रोजगार: साईबर स्पेस में डिजिटल मार्केंटिंग से लेकर ब्लागिंग तक

 

डिजिटल मार्केंटिंग से लेकर ब्लॉगिंग तक साइबर स्पेस में हैं रोजगार के कई मौके, जानें एक्सपर्ट से
देश में कोरोना काल में अधिकांश चीजें ऑनलाइन मोड में चली गईं. शिक्षा से लेकर नौकरी तक ऑनलाइन माध्यम से होने लगा इसी दौर में बड़ी संख्या में युवाओं ने डिजिटल दुनिया को अपने रोजगार का साधन बनाया है. चाहे वो सोशल मीडिया पर बतौर क्रियेटर हो या ब्लागिंग या डिजिटल मार्केंटिंग के रूप में. आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग सहित डिजिटल स्पेस पर उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे.

नई दिल्ली11 जून. देश में कोरोना काल में अधिकांश चीजें ऑनलाइन मोड में चली गईं. शिक्षा से लेकर नौकरी तक ऑनलाइन माध्यम से होने लगा इसी दौर में बड़ी संख्या में युवाओं ने डिजिटल दुनिया को अपने रोजगार का साधन बनाया है. चाहे वो सोशल मीडिया पर बतौर क्रियेटर हो या ब्लागिंग या डिजिटल मार्केंटिंग के रूप में. आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग सहित डिजिटल स्पेस पर उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे.

डिजिटल स्पेस में कैरियर के मौकों के बारे में बता रहे हैं ओड़िशा के चंदन साहू जो न सिर्फ इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं बल्कि कई युवाओं को ब्लॉगिंग के विभिन्न आयाम सीखा भी रहे हैं.चंदन कहते हैं कि डिजिटल स्पेस में भी सफलता का वहीं मूलमंत्र है जो जीवन के किसी भी क्षेत्र में होती है. आपको जीरो से शुरूआत करनी होती है और निरंतर प्रयास जारी रखना होता है. लोग रातों रात पैसा कमाने की मानसिकता से डिजिटल स्पेस में न आएं बल्कि एक रणनीति बनाकर और अच्छे से रिसर्च करने के बाद आएं.

 

दुनिया भर के हिंदी ब्लॉगर्स की श्रेणी में अपना स्थान कायम कर चुके चंदन साहू के हिंदी ब्लॉग्स को पूरी दुनिया में पढा जाता है. चंदन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पुरस्कृत ब्लॉगर हैं, उनके ब्लॉग्स वर्तमान में चल रहे तकनीक के बदलते परिदृश्य पर आधारित होते हैं. यहीं नहीं, यूट्यूब की दुनिया में भी चंदन को देखने वाले लाखों लोग हैं और उनके यूट्यूब चैनल को लाखों लोगों ने सब्सक्राइब भी किया है. ओड़िसा से होने के कारण उड़िया तो उनकी मुख्य भाषा है ही, इसके अतिरिक्त वे हिंदी व अंग्रेजी की बखूबी समझ रखते हैं और कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की भी जानकारी रखते हैं. ब्लॉगिंग की दुनिया से अलग चंदन ने अपना डिजिटल व्यवसाय भी स्थापित है. डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में स्थापित उनके व्यवसाय से विश्व की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां ग्राहक के रूप में जुड़ी हैं.

चंदन बताते हैं, आज से 10 वर्ष पूर्व वर्ष 2011 में उन्होंने अपनी ब्लॉगिंग की यात्रा की शुरुआत की थी. एलियास हैकर्स विश्वविद्यालय के सहयोग से उन्होंने अपना पहला ब्लॉग लिखा था. यह वह समय था जब लोगों को SEO की मामूली जानकारी हुआ करती थी. लेकिन उस समय इन्होंने इसके निकट भविष्य एवं जरूरत का आंकलन कर लिया था. अपने गुरू इमरान उद्दीन के सहयोग से उन्होंने ऐसईओ की जानकारी हासिल की और इस क्षेत्र में निरंतर कार्य करना आरंभ किया.

वर्तमान में गूगल एडसेंस का प्रचलन बढ़ गया है लेकिन चंदन को वर्ष 2013 में ही गूगल एडसेंस द्वारा चेक भेजा गया था. चंदन बताते हैं उस समय मैं मास्टर्स कर रहा था, शिक्षा जारी थी और स्थिति वर्तमान समय जैसी नहीं थी, इसलिए यह उनके लिए सबसे सुखद समय और अविस्मरणीय समय था और यह ब्लॉगिंग की दुनिया में सफलता के क्षेत्र में पहला कदम था. लेकिन आज उनके 2014 में शुरू हुए ब्लॉग साइट HindiMe.net को अब तक दो सौ करोड़ से अधिक बार पढा गया है.

लेकिन चंदन इसका संपूर्ण श्रेय स्वयं को नहीं देते हुए अपने उन दोस्तों को देते हैं जिन्होंने शुरुआती समय में उनकी मदद की. उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों सबीना और सीएम शर्मा ने उन्हें आगे बढ़ने में निरंतर मदद किया. वर्ष 2016 वह समय था जब उनकी रचनात्मकता एवं समपर्ण का भुगतान उन्हें प्राप्त हुआ. गूगल क्वेश्चन द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में जहां 500 से अधिक ब्लॉगर्स ने भाग लिया था उसमें उनको सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुना गया एवं क्वेश्चन हब गोल्स अवार्ड से नवाजा गया. इसके तुरंत बाद उन्हें साक्षात्कार हेतु आमंत्रण प्राप्त होने लगे. इसके बाद हिंदी ब्लॉगिंग से जुड़े प्रश्नों का एक अंबार उनके सामने खड़ा हो गया जिसके निराकरण हेतु उन्होंने Hindi Jankari नामक चैनल से डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित वीडियो बनाना आरम्भ किया और लोगों तक जानकारी पहुंचाने लगे। आज इस चैनल के लाखों सब्सक्राइबर हैं.

वर्तमान में चंदन साहू महज के व्यक्ति नहीं हैं, वे ब्लॉग और व्लॉग (वीडियो ब्लॉग) की दुनिया मे एक अलग पहचान स्थापित कर चुके हैं. विश्व की परिपाटी पर हिंदी ब्लॉगिंग के श्रेष्ठतम, सम्मानित और मान्यता प्राप्त ब्लॉगर्स में एक चंदन साहू का सपना है कि वे देश के उस प्रत्येक युवा प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करें, उनकी शिक्षा दें जो डिजिटल मार्केटिंग और हिंदी के क्षेत्र में रुचि रखता हो. वे युवाओं को शिक्षा देने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखते हैं. पिछले डेढ़ वर्षों से निरंतर महामारी में सामाजिक कार्य कर रहे हैं, इसके पूर्व भी कई स्वयंसेवी संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों को उन्होंने अपना सहयोग दिया है. चंदन उन युवाओं को प्रोत्साहित करने में यकीन रखते हैं जो जो डिजिटल मार्केटिंग एवं ब्लॉगिंग तथा वलॉगिंग में अपना कैरियर चुनना चाहते हैं.

 

 

 

ब्स्क्श्

Blog कौन पढ़ता है?

Blog पर लिखे गए किसी भी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है जो गूगल मैं सेम उसी टॉपिक पर सर्च करता है। हम जब कोई ब्लॉग लिखते हैं तो उसको हम Social Media, Google Search Result पर ऐड करना पड़ता है और इससे जब कोई Google पर उसी टॉपिक के बारे में सर्च करेगा, अगर उसको उसी टॉपिक के बारे में कुछ जानना है तो फिर वह आपका जो Blog का साइट है उस पर जाएगा और अपना जो भी जानकारी चाहिए होगा उसको प्राप्त कर लेता है।

 

मान लो अगर आपका कोई health-related Blog है। और आप उसमें बहुत अच्छी तरह से हेल्थ टिप्स शेयर करते है। जैसे कि “Weight Lose कैसे करते हैं” “Weight Gain कैसे करते हैं” ऐसे ही बहुत सारे Health Related Tips शेयर करते हैं।

 

आपने उसके Regarding बहुत सारे पोस्ट लिखें। और उसको Google Search Engine में सबमिट कर दिया, Google कुछ दिन लगाता है उसको Index करने मे।

 

और जब वह Index हो जाती है तब अगर कोई उसी टॉपिक पर सर्च करता है कि वह “Weight Lose कैसे करनी है” “Weight Gain कैसे करनी है” इसके बाद जब आपका साइट Search Results पर जो होती है तो वह उसी Blog पर जाकर अपना जो जानकारी चाहिए था वह प्राप्त कर लेता है।

दोस्तों कभी भी यह मत सोचना कि Blog कौन पढ़ेगा।

अभी भी इस दुनिया में ऐसा बहुत लोग हैं कि प्रॉपर Knowledge उसको नहीं मिल रहा है अपने क्वेश्चन के Regarding। तो हो सकता है आप अपना एक Blog बनाकर उसका जो भी जानकारी है उसको दे सके।

 

कौन कौन Blogging कर सकते है?

गूगल ने Blog का इंटरफेस इस तरह से बनाया है कि इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। जैसे कोई इंसान डायरी में लिखता है वैसे ही कोई भी इस Blog पर लिख सकता है और अपना Blogging स्टार्ट कर सकता है। ब्लॉगिंग वह हर कोई कर सकता है जिसको लिखना बहुत ही पसंद है

 

और जो अपना Knowledge अपने Experience अपना Lifestyle दूसरों के साथ शेयर करना चाहता है पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहता है वह सभी लोग ही ब्लॉगिंग में आ सकता है। अगर आपको Technology के बारे में बहुत सारा Knowledge से तो आप उसको शेयर करने के लिए अपना एक Blog बनाकर उसमें Technology के बारे में टिप्स लिख सकते हैं।

 

Blogger किसे कहते हैं?

ब्लॉग क्या है और Blogging क्या है – ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है पूरी जानकारी

फ्रेंड्स जो भी Internet मे आपने Knowledge और Experience को लिखते हैं और पोस्ट Publish करता है उसे Blogger कहते। जो भी अपने खुद के Blog पर आइडिया या फिर लाइफ स्टाइल वगैरह शेयर करता है। यानी कि जो अपने बातों को दूसरों के पास पहुंचाता है उसे ही Blogger कहते हैं।

Blogger किसे कहते हैं इसके बारे में पूरा जानकारी चाहिए तो नीचे जरूर कॉमेंट करना मैं इसके बारे में भी अलग से पोस्ट Publish कर दूंगा। और उसमें पूरा डिटेल्स के साथ बताऊंगा कि Blogger क्या है, Blogger कैसे बनते हैं।

 

ज्यादातर Blog सिर्फ एक विषय के ऊपर निर्दिष्ट विवरण और ज्ञान देने के लिए बनाया जाता है।

 

Blog कितने प्रकार के होते हैं? How many types of blog?

गाइस अब हम जानेंगे कि ए Blog कितने प्रकार के होते हैं। सामग्री यानी कि कॉन्टेंट के आधार पर बहुत प्रकार के Blog होते हैं। जैसे कि हेल्थ ब्लॉग टेक्नोलॉजी ब्लॉग मेडिटेशन Blog शिक्षा संक्रांत Blog इत्यादि।

 

लेकिन आप क्या जानते हैं कि सामग्री यानी कांटेक्ट के प्रस्तुति की आधार पर भी Blog का प्रकार होता है। सामग्री प्रस्तुति के आधार पर Blog दो तरह के होते हैं। एक होता है पर्सनल ब्लॉग और दूसरा होता है प्रोफेशनल Blog।

 

Personal Blog: पर्सनल ब्लॉग में किसी एक विषय के ऊपर विचारों को एक आर्टिकल में लिखा जाता है। और उसको पाठकों के साथ शेयर करके उनके साथ बातों का आदान-प्रदान किया जाता है। इस टाइप के Blog ज्यादातर Celebrities या फिर फेमस लोग ही यूज करते हैं। वह लोग अपने लाइफ के Entertainment का किस्सा लोगों के साथ शेयर करता है। वह लोग यह काम के बाहर थोड़ा Entertainment के लिए करता है। जैसे कि अमिताभ बच्चन की Blog। जहां पर वह अपने लाइफ के बातों को शेयर करता है।

Professional Blog: दोस्तों प्रोफेशन लाल Blog ज्यादातर बिजनेसमैन या तो वह लोग यूज़ करते हैं जो कि ब्लॉगिंग करके कुछ पैसा कमाना चाहता है। जैसे कि हम। अभी के टाइम पर प्रोफेशनल Blogिंग ज्यादा ट्रेंडिंग है। क्योंकि हर कोई इंटरनेट पर Blog बनाकर इनकम करना चाहता है।

Blog की बिशेषता क्या क्या है?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Blog का विशेषता क्या क्या है। ब्लॉगिंग बहुत जल्दी ही लोकप्रियता के आधार में आ गया। 1999 और इसके बाद से ही Blogिंग का यूजर बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगा। और तब से ही Blog बहुत फेमस हो गया।

 

एक Blog कई प्रकार के हो सकते हैं। ज्यादातर लोग सिर्फ किसी एक टॉपिक के ऊपर विवरण देने के लिए बनाया जाता है।

Blog एके Text Based यानि की लेखभित्तिक साइट होता है।

लेकिन कुछ ऐसे भी Blog होते हैं जिनको सिर्फ Picture, Video, Movies, Games वगैरा के लिए बनाया जाता है।

अभी के टाइम पर आप एक क्लॉक पर कई टॉपिक पर विवरण दे सकते हैं।

 

ब्लॉग एक डायरी की तरह होता है। इसीलिए आप इसमें अपना खुद का डायरी लिख सकते हैं।

Blog के जरिये आप बोहोत अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

अगर आपका Life बोहोत ही Entertainment से भारी हुई है तो आप आपना Lifestyle को भी शेयर कर सकते है इस Blog पर।

Blog एक डिजिटल डायरी की तरह होता है जहां पर आप अपना Knowledge को पूरी दुनिया के सामने ला सकते हैं।

ब्लॉग लेखन क्या है? ब्लॉग राइटिंग क्या है

ब्लॉग क्या है और Blogging क्या है – ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है पूरी जानकारी

ब्लॉग का इतिहास और यह ब्लॉग आखिर है क्या इसके बारे में तो मैं बता दिया। लेकिन यह ब्लॉग लेखन क्या होता है यानी कि ब्लॉग राइटिंग क्या होता है इसके बारे में बात करेंगे।

 

दोस्तों जैसे कोई डायरी लिखता है वैसे ही अगर किसी भी चीज को Digital यानी कि Internet के प्लेटफार्म में लिखा जाए। जिसे पूरी दुनिया पर सकती है। जिसमें अपना Experience, Knowledge अपना Lifestyle और मन की बातें लिखकर उसको शेयर किया जाता है उसको ही ब्लॉग लिखन यानी कि ब्लॉग राइटिंग कहते हैं।

 

ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

दोस्तों मैं आपको कुछ उदाहरण के सहारे यह ब्लॉगिंग क्या होता है बताऊंगा। आप पहले किसी एक क्वेश्चन या फिर टॉपिक को चूस कर लीजिए। चलिए मान लीजिए कि आप को इंग्लिश कैसे सीखना है इसको जानना है। तो फिर आप क्या करेंगे।

 

ब्लॉग क्या है और Blogging क्या है – ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है पूरी जानकारी

