दून में करोड़ों की संपत्ति कब्जाने के षड्यंत्र में यूपी के एसडीएम राशिद अली पर मुकदमा

संभल के परगनाधिकारी समेत पांच लोगों पर उत्तराखंड में मुकदमा, धोखाधड़ी से संपत्ति कब्जाने का आरोप
देहरादून 23 फरवरी।डालनवाला कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के संभल के उपजिलाधिकारी राशिद अली खान समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। परगनाधिकारी राशिद अली पर देहरादून में तहसीलदार रहते हुए राजधानी की सबसे शानदार कालोनी डालनवाला के सर्कुलर रोड स्थित एक करोड़ों रुपए की संपत्ति को कब्जाने की नीयत से खुर्द-बुर्द करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है। डालनवाला कोतवाली निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शरत सिंधवानी पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंधवानी निवासी सर्कुलर रोड ने लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बनने के बाद उनके (शरत ) के पूर्वजों ने वर्ष 1956 में देहरादून शहर में घर खरीद कर मालिक से रजिस्ट्री करवाई थी लेकिन दाखिल-खारिज नहीं कराया।

प्रापर्टी पर उन्होंने शुरुआत से हाउस टैक्स दिया। इस संपत्ति और भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए पूर्व में देहरादून में तैनात तत्कालीन तहसीलदार (केंद्रीय) राशिद अली खान (अब उत्तर प्रदेश के संभल के परगनाधिकारी) से मुलाकात की थी। लेकिन उन्होंने तब इसे दर्ज करने से मना कर दिया था । उत्तराखंड बनते ही भू-माफिया सक्रिय हो गए। आरोप लगाया कि वर्ष 2000 से 2004 में राशिद अली खान ने कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी राजस्व से जुड़े दस्तावेज तैयार कर लिये । साथ ही एक संभल निवासी जरीना बेगम के नाम पर बिकी हुई संपत्ति की वारिस बनाने की साजिश रची गई और कागजों के सहारे संपत्ति को बिल्डर को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।

इस संबंध में उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल श्रीमती मारग्रेट अल्वा से शिकायत कर सीबीआई जांच की मांग की थी। यह शिकायत एसआईटी भूमि कार्यालय में भी दी गई, लेकिन पुलिस ने इसे सिविल केस बताकर कार्रवाई नहीं की। आरोपित पक्ष ने उन्हें मकान खाली कराने तक की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जरीना बेगम (पत्नी जमील खां निवासी मोहल्ला अमानखेल सरायतरीन संभल, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश), परगनाधिकारी राशिद अली, सुधीर अत्री, गौरव कुमार और उदय नारायण तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इसकी शिकायत कुछ दिनों पहले पीड़ित पक्ष ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से की थी, जिस पर प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है ।

शरत सिंधवानी ने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से की थी शिकायत

पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष ने लिखा है कि उनका परिवार भू माफिया से पीड़ित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *