घनसाली में धर्मांतरण की बात नहीं मानती पुलिस

टिहरी में धर्मांतरण! घनसाली में गरीब-कमज़ोर वर्ग निशाने पर, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Conversion in Uttarakhand : पिछले दिनों टिहरी डैम के पास मस्जिद को लेकर हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद अस्थायी मस्जिद को शिफ्ट किया गया. अब घनसाली में हिन्दू संगठनों ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बात कही है.टिहरी में गरीब असहायों को लालच देकर धर्मांतरण किए जाने के आरोप हैं.

सौरभ सिंह
टिहरी गढ़वाल 21 अक्तूबर. देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में लव और लैंड जिहाद के मामलों के बाद अब एक अन्य समुदाय द्वारा धर्मान्तरण के मामले भी सामने आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि यह समुदाय गरीब असहाय लोगों को टारगेट कर रहा है और लालच देकर इनका धर्म परिवर्तन करने की कवायद कर रहा है. पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों में लोग इस तरह के आरोप लगाकर इस पर भी नाराज़गी जता रहे हैं कि शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते यह ‘धंधा’ खूब फल फूल रहा है. हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दे डाली है.

टिहरी का सीमान्त घनसाली क्षेत्र अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र है और घनसाली विधानसभा सीट भी रिज़र्व कोटे में है. पिछले कुछ सालों से घनसाली की 10 न्याय पंचायतों में ईसाइयत के साथ जुड़ी संस्थाएं एक्टिव मोड पर हैं और हर गांव में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए इनके सेंटर चलाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हुए कुछ वीडियो में मिशनरी धर्मान्तरण को बढ़ावा देते हुए दिख रही हैं, जिसके बाद अब हिन्दू संगठन सजग हो गए हैं.

क्या कह रहे हैं हिंदू संगठन?

घनसाली के हिन्दू संगठन और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते शासन प्रशासन द्वारा भी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एक कार्यकर्ता गोविंद प्रसाद बडोनी ने कहा कि ईसाई मिशनरी लगातार हावी हो रही है और गरीबों को पैसों का लालच देकर धर्मान्तरण किया जा रहा है. इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा. वहीं, एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता तेजराम सेमवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों से घनसाली में दलित समुदाय के लोगों के धर्म परिवर्तन का सिलसिला चल रहा है.

पुलिस ने कहा, समझदारी से लें काम

पुलिस इस बारे में खुद कोई जिम्मेदारी लेने के, इसकी पुष्टि की जिम्मेदारी भी जनता पर ही डाल रही है।इस पूरे मामले में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो फैलाए जाते हैं और लोगों को सजग रहना चाहिए. ​’किसी भी वीडियो की प्रामाणिकता को जांचे बगैर उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए. किसी तरह के धर्मान्तरण की शिकायत पुख्ता ढंग से सामने आएगी तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा.’

घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह बोले थे, मतांतरण का आरोप लगा छवि धूमिल करने की कोशिश


इसी साल फरवरी में इंटरनेट मीडिया पर घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह पर मतांतरण का आरोप लगाकर कुछ अराजक तत्वों ने पोस्ट डाल दी। मामले को लेकर विधायक शाह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

धर्ली विधायक शक्तिलाल शाह के पैतृक आवास और उनके भाई की ओर से संचालित संस्था के हुलानाखाल स्थित कार्यालय पर एक धर्म विशेष की तस्वीर टंगी होने पर विवाद गहरा गया है। इस मामले में विधायक शाह ने कहा कि उनके और उनके परिवार वालों की छवि खराब करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में वह जल्द ही साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेंगे।

मंगलवार को नई टिहरी भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि उनके पैतृक आवास और भाई की ओर से संचालित संस्था के कार्यालय में एक तस्वीर का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर मतांतरण को लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं। साजिशकर्ता इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कर रहे है जिससे वह आहत हैं। विधायक ने कहा कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी व जनता हित में हमेशा कार्य करते आए हैं। मतांतरण का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को साजिशकर्त्‍ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा।

विधायक के पैतृक आवास का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले विधायक शक्तिलाल शाह के हुलानाखाल स्थित पैतृक आवास और उनके भाई द्वारा संचालित गैर सरकारी संस्था के कार्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके पैतृक आवास में अन्य तस्वीरों के साथ एक विशेष धर्म की तस्वीर भी नजर आई। वीडियो के वायरल होने के बाद ही यह विवाद शुरु हुआ। इस वीडियो में तस्वीर साफ नजर आने के बाद कुछ भाजपा कार्यकर्त्‍ताओं ने भी इसे गलत बताया। हालांकि खुलकर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *