसार नागरिकता का मूल कर्तव्य:-मेयर श्री सुनील उनियाल गामा।*

*स्वच्छता महोत्सव स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान पहुंचा वार्ड संख्या 24*

*मेयर  सुनील उनियाल गामा ने किया मां भारती के शौर्यवान सैनिक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का सम्मान।*

देहरादून 11-13 दिसंबर । “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के अंतर्गत आज वार्ड संख्या 24 शिवा जी मार्ग में वार्ड वासियों एवं निगम की टीम के संग मिलकर मेयर सुनील उनियाल गामा ने श्रमदान किया।

इस दौरान मेयर सुनील उनियाल का गामा ने क्षेत्रवासियों के संग मिलकर सड़कों पर झाड़ू लगाया, नालियों से कूड़ा उठाया, झाड़ियों का कटान किया और स्वच्छता के संदेश को सभी क्षेत्र वासियों तक पहुंचाया।

अभियान के दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने भारतीय सेना के शौर्यवान एवं पराक्रमी महान योद्धा श्री भाग सिंह नेगी जी एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री ज्ञान सिंह नेगी जी की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णा नेगी जी को भी सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि सभी देहरादून वासियों का अमूल्य स्नेह एवं आशीर्वाद निरंतर “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान को प्राप्त हो रहा है। स्वच्छता के महोत्सव के साथ जुड़ने पर वे सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते है ं।

उन्होंने आगे कहा कि आइए, हम सब मिलकर अपने शहर देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बनाएं, घर-घर, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले स्वच्छता की अलख जगाएं। प्रत्येक नागरिक अगर स्वच्छता के प्रसार को अपना मूल कर्तव्य समझे तो निश्चित रूप से स्वच्छता की क्रांति से समस्त शहर स्वच्छ हो जाएगा, जागरूकता का प्रसार समाज में बड़े परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है, हम सभी को इसका पालन करना चाहिए साल में एक बार एक पौधा अवश्य लगाएं एवं उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें प्लास्टिक के उपयोग को त्याग दें। ऐसा करके हम निश्चित रूप से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे।

आज के अभियान में मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता जी, पार्षद श्री विशाल कुमार जी,पूर्व पार्षद मुरलीधर शर्मा जी, बूत श्री जितेंद्र मिश्रा जी, श्री दयाल जी श्री अनुज तायल जी, श्री पवन कुमार जी, श्री हरि सिंह जी, श्री आशीष शर्मा जी, श्री सोमपाल जी, श्री राकेश कोठियाल जी इत्यादि सम्मिलित हुए।
[12/10/2022, 11:37 AM] वाणी विलास तिवारी: *प्रेस विज्ञप्ति*”

*स्वच्छता ही सभ्य समाज की सार्थकता का पूरक है:- मेयर श्री सुनील उनियाल गामा*

*”वार्ड संख्या 25 इंद्रेश नगर में चला स्वच्छ वार्ड, सुंदर दून अभियान”*

*राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल भी जुड़े स्वच्छ व सुंदर दून अभियान से, की अभियान की सराहना*

अज मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने स्वच्छता के अनवरत महोत्सव स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 25 , इंद्रेश नगर में क्षेत्रवासियों एवं नगर निगम की टीम के साथ मिलकर श्रमदान किया।

इस दौरान उन्होंने वार्ड में निवास करने वाले नागरिक को एवं नगर निगम की टीम के साथ संपूर्ण क्षेत्र के मुख्य मार्गों, आंतरिक मार्गों, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर 2 घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर मा. राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी ने भी “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान में प्रतिभाग कर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के सफल संचालन को सराहा एवं स्वच्छता के विषय पर जागरूकता के प्रसार को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की।

अभियान के दौरान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने स्थानीय निवासियों की जन समस्याएं भी सुनी एवं उनके निपटारे को लेकर फोन के माध्यम से अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के अंतर्गत अभी तक 25 वार्ड कवर किए जा चुके हैं और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार निरंतर जारी है।निश्चित रूप से हम सब मिलकर देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बनाएंगे, उन्होंने देहरादून की सम्मानित जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आइए आप भी हमसे जुड़े शुक्रवार, शनिवार और इतवार को प्रातः 7:30 से लेकर 10:00 बजे तक। और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को समाज में फैलाएं।

इस अवसर पर श्री विशाल गुप्ता जी मंडल अध्यक्ष, श्री मनोज कुमार पार्षद, श्री अंबिका गैरोला जी, श्री निखिल कुमार श्री, अनिल डबराल इत्यादि उपस्थित रहे।
[12/11/2022, 1:50 PM] वाणी विलास तिवारी: *प्रेस विज्ञप्ति*

*स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता उत्तम विकल्प: मेयर सुनील उनियाल गामा*

*प्रेस विज्ञप्ति*

समस्त नगरवासी साथ मिलकर स्वच्छता में ला सकते हैं क्रांतिकारी परिवर्तन:- मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी

स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के तहत मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी आज पहुंचे वार्ड संख्या 26 धामावाला में, क्षेत्रवासियों के संग किया श्रमदान।

नागरिकों से मिलकर सुनी जन समस्याएं मौके पर ही फोन के माध्यम से किया अधिकारियों को निदान हेतु निर्देशित किया।

स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान दिन-ब-दिन अधिक मजबूती से आगे बढ़ रहा है जिसके तहत मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर वार्ड संख्या 26, धामावाला के क्षेत्रवासियों के साथ 3 घंटे श्रमदान कर क्षेत्र को अधिक स्वच्छ किया। कभी झाड़ी काटने वाली तलवार से अनावश्यक झाड़ियों को काटा, कभी सड़कों पर पड़े सूखे पत्तों को उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा, कभी क्षेत्र वासियों के संग मिलकर सड़कों पर झाड़ू लगाया और साथ ही साथ अन्य अलग-अलग स्थानों पर नागरिकों की जन समस्याओं को भी सुना। कुछ इस प्रकार से आज सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान को आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि यदि हम सब नागरिक दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास करेंगे तो हम सभी मिलकर एक स्वच्छ देहरादून निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। स्वच्छता की क्रांति में सभी को अपनी आहुति डालनी होगी, ऐसा करके हम निश्चित रूप से देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बना पाएंगे।

साथ ही साथ अभियान को चलाते हुए नागरिकों से मिले और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का भी त्वरित संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश देकर निपटारा किया।

अभियान के पश्चात पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पार्षद मीनू सहगल ने मेयर सुनील उनियाल गामा को देहरादून को स्वच्छता रैंकिंग में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर उत्कृष्ट स्वच्छ नगरों में से एक बनाने पर वार्ड वासियों के संग सम्मानित किया।

इस दौरान सर्वश्री नरेश चंदोक, प्रमोद गुप्ता, विपिन गुप्ता,  अशोक नरूला व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *