कांग्रेस की उप्र में 125 प्रत्याशियों की पहली सूची
UP Election: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव
प्रियंका गांधी
Congress Candidates List for UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पहली सूची में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. जानिए कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.
लखनऊ 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस प्रत्याशियों की
सूची जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि, ‘’हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें.’’
प्रियंका ने आगे कहा, ‘’हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था. सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया। मेरा संदेश है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें. कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है.’’
पहले जानिए यूपी कांग्रेस की पहली सूची के बड़े नाम
अजय कुमार लल्लू- तमकुहीराज
आराधना मिश्रा- रामपुर खास
अजय राय- पिंडरा
विवेक बंसल- कोईल
प्रदीप माथुर- मथुरा
अजय कपूर- किदवई नगर
अनुग्रह नारायण सिंह- इलाहाबाद उत्तर
तनुज पुनिया- जैदपुर
अखिलेश प्रताप सिंह- रुद्रपुर
लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद
आशा सिंह- उन्नाव (रेप पीड़िता की मां)
सदफ जफर- लखनऊ सेंट्रल (CAA-NRC विरोधी आंदोलन में जेल)
पूनम पांडे- शाहजहांपुर (आशा कार्यकर्ता)
यहां देखें पूरी लिस्ट-
प्रियंका गांधी की असल तैयारी लोकसभा चुनाव की
कांग्रेस की उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जारी पहली लिस्ट में ज्यादातर सीटें ऐसी हैं, जहां पहले और दूसरे चरण की वोटिंग होगी. इसमें प्रियंका गांधी के स्लोगन ‘लड़की हूं’ का ख्याल रखा गया है. साथ ही जाति और धर्म का संतुलन साधने की कोशिश की गई है
125 उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तय कर दिया कि वह विधानसभा चुनाव के जरिये वह लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. अपने तय एजेंडे से उन्होंने आधे 50 महिलाओं को कांग्रेस का टिकट दिया.
कुल 125 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवार मुसलमान है यानी पहली लिस्ट के कुल उम्मीदवारों में 12 फीसदी कांग्रेस कैंडिडेट मुसलमान हैं. नजीबाबाद, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, छपरौली और अलीगढ़ समेत वेस्टर्न यूपी के जिन सीटों पर कांग्रेस ने अल्पसंख्यक उतारे हैं, वहां समाजवादी पार्टी, आरएलडी और बीएसपी भी मुसलमान कैंडिडेट उतार सकती है. इस तरह कांग्रेस ने वेस्टर्न यूपी में मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने की कोशिश की है. साथ ही मुसलमानों को भी सीधा संदेश दिया है.प्रियंका गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में घोषित उम्मीदवारों में 40 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं. इसके साथ ही 29 रिजर्व सीटों के लिए भी कैंडिडेट तय किए गए हैं, जिनमें 15 महिलाएं हैं. इसके अलावा ब्राह्मण समुदाय के 10 लोगों को भी टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की लिस्ट में कई ऐसे चेहरे भी हैं, जो अपनी राजनीति के लिए राज्य में काफी सुर्खियों में रहते हैं. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक का भी नाम है. पंखुड़ी पाठक नोएडा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. रुद्रपुर से वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तुमकुही राज से चुनाव लड़ेंगे.वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद अपनी परंपरागत सीट फर्रूखाबाद से चुनाव लड़ेंगी. तनुज पूनिया जैदपुर सुरक्षित सीट से भाग्य आजमा रहे हैं. कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा-मोना, अभिनेत्री अर्चना गौतम, बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया एरोन और महिला कांग्रेस महासचिव शमीना शफीक भी शामिल हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी