दून 20 मई , 22867 सक्रिय कोरोना केस,8295सैम्पल

देहरादून 19 मई । कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बढाकर सैम्पलिंग कायों में तेजी लाने को कहा तथा निर्देश दिए कि जिन गावों में सक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं। ऐसे गांवों के समीप के गावों में सैम्पलिंग तथा सर्विलांस कार्यों में तेजी लाई जाए, जिससे संक्रमण को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके। शिकायत प्राप्त हो रही है कई संगठनों द्वारा स्वयं से दवाईयां वितरण की जा रही हैं इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए यदि कोई संगठन किसी क्षेत्र में दवाईयां बांटता है तो पहले इसकी अनुमति मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें ताकि प्रशासन के पास सूचना रहे की किन क्षेत्रों में कौन सी दवाईयां बाटी गयी हैं। यदि कोई व्यक्ति/संगठन बिना अनुमति प्राप्त किए दवाईयां बांटते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि समस्त ड्रग इंस्पैक्टरों को निर्देशित किया जाए कि यदि कोई मेडिकल स्टोर किसी व्यक्ति को बिना चिकित्सक के परामर्श/पर्चे के बगैर जुखाम, सर्दी, खांसी, बुखार की दवाई देते हैं तो सम्बन्धित व्यक्ति का नाम, पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अंकित करें तथा प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें, यदि कोई मेडिकल स्टोर सूचना नही देता है तो कार्यवाही होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आशा कार्यकर्त्रियों को आक्सीमीटर, थर्मामीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हो रही हैं किसी-किसी स्थान पर सैम्पल प्राप्त करते समय लैब्स सैम्पल देने वाले व्यक्तियों को होमआयशोलेशन किट उपलब्ध नही करा रहे है। समस्त लैब्स को निर्देशित किया जाए कि सैम्पल प्राप्त करते समय सम्बन्धित व्यक्ति को अनिवार्यरूप से होम आयशोलेशन किट उपलब्ध करा दी जाए तथा ऐसा ना करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाए।
उन्होंने विभिन्न चिकित्सालयों हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सालयों में सिटी स्कैन, उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की रेट लिस्ट रिसैम्पसन पर चस्पा करवाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को डेथ आॅडिट कराते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढाने तथा कन्टेंमेंट जोन प्रभावी सर्विलांस कार्य सम्पादित किए जाए तथा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, ग्राम पंचायतों में निरन्तर सेनिटाइजेशन करवाने के साथ ही शमशानघाट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भी नियमित सेनिटाइजेशन करवाया जाए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित केहरी गांव ठाकुरपुर रोड, तहसील विकासनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित मौजा डूमेट तथा तहसील त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत गा्रम मैन्द्रथ खेड़ा सिटी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के बाद क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बैठक में अवगत कराया गया कि चकराता के बिन्दार गांव, कौना गांव,त्यूणी में मैन्दरथ,चात्रा,हनोल,विकासनगर में लांघरा, एटनबाग, सहसपुर में हरिपुर,पालवा, डोईवाला में कोठारी मौहल्ला जौलीग्रान्ट, बड़ोवाला, भानियावाला, छिद्दरवाला तथा ऋषिकेश में रायवाला, खदरी में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें चकराता में 317 से 08 पाॅजिटिव, त्यूणी में 157 में 08 पाॅजिटिव, विकासनगर में 150 में 18 पाजिटिव, सहसपुर में 59 में से 14 पाजिटिव, डोईवाला में 211 में से 02 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए।
जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 874 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 103049 हो गयी है, जिनमें कुल 76909 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 22867 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 8295 सैम्पल भेजे गए। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने 67600 व्यक्तियों का सर्विलांस किया जिनमें 96 व्यक्तियों संक्रमण के लक्षण पाए गए, चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। जनपद में अस्पतालों को 1920 एवं आम नागरिकों 165 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 370 एवं एसडीआरएफ द्वारा 142 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 374 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 20 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 04 काॅल वृद्धजन, अन्य की 16 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 05 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 205 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

मंत्री जोशी ने दिये टीकाकरण और लाकडाऊन में आपूर्ति के निर्देश

में कोविड प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून गणेश जोशी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम तथा लोगों के उपचार, टीकाकरण और लाॅकडाउन में लोगों को जरूरी वस्तुओं की आसानी से उपलब्धता के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशा दिए।
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढते प्रकोप के चलते राजकीय चिकित्सालय कालसी, त्यूनी और ऋषिकेश में तत्काल बैड, आक्सीजन बैड, आईसीयू और अन्य चिकित्सा सुविधाएं बढाने के निर्देश दिए। साथ ही ऋषिकेश में भी केन्द्रीय मंत्री /सांसद की दी धनराशि से तत्काल चिकित्सा सुविधाओं को बढाने के निेर्दश दिए। इसके अतिरिक्त साहिया व चकराता के राजकीय अस्पतालों में भी सामान्य बिमारी के पैशेन्टस के इलाज हेतु सुविधाएं बढाने को कहा।
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर टैस्टिंग करवाने हेतु लगातार टीमें भेजने और टैस्टिंग की गति बढाने को कहा ।साथ ही आयुष चिकित्सकों के ड्यूटी के समय को बढाने, उनकी निर्धारित समय पर प्राॅपर तैनाती और उनको 02 शिफ्ट में कार्य करवाने को निर्देशित किया। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति बढाने को 1-2 दिन पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचना प्रसारित करने, टीकाकरण हेतु बेहतर सहयोग के लिए स्थानीय विधायक व जन प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए ऐसे स्थान पर टैस्टिंग करवाने के निेर्दश दिए जहां अधिकतर लोग आसानी से आ सके और स्थान भी खुला हो। साथ ही कहा कि पहले उन क्षेत्रों मे ंसैम्पलिंग की जाए जहां कोविड संक्रमित होने की सूचना मिल रही है। मंत्री ने कोविड किट में आॅक्सीमीटर भी वितरित करने को कहा। यदि लाॅकडाउन आगे बढता है तो गांव में राशन वितरित करने को बेहतर मैकेनिज्म बनाएं तथा राशन इतनी वितरित करें ताकि परिवार के सदस्यों के अनुरूप राशन कम-से-कम 10-12 दिन चल जाएं और उसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, जरूरी चीजें अवश्य हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *