डेटिंग साइट पर शिकार: नहीं हो पाई प्रेमी युगल की शादी, लड़की घर वापस
Aligarh: प्रेमी युगल की नहीं हुई शादी, BJP पूर्व मेयर ने लगाया लव जिहाद का आरोप
ऑनलाइन डेटिंग साइट पर मिले दो अलग-अलग धर्मों के प्रेमी युगल शादी करने कोर्ट पहुंचे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। मामले की भनक लगते ही भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची। यहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा हिंदू युवती को धोखे में रख उसके साथ लव जिहाद का आरोप लगाया।
अलीगढ़़12अप्रैल।जिले में अलग-अलग धर्मों के प्रेमी युगल ऑनलाइन डेटिंग साइट पर एक-दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खाते हुए दिल लगा बैठे। हालांकि इस प्रेमी युगल को प्रेम विवाह रचाने में उस वक्त सफलता हाथ नहीं लगी, जब भाजपा की पूर्व मेयर को मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा हिंदू समुदाय की युवती से कोर्ट मैरिज करने की भनक लगी। भनक लगते ही पूर्व मेयर भाजपाइयों के साथ दीवानी में पहुंची और मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा हिंदू युवती को धोखे में रख उसके साथ लव जिहाद का आरोप लगाया। उधर, युवक जबरदस्ती हिंदू युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। यहां अलग-अलग धर्मों के दोनों परिवार उपस्थिति में युवती को समझाने के बाद वह प्रेमी को थाने छोड़ घर चली गई। उधर, पुलिस ने युवक को शांति भंग में पाबंद कर दिया।
थाने में दोनों परिवारों के बीच चला हाई वोल्टेज ड्रामा
जानकारी के अनुसार जनपद अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइन में ऑनलाइन साइट के जरिए मिले प्रेमी युगल सहित उनके परिजनों के थाने पहुंचने पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला हैं। घंटों थाने में शादी करने की जिद पर अड़े दोनों प्रेमी युगल समेत दोनेां परिवार के लोग के बीच भी बहस जारी रही। उधर, अलग-अलग धर्मों के प्रेमी युगल के शादी करने की बात पता चलते ही भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची। बता दें, कि ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिये मिले अलग-अलग धर्मों के प्रेमी युगल जोड़े ने एक दूसरे के साथ प्रेम विवाह करने की भरसक कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।
ये था पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली के नागलोई निहाल विहार निवासी एक युवती ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिये यूपी के एटा जिला निवासी एक युवक से मिली थी। बताया जाता है कि एटा जिला निवासी युवक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है और दिल्ली में ही नौकरी करता है। ऑनलाइन डेटिंग साइट पर मिलने के बाद देखते ही देखते दोनों के बीच बातचीत का दौर बढ़ता चला गया। उधर, हिंदू समुदाय की युवती का मुस्लिम समुदाय के युवक साथ चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक परिवार वालों को लगी तो वह शादी को तैयार नहीं हुए। उन्होंने साफ तौर पर मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ अपनी बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया। परिजनों के इनकार के बाद युवती अपने परिजनों से अलग युवक के साथ अलीगढ़ के नंगला पटवारी स्थित राबिया मस्जिद के पास रहने लगी। इस दौरान युवती अपने परिजनों से बगावत कर मुस्लिम समुदाय के लड़के के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए दीवानी पहुंची।
पूर्व मेयर ने लगाया लव जिहाद का आरोप
इस बात की भनक लगते ही भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती व अन्य भाजपाई नेताओं को लग गई। जिसके बाद पूर्व मेयर दीवानी पहुंची और कोर्ट मैरिज कर रहे युवक व युवती को पकड़ लिया। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय का युवक जबरन युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गया। देखते देखते दीवानी परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय का युवक हिंदू समुदाय की मासूम युवती को जबरन बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शादी करना चाहता है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने में बैठा लिया। उधर, कोतवाली सिविल लाइन इंस्पेक्टर प्रवेश राणा का कहना है कि सूचना पर थाने पहुंचे युवती के परिजनों ने युवती को समझाया जिसके बाद वह मान गई और अपने परिवार के साथ चली गई। वहीं, युवक को शांतिभंग में पाबंद किया गया है।
च्त्र्ररेंरेंेंंेंेंंंेंंेंेंेंंेंेेंेंेंंेंेंंंेंंेंेंेंंें