हल्द्वानी में लगातार दूसरे दिन भीषण सड़क दुर्घटना,तीन की गई जान
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भीषण सड़क दुर्घटना , ट्रक ने बाइक सवार कुचले, पिता-पुत्र समेत 3 की कष्टकारी मौत – HALDWANI ROAD ACCIDENT, Three dead
पुलिस पकड़ में ट्रक चालक
ट्रक की चपेट में बाइक
हल्द्वानी25 मार्च2025 : मुखानी थाना क्षेत्र में कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जहां ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके अबोध बेटे समेत एक अन्य तीसरे बच्चे को टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने तीनों घायल अस्पताल पहुंचाये जहां डॉक्टरों ने तीनों को जांच बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रक चालक पकड़ लिया गया है.
बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत: पुलिस के अनुसार, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी है, जो मुखानी थाना क्षेत्र के हरीपुर नायक क्षेत्र में रहता था और खेतों में बटाईदारी करता था. दुर्घटना में मृतक जय सिंह के 15 साल के बेटे की भी मौत हुई है। एक अन्य पडोसी बच्चे की भी जान गई है.
कॉपी-किताब खरी बच्चों के साथ लौट रहा था जय सिंह: बताया जा रहा है कि जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहा था. तभी कमलुवागांजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि जय सिंह, उसके बेटे और दूसरे बच्चे की वहीं मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मुखानी थाना पुलिस पहुंची. ट्रक कब्जे में ले चालक लिया । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई को भेज दिये है. उधर, घटना बाद से जय सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर ढीलाई से दुर्घटना हो रहीं हैं.
TAGGED:
NAINITAL TRUCK HIT BIKE RIDER
हल्द्वानी ट्रक बाइक को टक्कर
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन सड़क दुर्घटना
TRUCK COLLISION WITH BIKE
HALDWANI ROAD ACCIDENT