आप इसको सीधा गूगल में सर्च करेंगे। सर्च करने के बाद इस तरह से जो भी वेबसाइट आता है जिन पर इसके बारे में कुछ टिप्स या फिर विवरण लिखा हुआ होता है इसको ही ब्लॉग कहते हैं।

 

ब्लॉग क्या है और Blogging क्या है – ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है पूरी जानकारी

 

 

 

छोटी शब्द में बताया जाए तो “ब्लॉग उसी को कहते हैं जहां पर हमको जानकारी मिलती है।“

 

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए? Blog Se Paisa Kaise Kamaya Jata Hai

ब्लॉग क्या है और Blogging क्या है – ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है पूरी जानकारी

दोस्तों आप बात करेंगे Blog से पैसा कैसे कमाया जाता है। Blog से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में बहुत लोग ही जानना चाहते हैं। दोस्तों Blog से सीधा पैसा नहीं कमाया जाता है। आप लोग जो ब्लॉग लिखते हैं उनको अगर कई जगह पर शेयर करते हैं गूगल Search Results में ऐड करते हैं।

 

इसके बाद जाकर जब आपकी वेबसाइट में लोग आते हैं आपके आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए। उन्हीं लोग के जरिए आपका इनकम जेनरेट होता है।

 

हां दोस्तों Blog पर सीधा लिख कर कोई पैसा नहीं कमाया जाता है। Blog पर जो लोग आते हैं उसको पढ़ने के लिए उसी से इनकम जनरेट होती है।

 

आप लोग Google Adsense का नाम तो सुना ही होगा। हम जब कोई नया ब्लॉग बनाते हैं तो उस पर अगर हम लोग Google Adsense का अप्रूवल ले लेते हैं तब जाकर हमारा इनकम का जरिया शुरू होता है। Google Adsense के अप्रूवल के बाद गूगल की जो ऐड है वह हम हमारे Blog में लगाते हैं।

अगर उस ब्लाक पर लोग आते हैं पढ़ने के लिए तब जब वह लोग उस Ads को देखते हैं और उस पर Click करते हैं तभी जाकर हमारा Income असली में होता है। दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे कि Blog के जरिए कैसे पैसा कमाया जा सकता है।

 

Blog के जरिए और भी पैसा कमाने के तरीके हे गूगल ऐडसेंस के बिना। जोकि है असलियत मार्केटिंग स्पॉन्सर पोस्ट इत्यादि।

 

Traffic किसे कहते है?

ब्लॉग लिखने पर जो कोई भी उसको पढ़ने के लिए आते हैं उन्हीं लोगों को ही ट्राफिक कहते हैं। यह ट्राफिक कहीं से भी आ सकती है। आपका ब्लॉग में कहां से ट्राफिक आएगा यह Depend करता है आपकी Blog का लैंग्वेज के ऊपर। अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो आपका ज्यादातर जो लोग आएंगे पढ़ने के लिए वह हमारे देश यानी कि भारत से ही होंगे।

 

और अगर आप कुछ ऐसा टॉपिक के बारे में लिखते हैं वह भी English Language में तो इसको पूरी दुनिया ही पड़ सकती है। क्योंकि हम लोग जानते हैं की इंग्लिश एक ऐसी लैंग्वेज है जो कि सभी को थोड़ा बहुत समझ में आता है।

 

Blogging Platform क्या है?

दोस्तों इंटरनेट के जिस किसी Website या तो Application में Blog तैयार किया जाता है उसको ही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कहता है। जिस प्लेटफार्म से आप खुद का एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं उसको ही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता। दोस्तों अभी के समय में गूगल का Blogger और वर्डप्रेस ब्लॉगिंग के लिए सबसे फेमस और सबसे आसान तरीका है।

 

फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाये?

दोस्तों आप अगर इस ब्लॉगिंग के फील्ड में नए है तो फिर आप गूगल के द्वारा दिए गए Blogger प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं। Blogger पर आप अपने खुद का एक Blog शुरू कर सकते हैं बिना पैसे खर्च किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *